क्रेपी त्वचा पतली होती है और क्रेप पेपर की तरह बारीक झुर्रीदार दिखती है। इसमें आप त्वचा में ढ़ीलापन भी महसूस कर सकते हैं। क्रेपी त्वचा कई मायनों में आम झुर्रियों के समान होती है, यह स्थिति स्किन के बड़े क्षेत्रों को प्रभावित करती है। इससे प्रभावित होने पर त्वचा अधिक नाजुक और पतली हो सकती है। क्रेपी त्वचा आंखों के नीचे और ऊपरी भीतरी बाहों पर सबसे आम है। इसके अलावा यह समस्या शरीर के किसी भी हिस्से में देखने को मिल सकती है। जानिए यहां कि क्रेपी स्किन क्या और और बचाव के लिए किन बातों का ध्यान रखें: