backup og meta

फॉर्मिकेशन (Formication) यानी स्किन पर कीड़े के रेंगने का एहसास, क्या आपको भी होता है ऐसा महसूस

फॉर्मिकेशन (Formication) यानी स्किन पर कीड़े के रेंगने का एहसास, क्या आपको भी होता है ऐसा महसूस

फॉर्मिकेशन (Formication) एक सेंसेशन है जिसमें व्यक्ति को ऐसा एहसास होता है कि त्वचा के ऊपर या अंदर कीड़े रेंग रहे हैं। यह नाम लैटिन भाषा से आया है जिसमें फॉर्मिका का मतलब होता है चीटी। फॉर्मिकेशन एक प्रकार का भ्रम है जिसमें व्यक्ति को फिजिकल सेंसेशन महसूस होता है लेकिन इसका कारण कुछ नहीं होता। इस सेंसेशन की वजह से खुजली हो सकती जो कि रात में अधिक होती है। यह कई बार इतनी अधिक हो जाती है कि व्यक्ति के डेली रूटीन को प्रभावित करने लगती है।

बिना किसी फिजिकल स्टिम्यूलेशन के बिना स्किन पर सनसनी का एहसास परेस्थेसिया का एक प्रकार है। जिसमें जलन, झुनझुनी और सुन्नता और कोल्ड का एहसास होता है। फॉर्मिकेशन कई दूसरी मेडिकल कंडिशन्स से संबंधित है। साथ ही ड्रग्स और दूसरे सब्सटेंस के विड्रॉल से भी संबंधित है। इस लेख में इस स्थिति के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

फॉर्मिकेशन के कारण (Formication Causes)

फॉर्मिकेशन (Formication) के लिए कई कंडिशन्स जिम्मेदार हो सकती हैं। जिसमें निम्न शामिल हैं।

  • पार्किंसन डिजीज (Parkinson’s disease)
  • शिंगल्स (Shingles)
  • एंग्जायटी (Anxiety)
  • लाइम डिजीज (Lyme disease)
  • डायबिटिक न्यूरोपैथी (Diabetic neuropathy)
  • स्किन कैंसर (Skin cancer)
  • स्क्रिजोफ्रेनिया (Schizophrenia)
  • फाइब्रोमाल्जिया (Fibromyalgia)
  • पेरिमेनोपॉज (Perimenopause)

पेरिमेनोपॉज और मेनोपॉज के दौरान इस्ट्रोजन का लोअर लेवल भी फॉर्मिकेशन (Formication) का कारण बन सकता है।

और पढ़ें: पैर की उंगलियों के बीच की त्वचा का छिलना : क्या आप भी है इस समस्या से परेशान?

ड्रग्स के विड्रॉल (Withdrawal of drugs) के कारण होने वाला फॉर्मिकेशन

कभी-कभी फॉर्मिकेशन (Formication) तब हो सकता है जब कोई व्यक्ति ड्रग्स विड्रॉल के दौर से गुजर रहा हो, खासकर ओपियेट्स (Opiates) से। नीचे दी गई सूची में कुछ दवाएं शामिल हैं जो विड्रॉल के दौरान फार्मिकेशन का कारण बन सकती हैं।

  • रिटेलिन (Ritalin)
  • वेलबट्रिन (Wellbutrin)
  • लुनेस्टा (Lunesta)
  • ओपिओइड पेन मेडिकेशन, जैसे कोडीन (Codeine) या मॉर्फिन (Morphie)
  • कुछ एंटीडिप्रेसेंट, जैसे एसएसआरआईएस SSRIs
  • ट्रामाडोल (Tramadol)
  • कोकीन (Cocaine)
  • हेरोइन (Heroin)
  • मेथएमफेटिटामीन (Methamphetamine)
  • एमडीएमए (MDMA)

ड्रग्स विड्रॉल से संबंधित फॉर्मिकेशन (Formication) आमतौर पर अस्थायी होता है और जब कोई व्यक्ति विड्रॉल से रिकवर हो जाता है तो यह ठीक हो जाता है।

यदि सनसनी जारी रहती है या बहुत तीव्र होती है, तो यह ड्रग साइकोसिस के कारण हो सकता है। इससे किसी व्यक्ति को यह विश्वास हो सकता है कि उनकी त्वचा में कीड़ों का वास्तविक संक्रमण है। एल्कोहॉल विड्रॉल भी फॉर्मिकेशन (Formication) का कारण बन सकता है। लोग विजुअल हैल्युसिनेशन के साथ-साथ अन्य लक्षणों का भी अनुभव कर सकते हैं। इसलिए, डॉक्टर या अन्य प्रोफेशनल के संरक्षण में एल्कोहॉल विड्रॉल करना सबसे अच्छा है, क्योंकि लक्षण गंभीर हो सकते हैं।

और पढ़ें: Hard Lump Under The Skin: त्वचा के नीचे कठोर गांठ की समस्या है? जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

फॉर्मिकेशन का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of formication)

डॉक्टर से संपर्क करने पर जरूरी है कि उनके सवालों का सोच-समझकर सही जवाब दिया जाए ताकि वे कंडिशन को सही ढंग से डायग्नोस कर सकें। वे मरीज से निम्न बातों के बारे में पूछ सकते हैं।

  • फॉर्मिकेशन (Formication) के अलावा कोई अन्य लक्षण भी मौजूद हैं
  • दिन के किस समय कीड़े के रेंगने की अनुभूति होती है
  • पहली बार जब ये सेंसेशन शुरू हुआ था तब क्या हो रहा था
  • कोई दवा ली जा रही है
  • क्या व्यक्ति ने नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया है
  • क्या मरीज शराब पीता है

डॉक्टर इस बात का पता लगाने की कोशिश भी कर सकते हैं कि यह परेशानी कहीं स्केबीज तो नहीं। स्केबीज त्वचा में छिपे रहने वाले छोटे-छोटे माइट्स का संक्रमण है। वे अत्यधिक खुजली का कारण बनते हैं और एक चकत्ते छोड़ देते हैं। डायग्नोसिस के आधार पर डॉक्टर ट्रीटमेंट रिकमंड करते हैं।

और पढ़ें: डेमोडेक्स फॉलिकलोरम (Demodex folliculorum) : स्किन में रहने वाले इन पैरासाइट के बारे में जानते हैं आप?

फॉर्मिकेशन का इलाज (Formication treatment)

इस कंडिशन के लिए उपचार अंतर्निहित कारण पर निर्भर करेगा। हाइड्रोकार्टिसोन (hydrocortisone) जैसी टॉपिकल क्रीम कुछ लोगों के लिए खुजली को कम कर सकती है। मॉश्चराइजर या बैरियर क्रीम barrier creams भी त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखकर मदद कर सकते हैं। प्रभावित हिस्से पर एक आइस पैक रखने से भी तुरंत राहत मिल सकती है। यदि फॉर्मिकेशन (Formication) का कारण पार्किंसंस रोग, दाद, या फाइब्रोमायल्जिया है, तो एक डॉक्टर उचित दवा लिखेंगे और लॉन्ग टर्म ट्रीटमेंट प्लान बना सकते हैं।

यदि इस स्थिति का कारण दवा है, तो डॉक्टर आमतौर पर विकल्प सुझा सकते हैं। कभी-कभी, जिरटेक या बेनाड्रिल (Zyrtec or Benadryl) जैसे एंटीहिस्टामाइन (Antihistamine), फॉर्मिकेशन की संवेदना को कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। कुछ एंटीहिस्टामाइन लोगों को चक्कर या नशे जैसा महसूस करा सकते हैं, इसलिए लेबल को पढ़ना और फार्मासिस्ट से उनका उपयोग करने से पहले दुष्प्रभावों के बारे में प्रश्न पूछना महत्वपूर्ण है।

यदि फॉर्मिकेशन (Formication) नशीली दवाओं के उपयोग से जुड़ा हुआ है, तो इसका उपयोग बंद करना और विडॉल के लिए प्रोफेशनल की मदद लेना लक्षणों को कम कर सकता है।

और पढ़ें: Face Wash For Oily Skin: ऑयली स्किन के लिए कौन-से फेसवॉश का किया जा सकता है इस्तेमाल?

कॉम्प्लिकेशन (Complication)

अगर कोई व्यक्ति फॉर्मिकेशन (Formication) यानी अपनी त्वचा पर कुछ रेंगने का अनुभव कर रहा है तो खुजली करेगा। कई बार जोर से खुजलाने से स्किन के डैमेज हो सकती है जिससे बैक्टीरिया बॉडी में प्रवेश करके इंफेक्शन फैला सकते हैं। खुजली करने के कुछ संभावित कॉम्प्लिकेशन निम्न हो सकते हैं।

  • गैंग्रीन
  • टेटनस
  • बुखार
  • ब्लीडिंग
  • गंभीर मामलों में सेप्सिस

फॉर्मिकेशन (Formication) के दूसरे कॉम्प्लिकेशन में निम्न शामिल हैं:

  • थकान
  • अच्छी तरह नींद नहीं आना
  • चिड़चिड़ाहट
  • तनाव
  • चिंता
  • एक जगह ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी
  • दर्द

ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है ताकि वे समस्याओं का हल बता सकें। थकान और डिप्रेशन फॉर्मिकेशन (Formication) को बुरा बना सकता है। डॉक्टर इससे संबंधित दवाएं लिख सकते हैं जो मदद कर सकती हैं।

फॉर्मिकेशन (Formication) एक अंडरलाइन कंडिशन का एक लक्षण है, इसलिए इस स्थिति का पूरी तरह से इलाज करने से आमतौर पर लक्षणों से छुटकारा मिल जाना चाहिए। स्थिति शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या मादक द्रव्यों के सेवन से संबंधित हो सकती है। यदि कारण स्पष्ट नहीं है, तो संभावित स्थितियों की जांच करने से अज्ञात कारण का पता चल सकता है। डॉक्टर के साथ खुलकर अपनी सारे बातें बताने से जल्द से जल्द स्थिति में सुधार करने के लिए एक व्यक्तिगत उपचार योजना विकसित करने मदद मिलेगी।

उम्मीद करते हैं कि आपको फॉर्मिकेशन (Formication) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Perineural involvement of squamous cell carcinoma presenting with formication/ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/20408508/ Accessed on 17/06/2022

 Fibromyalgia: Symptoms and causes/mayoclinic.org/diseases-conditions/fibromyalgia/symptoms-causes/syc-20354780/Accessed on 17/06/2022

Parkinson’s disease/my.clevelandclinic.org/health/articles/parkinsons-disease-an-overview/Accessed on 17/06/2022

Lyme disease/https://www.cdc.gov/lyme/index.html/Accessed on 17/06/2022

Paresthesia information page/https://www.ninds.nih.gov/Disorders/All-Disorders/Paresthesia-Information-Page/Accessed on 17/06/2022

Current Version

17/06/2022

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

पतली और मोटी त्वचा के कार्य जानें

आपकी त्वचा पर खुरदुरे, भूरे या काले धब्बे हो सकते हैं टीनिया नाइग्रा इंफेक्शन का संकेत!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/06/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement