टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट (Toothpaste Pregnancy Test)
टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट को ट्राय करने के लिए एक सफेद प्लास्टिक का कप लें। इसमें सफेद टूथपेस्ट डालें। इसके बाद सीधे ही यूरिन को कप में पास करें। ऐसा करने के बाद महिला को 10 मिनट का इंतजार करना होगा। यदि महिला प्रेग्नेंट हैं तो टूथपेस्ट का रंग नीला हो जाएगा। इसके अलावा यह फोम जैसा भी हो सकता है। यदि महिला प्रेग्नेंट नही हैं तो इसके रंग और आकार में कोई बदलाव नहीं आएगा। सॉल्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट (Salt pregnancy test) की तरह ही इस टेस्ट के लिए भी दवा किया जाता है कि प्रेग्नेंसी हॉर्मोन एचसीजी (hCG) के संपर्क में आने से टूथपेस्ट का रंग बदल जाता है। इस टेस्ट की सत्यता का भी कोई प्रूफ नहीं है।
और पढ़ें: पीरियड डिले मेडिकेशन (Period delay medication) क्या प्रेग्नेंसी पर डाल सकती हैं असर, जानिए यहां
शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Sugar Pregnancy Test)
सॉल्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट (Salt pregnancy test) की तरह ही शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया जाता है। इसके लिए एक प्लास्टिक का कप लें। इसमें सफेद ग्रेनयुलेटेड शुगर डालें। सुबह महिला को इसमें ही सीधे ही यूरिन पास करना होगा। इसके बाद कप को 10 मिनट के लिए छोड़ दें। यदि महिला प्रेग्नेंट है, तो घुलने के बजाय इक्कट्ठा हो जाएगी। वहीं, प्रेग्नेंट ना होने की सूरत में शुगर यूरिन में घुल जाएगी। ऐसा दावा किया जाता है कि एचसीजी (hCG) हॉर्मोन शुगर को घुलने नहीं देता। यह टेस्ट को भी डॉक्टर सही नहीं मानते।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी प्लानिंग के चांसेज में करते हैं इजाफा, ये फर्टिलिटी बढ़ाने वाले फूड
प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए वाइन (Wine Pregnancy Test)
कुछ लोग वाइन से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट करते हैं। इसके लिए आधा कप वाइन और आधा कप यूरिन लेने की सलाह दी जाती हैं। दोनों को एक कप में मिला लें। इसके बाद कप को 10 मिनट तक के लिए रख दें। ऐसा दावा किया जाता है कि एचसीजी (hCG) के वाइन के संपर्क में आने से इसका रंग बदल जाता है। यदि महिला प्रेग्नेंट नहीं है तो इसके रंग में परिवर्तन नहीं आएगा।
भले ही लोग इन प्रेग्नेंसी टेस्ट्स को सही मानते हों, लेकिन साइंटिफिक रिसर्च ऐसे किसी भी टेस्ट को सपोर्ट नहीं करती खासतौर पर जब फास्ट रिजल्ट देने वाले अधिक विश्वसनीय टेस्ट उपलब्ध हैं। कई सारी प्रेग्नेंसी किट सस्ते दामों में ऑनलाइन उपलब्ध होती हैं वहीं कुछ क्लीनिक और हॉस्पिटल्स में फ्री होम प्रेग्नेंसी किट उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए प्रेग्नेंसी को कंफर्म करने के लिए उचित वैरिफ्राय किट का सहारा लें।