4.बड़ी बीयर्ड स्टाइल के साथ बिखरे बाल
इस स्टाइल के लिए बालों के दोनों किनारों को ट्रिम करना होगा। जबकि, सिर के बीच के बालों को लंबा रखना होगा। इसके साथ ही लॉन्ग बीयर्ड स्टाइल कैरी करें। जिनके दाढ़ी के बाल घने हैं, उन पुरुषों पर यह स्टाइल काफी आकर्षक लगेगा।
5.लॉन्ग अनकेम्प्ट बियर्ड स्टाइल
अगर आपके गाल अंदर की तरफ धंसे हुए हैं और चेहरा चपटा लगता है, तो लॉन्ग अनकेम्प्ट बियर्ड स्टाइल आप कैरी कर सकते हैं। इसके लिए बालों को सेट करवाना होता है और दाढ़ी के बालों को थोड़ा लंबा रखना होता है। हालांकि, हर दिन आपको दाढ़ी के बालों को सेट भी करते रहना होगा ताकि, दाढ़ी के बाल बड़े या छोटे न दिखाई दें।
6.ग्रूम्ड हेयर कट के साथ लंबी मूछें
अगर आपको लंबी मूछें रखने का क्रेज है, तो ग्रूम्ड हेयर कट के साथ लंबी मूछें रख सकते हैं। इसमें बालों को छोटा कटवाना होता है और दाढ़ी ट्रिम करवानी होगी लेकिन, मूछों के बालों को लंबा रखना होगा। यह स्टाइल लंबे कद वाले पुरुषों और पुष्ट बॉडी वाले पुरुषों पर ज्यादा पसंद की जाती है।
छोटे बालों के बियर्ड स्टाइल अपनाने से पहले इन बातों को भी जान लें
आमतौर पर यौवनावस्था शुरू होने के दौरान ही पुरुषों में दाढ़ी के बाल और मूंछें आना शुरू हो जाते हैं। ये पुरुषों में यौवनावस्था आने के कुछ बदलाव भी होते हैं जो कि आमतौर पर, लड़कों के 15 से 16 साल की उम्र के बीच होते हैं। जब लड़के अपनी यौवनावस्था में प्रेवश करते हैं, तो उनमें मेल हॉर्मोन कहे जाने वाला टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ने लगता है। टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ने से लड़कों के चेहरे पर फेशियल हेयर यानि मूंछों और दाढ़ी के बाल मोटे होने और डार्क होने के साथ-साथ लंबाई में भी बढ़ने लगते हैं। हालांकि, हर पुरुषों में इसकी प्रक्रिया और लेवल अलग-अलग हो सकती है। यह काफी हद तक लाइफस्टाइल और पारिवारिक जीन्स पर भी निर्भर करता है। जिसकी वजह से सभी पुरुषों की दाढ़ी के बालों को विकास और प्रकार अलग-अलग होता है।
दूसरी तरफ, छोटे बालों के बियर्ड स्टाइल के बढ़ने की गति टेस्टोस्टेरोन के ही बायप्रोडक्ट डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन की मात्रा से निर्धारित होती है। डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन हेयर फॉलिकल की ऑइल ग्लैंड में एक एंजाइम के द्वारा सक्रिया होता है, जो कि आपके दाढ़ी के बाल बढ़ने की गति को संयमित करता है।
और पढ़ें : हर पुरुष के लिए परफेक्ट हैं ये 8 बीयर्ड स्टाइल, जरूर फॉलो करें