कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में फैले महामारी कोविड-19 से बचने के लिए भारत सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। हालांकि, लॉकडाउन जैसे प्रयासों के बाद भी देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते हुए देखें जा रहे हैं। जिसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली शीर्ष के तीन कोरोना शहरों की लिस्ट में पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 इलाकों को पूरी तरह से सील करने के बाद अब उनका सैनिटाइजेशन करना शुरू कर दिया है। जिसमें सबसे पहले दिल्ली एनसीआर से नोएडा के सेक्टर्स को सैनिटाइज किया जा रहा है।