अक्सर डॉक्टर टेस्ट के परिणामों की प्रतीक्षा करते हुए एंटीबायोटिक्स लिखेंगे। चोट यह बता सकती है कि संक्रमण जीवाणु, वायरल या कवक है, और कौन सी दवा सबसे प्रभावी होगी। रिजल्ट आने के बाद डॉक्टर ट्रीटमेंट को बदल सकते हैं या कुछ अन्य दवाओं को इसमें एड कर सकते हैं।
कुछ मामलों में डॉक्टर किसी सूजी हुई लिम्फ नोड की बायोप्सी कर सकते हैं ताकि किसी दूसरी कंडिशन का पता लगाया जा सके। ब्लड टेस्ट निदान में मदद करते हैं खासकर तब इंफेक्शन का कारण स्पष्ट ना हो।
और पढ़ें: Hard Lump Under The Skin: त्वचा के नीचे कठोर गांठ की समस्या है? जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
इलाज (Lymphangitis treatment)
यह इंफेक्शन तेजी से फैलता है इसलिए डॉक्टर्स अग्रेसिव ट्रीटमेंट की सिफारिश करते हैं। ज्यादातर मामलों में, एक व्यक्ति को जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए एंटीबायोटिक दवाओं की आवश्यकता होगी। अंतःशिरा (IV) एंटीबायोटिक्स दवा को तेजी से डिलिवर कर सकते हैं, इसलिए व्यक्ति अस्पताल में या डॉक्टर के कार्यालय में IV एंटीबायोटिक्स दी जा सकती हैं। यदि संक्रमण फंगल या वायरल है, तो डॉक्टर एंटीफंगल या एंटीवायरल दवाएं लिखेंगे।
यदि दवा का पहला राउंड संक्रमण को नहीं मारता है, तो एक व्यक्ति को दवा के दूसरे राउंड की आवश्यकता हो सकती है। शायद ही कभी, किसी व्यक्ति को संक्रमित टिशूज को हटाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है। लिम्फांजाइटिस (Lymphangitis) के कारण काफी दर्द हो सकता है। दर्द को कम करने के लिए व्यक्ति निम्न उपाय अपना सकता है।
रिकवरी (Recovery)
लिम्फांजाइटिस से रिकवरी में कुछ दिन, हफ्ते और महीनों का भी समय लग सकता है। रिकवरी की स्पीड इस बात पर निर्भर करती है कि इंफेक्शन कितना गंभीर है और एक स्वस्थ व्यक्ति इंफेक्शन से पहले कैसा था। वीक इम्यून सिस्टम वाले व्यक्ति, नवजात शिशु और बुजुर्ग व्यक्ति के लिए रिकवर होने में अधिक समय लगता है।
उपचार के साथ, संक्रमण फैलना बंद हो सकता है। यह आंकलन करने के लिए कि क्या उपचार काम कर रहा है, एक डॉक्टर मार्कर के साथ लाल धारियों की रूपरेखा तैयार कर सकता है या यह देखने के लिए तस्वीरें ले सकता है कि क्या वे ट्रीटमेंट को सपोर्ट कर रहे हैं या उपचार के बाद भी इनका फैलना जारी है। यदि अधिक धारियां दिखाई देती हैं, घावों की स्थिति बिगड़ने लगती है, या किसी व्यक्ति में अतिरिक्त लक्षण विकसित होते हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि उपचार काम नहीं कर रहा है।
कुछ लिम्फांजाइटिस (Lymphangitis) संक्रमण त्वचा, मांसपेशियों या अन्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाते हैं। इन जटिलताओं से उबरने में समय लग सकता है। क्षतिग्रस्त ऊतक को हटाने के लिए सर्जरी कराने वाले व्यक्ति को ठीक होने के लिए फिजिकल थेरिपी की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में, लिम्फांजाइटिस संक्रमण ठीक होने के तुरंत बाद लोग अपने सामान्य जीवन में लौट सकते हैं।
फिर से भी हो सकता है ये इंफेक्शन
कुछ लोगों में यह इंफेक्शन ठीक होने के बाद फिर से भी हो जाता है। ऐसा तब अधिक होता है जब किसी व्यक्ति को इंफेक्शन के लिए सही ट्रीटमेंट नहीं मिलता है जो लिम्फांजाइटिस का कारण बनता है। उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति को एथलीट फुट (Athlete’s foot) हुआ जो कि लिम्फांजाइटिस (Lymphangitis) में बदल गया और अगर एलथीट फुट का इलाज पूरी तरह नहीं किया जाएगा तो लिम्फांजाइटिस फिर से हो सकता है।
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को रिकरंट लिम्फांजाइटिस विकसित करने की संभावना ज्यादा हो सकती हैं क्योंकि उनका शरीर संक्रमण से लड़ने में कम सक्षम होता है।
और पढ़ें: Hard skin: सख्त त्वचा: जानिए क्या है यह समस्या और क्या है इसका इलाज?