वैसे तो यूरिन में कुछ मात्रा में यूरिक एसिड होता है, जो कि अम्लीय होता है। यह 4.6 से 8.0 यानी कि 7 से कम पीएच का होता है। इसका मतलब यह है कि यूरिन में यूरिक एसिड के कारण भी प्रतिक्रिया होगी। अगर आपको टूथपेस्ट का रंग बदला हुआ दिखाई दे रहा है या फिर टूथपेस्ट में कुछ परिवर्तन है, तो यह यूरिक एसिड से जुड़ा हुआ भी हो सकता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी टेस्ट किट (pregnancy test kit) से मिले नतीजे कितने सही या गलत?
तो क्या टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट (Toothpaste Pregnancy Test) सही होता है?
अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट को या फिर इस गर्भावस्था परीक्षण को सही माना जा सकता है या फिर नहीं, तो इसका एक ही जवाब है कि गर्भावस्था की जांच के लिए यह टेस्ट करना सही नहीं है क्योंकि इससे आपको सही परिणाम मिलें, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। अगर आपको प्रेग्नेंसी को लेकर मन में शंका है, तो बेहतर होगा कि आप प्रेग्नेंसी किट की मदद लें।
अब जब आपको पता चल गया है कि टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट पूरी तरीके से सही रिजल्ट नहीं देता है, तो यह आपको करना चाहिए या नहीं? इस बारे में आप को यही सलाह दी जा सकती है कि अगर आप मस्ती के लिए या बस यूं ही यह टेस्ट करना चाहते हैं, तो यकीनन इसे घर में कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यूरिन में पर्याप्त मात्रा में एचसीजी हॉर्मोन होने पर ही रिजल्ट सही आता है। वह चाहे प्रेग्नेंसी किट हो या कुछ अन्य। वैसे आपको सटीक रिजल्ट जाने के लिए पीरियड मिस होने का इंतजार करना होगा क्योंकि कई बार यूरिन में पर्याप्त मात्रा में एचसीजी ना होने के कारण या जल्दबाजी में प्रेग्नेंसी टेस्ट करने पर रिजल्ट सही नहीं आता है।
और पढ़ें: घरेलू प्रेग्नेंसी टेस्ट : इन तरीकों से घर पर ही पता कर सकते हैं अपना प्रेग्नेंसी स्टेटस?
टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट के दौरान अगर यूरिन में टूथपेस्ट मिक्स करने के बाद कोई भी एक्शन नहीं होता है, तो इसका मतलब समझा जाता है कि यह टेस्ट नेगेटिव है। अगर टेस्ट के बाद झाग बनने लगता है या फिर रंग बदल कर हल्का नीला हो जाता है, तो ऐसे टेस्ट को पॉजिटिव समझा जाता है। वैसे तो इस टेस्ट को सही नहीं माना जाता है लेकिन अगर आपको ऐसा कुछ दिखाई देता है, तो बेहतर होगा कि आप अपने डॉक्टर से जांच कराएं। अगर आप प्रेग्नेंसी का सही रिजल्ट पाना चाहते हैं,तो आपको फर्टिलाइजेशन की प्रोसेस के करीब 19 से 20 दिन बाद ही टेस्ट कना चाहिए।अगर आप टेस्ट पहले करते हैं तो आपको सही रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
और पढ़ें: क्यों प्रेग्नेंसी के दौरान जरूरी होता है कोरिओनिक विलस सैंपलिंग टेस्ट (Chorionic Villus Sampling Test)
अगर आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करने जा रही हैं, तो आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि जिन लोगों को थायरॉइड की समस्या होती है, उन लोगों में प्रेग्नेंसी का रिजल्ट कुछ दिनों बाद भी आ सकता है। ऐसा हॉर्मोन में बदलाव के कारण होता है। जिन लोगों को हॉर्मोन संबंधित समस्या होती है, उन लोगों में कई बार पीरियड के मिस होने के कुछ समय बाद ही प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी मिलती है।
इस आर्टिकल में हमने आपको टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट (Toothpaste Pregnancy Test) से संबंधित अहम जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको हार्ट की बीमारियों के संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हैलो हेल्थ की वेबसाइट में आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी।