backup og meta

प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड का सेवन है जरूरी, अगर आपको है जानकारी तो खेलें क्विज

प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड का सेवन है जरूरी, अगर आपको है जानकारी तो खेलें क्विज

प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड क्विज (Folic acid quiz in pregnancy) खेलकर आपको कई बातों के बारे में जानकारी मिलेगी।  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को शरीर में किसी भी मिनिरल्स या विटामिन की कमी न हो, इसलिए सप्लीमेंट दिए जाते हैं। डॉक्टर महिलाओं को सजेस्ट करते हैं कि अगर वो कंसीव करने का सोच रही है तो एक बार अपनी जांच कराएं ताकि शरीर में किसी प्रकार की कमी हो तो उसका समय रहते उपचार कर लिया जाए। प्रेग्नेंसी के पहले महिलाओं को कुछ दवाओं का सेवन करने की सलाह दी जा सकती है। उनमे से एक है फोलिक एसिड। गर्भावस्था में फोलिक एसिड का सेवन मां और बच्चे दोनों के लिए लाभकारी होता है। अगर इस दवा का सेवन महिलाएं नहीं करती हैं तो बच्चे के लिए खतरा पैदा हो सकता है। अगर आपको इस बारे में जानकारी है तो प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड क्विज (Folic acid quiz in pregnancy) से संबंधित क्विज खेलें और अपनी जानकारी बढ़ाएं।

क्विज में कुल 10 प्रश्न हैं। अगर आपको 50 से कम अंक मिलते हैं तो इसका मतलब है कि अभी आपको फोलिक एसिड के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है। अगर आपको 50 से ज्यादा अंक मिलते हैं तो इसका मतलब है कि आपको इस विषय में कुछ हद तक जानकारी है। पूरे अंक प्राप्त करने का मतलब है कि आप फोलिक एसिड के बारे में अधिक जानकारी रखते हैं। लिजिए क्विज में हिस्सा और चेक करिए अपना नॉलेज।

और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान कितना होना चाहिए नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल?

[embed-health-tool-due-date]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Folic Acid and Pregnancy/https://kidshealth.org/en/parents/preg-folic-acid.html/Accessed on 28/10/2020

Is 12 weeks too late to take folic acid?/https://www.tommys.org/pregnancy-information/im-pregnant/midwives-answer/12-weeks-too-late-take-folic-acid/Accessed on 28/10/2020

Folic Acid and Pregnancy: How Much Do You Need?/womenshealth.gov/publications/our-publications/fact-sheet/folic-acid.html Accessed on 28/10/2020

Folic Acid/https://www.cdc.gov/ncbddd/folicacid/features/folic-acid.html/Accessed on 28/10/2020

Folic Acid and Pregnancy/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3218540/ Accessed on 28/10/2020

 

 

Current Version

23/09/2021

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

क्या फिंगरिंग से आप गर्भवती हो सकती हैं? जानिए फिंगरिंग और प्रेग्नेंसी में संबंध

प्रेग्नेंसी में बुखार में क्यों आता है? कहीं ये खतरनाक तो नहीं? जानें विस्तार से


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/09/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement