दाढ़ी (Beard) आने की सही उम्र हर व्यक्ति के मामले में भिन्न हो सकती है। कुछ युवाओं के चेहरे पर जल्दी दाड़ी आने लगती है तो कुछ को लंबा इंतजार करना पड़ता है। चेहरे पर दाढ़ी के उगने के पीछे हार्मोन जिम्मेदार होते हैं। वहीं बदलते दौर में दाढ़ी (Beard)और मूंछों के स्टाइल स्टेटमेंट बन गई है। आज ज्यादा जवान लड़कों और पुरुषों के चेहरे पर दाढ़ी दिखती है। लेकिन, किसी पुरुष के चेहरे पर दाढ़ी जितनी देखने में आकर्षक लगती है, उतना ही मुश्किल उसे उगाना और उसकी केयर करना होता है।
दाढ़ी ॉउगाने का तेल पुरुषों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। दाढ़ी उगाने का तेल आपकी दाढ़ी को पोषण देता है। साथ ही यह आपकी दाढ़ी को हेल्दी रखता है। दाढ़ी (Beard) उगाने का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। हालांकि, दाढ़ी उगाने के लिए जरूरी नहीं कि किसी विशिष्ट तेल का चुनाव किया जाए। इस दाढ़ी क्विज को खेलें और जानें कि आप किस तरह से अपने दाढ़ी को और ज्यादा आकर्षक और घना बना सकते हैं। साथ ही दाढ़ी बढ़ाने के फायदों के बारे में भी जान कर आप हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि आपको भी दाढ़ी (Beard)बढ़ाना है।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता। ये भी पढ़े-