और पढ़ें: Alpha Hydroxy Acid: अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड किस तरह से करता है स्किन की देखभाल?
सन एक्पोजर से रहें बचकर (Stay away from sun exposure)
आपको स्किन को सुरक्षित रखने के लिए उसे सूरज की रोशनी से बचाना होगा। सन एक्स्पोजर के कारण कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी स्किन सुरक्षित रहती हैं। ऐसा करना बहुत जरूरी है ताकि आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े।
रात में भी रखें स्किन का ख्याल
अक्सर लोग दिन के समय तो स्किन का ख्याल रखने के लिए क्रीम इस्तेमाल करते हैं लेकिन रात में इसे भूल जाते हैं। जिस तरह से हमारा शरीर सोते समय रिलेक्स करता है, ठीक उसी प्रकार से स्किन भी ग्रोथ करती है। आपको सोने से पहले नाइट क्रीम ट्राय करनी चाहिए। आप हाथों में ग्लव्स या मिटन्स पहन सकते हैं ताकि पूरी रात क्रीम आसानी से स्किन में अवशोषित हो सके।
और पढ़ें: आईलिड स्किन टैग्स (Eyelid Skin Tags) को हटाने के लिए क्या कर सकते हैं जानिए इस लेख में
कहीं साबुन तो नहीं सूखे हाथों की समस्या का कारण
कई बार सूखे हाथों की समस्या सोप या साबुन के कारण भी हो सकती है। नहाने के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन या फिर बर्तनों को धोते समय इस्तेमाल किए जाने वाला साबुन से भी आपके हाथों को ड्राय कर सकते हैं। अगर आपको ऐसी समस्या हो रही है, तो बेहतर होगा कि आप बर्तनों को धोते समय ग्लव्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से हाथ साबुन के संपर्क में नहीं आ पाएंगे। आप चाहें तो डॉक्टर से भी इस बारे में पूछ सकते हैं। डॉक्टर से जानकारी लें कि आपको किस तरह के सोप या साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।
सूखे हाथ को नमी प्रदान करेगा ह्ययूमिडिफायर
अगर आपको सूखे हाथों की समस्या अधिक हो रही है, तो ऐसे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर रहेगा। जिन लोगों को सांस संबंधित समस्या होती है, वह ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करते हैं। इससे त्वचा को फायदा पहुंचता है। जो लोग सूखे वातावरण में रहते हैं या फिर जहां सर्दी ज्यादा पड़ती है, वहां ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करने से फायदा पहुंचाता है। आपको बेड के पास इसका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपको नमी प्रदान होती रहे।
एक्सफोलिएशन की मदद से आप सूखे हाथों की डेड स्किन को हटा सकते हैं। एक्सफोलिएशन के लिए आपको जैतून के तेल में कुछ मात्रा में शक्कर मिलानी होगी। इसके बाद धीरे-धीरे से हाथों में रगड़ें। सूखे हाथों के ऊपर की जो डेड स्किन होती है, वह निकल जाएगी और सूखे हाथों की समस्या से भी राहत मिल जाएगी।
और पढ़ें: Dry Skin In Winter : विंटर में ड्राय स्किन की कैसे करनी चाहिए देखभाल?
अगर घरेलू उपाय अपनाने के बाद भी सूखे हाथों की समस्या से आपको निजात नहीं मिलता है, तो ऐसे में आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कई बार स्किन कंडीशन के कारण भी सूखे हाथों की समस्या हो जाती है। सोरायसिस या फिर एक्जिमा का ट्रीटमेंट जब तक आप नहीं कराएंगे, आपको सूखे हाथों की समस्या का सामना करना पड़ेगा। अगर आपके हाथों में स्वेलिंग हो रही है या फिर स्किन का रंग बदलता जा रहा है और उसमें लालिमा भी आ रही है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इस आर्टिकल में हमने आपको सूखे हाथ (Dry hand) से संबंधित अहम जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।