ब्लीच घरों में उपयोग होने वाला का एक सामान्य प्रोडक्ट है। कई लोग जिसका उपयोग साफ-सफाई और कीटाणुओं को दूर करने के लिए करते हैं। यह ज्यादातर प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया, मोल्ड्स, फफूंदी को मार सकता है। यह कुछ मटेरियल्स के रंग को भी हल्का कर सकता है, लेकिन त्वचा पर ब्लीच (Bleach On Skin) लगने पर यह आंख, स्किन और बॉडी के दूसरे पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर यह दूसरे मटेरियल्स जैसे कि टॉयलेट क्लीनर के साथ मिक्स हो जाए या कोई व्यक्ति इसको इनहेल कर लें तो यह और अधिक हानिकारक हो सकती है।
बता दें कि घरों में उपयोग होने वाली ब्लीच में 3-8 प्रतिशत तक सोडियम हायपोक्लोराइट (Sodium hypochlorite) पाया जाता है। यह त्वचा के लिए हमेशा हानिकारक नहीं होता है। इस आर्टिकल में त्वचा पर ब्लीच (Bleach On Skin) के प्रभाव और सुरक्षापूर्वक इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है? इस बारे में जानकारी दी जा रही है।
त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव (Effect of bleach on skin)
घरेलू ब्लीच संक्षारक (Corrosive) होती है, लेकिन आमतौर पर खतरनाक नहीं होती, अगर कोई व्यक्ति लेबल के अनुसार इसका इस्तेमाल करता है। ब्लीच के संपर्क में आने के प्रभाव शरीर के उस हिस्से के आधार पर अलग-अलग होंगे जो प्रभावित होता है। इसके साथ ही ब्लीच की सांद्रता, एक्सपोजर की अवधि और मात्रा पर यह निर्भर करता है। ब्लीच के संपर्क में आने से शरीर के इन क्षेत्रों पर निम्नलिखित तरीके से प्रभाव पड़ सकता है:
- त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव- आंखें: ब्लीच के संपर्क में आने से आंखें लाल दिख सकती हैं और जलन महसूस हो सकती है। प्रभावित व्यक्ति धुंधली दृष्टि का अनुभव कर सकता है।
- त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव- मुंह और गला: मुंह और गले में जलन महसूस हो सकती है, लेकिन ब्लीच आमतौर पर कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
- त्वचा: त्वचा में खुजली हो सकती है और लाल दिख सकती है।
- त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव-पेट और जठरांत्र (Gastrointestinal) : ब्लीच के लिए पेट या जीआई पथ को नुकसान पहुंचाना असामान्य है।
- त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव-फेफड़े: ब्लीच के धुएं में सांस लेने से फेफड़ों में जलन हो सकती है। उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ब्रोंकोस्पाज्म का अनुभव कर सकता है। ब्रोंकोस्पाज्म के कारण छाती में जकड़न महसूस होती है और व्यक्ति के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव हो सकता है खतरनाक
अन्य घरेलू रसायनों के साथ मिश्रित होने पर ब्लीच का एक्सपोजर खतरनाक या घातक भी हो सकता है। उदाहरण के लिए, जब इसे अमोनिया के साथ मिलाया जाता है, तो ब्लीच क्लोरैमाइन (Chloramine) नामक एक जहरीली गैस बनाएगा। लोग गैस को अंदर ले सकते हैं या त्वचा के माध्यम से इसे अवशोषित कर सकते हैं। क्लोरैमाइन गैस (Chloramine gas) के संपर्क में आने का उच्च स्तर घातक हो सकता है। क्लोरैमाइन गैस के संपर्क में आने से कई लक्षण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- खांसी
- जी मिचलाना
- सांस लेने में कठिनाई
- आंसू निकलना
- सीने में दर्द
- गले, नाक और आंखों में जलन
- घरघराहट
- निमोनिया
- फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा होना
और पढ़ें: हाथों और पैरों की फटी हुई त्वचा को ना समझें मामूली समस्या, गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत
त्वचा पर ब्लीच (Bleach On Skin) लगने पर क्या करें?
ज्यादातर मामलों में, ब्लीच को पानी से पतला करना त्वचा की जलन को कम करने के लिए पर्याप्त होगा। हालांकि, अगर किसी की आंखों या फेफड़ों में ब्लीच चली जाती है, तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। ब्लीच एक्सपोजर के लिए प्राथमिक चिकित्सा (First aid ) सलाह, शरीर के उस क्षेत्र के आधार पर निर्भर करती है जो प्रभावित होती है जो निम्न प्रकार है:
- आंखें: आंखों को नल के पानी से धोएं। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
- त्वचा: त्वचा को हल्के साबुन और पानी से धोएं।
- मुंह या गला: यदि किसी व्यक्ति ने बहुत अधिक ब्लीच या अज्ञात मात्रा में निगल लिया है, तो तुरंत डॉक्टर को कॉल करना चाहिए। उन्हें खूब पानी पीना चाहिए। दूध
- पीने से जलन कम हो सकती है। हालांकि, लोगों को कभी भी खुद को उल्टी के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे अधिक नुकसान होगा।
- फेफड़े: जिस किसी ने भी ब्लीच को सूंघ लिया है और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है, उसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए, खासकर अगर उन्हें अस्थमा है।
और पढ़ें: ब्लैक स्किन पर डिसकलरेशन क्यों होता है?
ब्लीच को सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए टिप्स
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का कहना है कि आकस्मिक जोखिम से बचने के लिए किसी भी घरेलू सफाई उत्पाद पर सुरक्षा निर्देशों को पढ़ना और उनका पालन करना महत्वपूर्ण है। ब्लीच का उपयोग करते समय याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं:
- ब्लीच को कभी भी अमोनिया या किसी अन्य क्लीनर के साथ न मिलाएं।
- हाथों पर त्वचा की रक्षा के लिए हमेशा रबर के दस्ताने पहनें।
- काले चश्मे या किसी अन्य प्रकार के आय प्रोटेक्शन का उपयोग करें।
- ब्लीच के धुएं में सांस न लें।
- क्षेत्र को हवादार करने के लिए खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें।
- इसे बच्चों से दूर स्टोर करें।
और पढ़ें: पॉकमार्क्स यानी त्वचा पर छेद या गढ्ढे होना: जानिए इसके कारण और उपाय
त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव: ब्लीच बर्न होने पर क्या करें?
जलन दर्दनाक हो सकती है। इबुप्रोफेन, नेप्रोक्सन, या उच्च खुराक एस्पिरिन लेने से आपके दर्द और जलन के आसपास किसी भी सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। जब खुराक की बात आती है तो लेबल पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। यदि NSAIDs आपके दर्द को प्रबंधित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो सलाह के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही किसी प्रकार की दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें।
ब्लीच बर्न को पूरी तरह से ठीक होने में दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। इस दौरान छाले पड़ सकते हैं। यदि फफोले बनते हैं तो उन्हें छेंड़ें नहीं। ये फफोले नाजुक ऊतकों की रक्षा करते हैं और उन्हें फोड़ने से संक्रमण हो सकता है। इसे अपने आप हील होने दें। यदि यह फूट जाता है, तो क्षेत्र को धीरे से साफ करें और नीचे की त्वचा की रक्षा के लिए इसे फिर से पट्टी करें।
और पढ़ें: उंगलियों की त्वचा निकलना नहीं है कोई बड़ी समस्या, जानिए इससे बचने के तरीके
ये उपाय भी आ सकते हैं काम
नियोस्पोरिन जैसी क्रीम आपके जलने को ठीक करने में मदद कर सकती हैं, खासकर अगर फफोले बनते और फूटते हैं। ये क्रीम बैक्टीरिया से बचाने में भी मदद करती हैं। जब आप अपनी पट्टी बदलते हैं तो नियोस्पोरिन की एक पतली परत लगाने से आपकी जलन तेजी से और कम दर्द के साथ ठीक हो सकती है।
आप एलोवेरा को ब्लीच बर्न पर भी लगा सकते हैं क्योंकि यह ठीक हो जाता है। अपने जले को सावधानी से धोएं, फिर जले पर एलोवेरा जेल की एक पतली परत लगाएं और इसे फिर से पट्टी करें। इससे आपका जला हुआ क्षेत्र सुरक्षित रहेगा और एलो आपकी त्वचा के संपर्क में रहेगा और हील करने में मदद करेगा।
अंत में, कोल्ड पैक भी दर्द को दूर करने में मदद कर सकते हैं। बर्फ वास्तव में जलने को कम प्रभावी ढंग से ठीक करती है, लेकिन ठंडा पानी जले को ठंडा करने में मदद कर सकता है। जब आप पट्टियां बदलते हैं तो जले हुआ स्थान पर ठंडा, गीला सेक लगाने से जलन को कम करने और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको त्वचा पर ब्लीच (Bleach On Skin) का प्रभाव कैसा होता है इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में त्वचा पर ब्लीच का प्रभाव से संबंधित अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।