backup og meta

Ointments for insect bites: ये 7 इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स है बेहतर!

हमारे आसपास छोटे या बड़े कीड़े मकोड़े कई तरह के होते हैं, जो काटने पर जलन, खुजली या सूजन जैसी अन्य तकलीफें पैदा कर देती हैं। अब ऐसी स्थिति में परेशानी ये हो जाती है कि क्या करें? इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स (Ointments for insect bites) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे, जिससे कीड़ों मकोड़े को काटने से परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं इंसेक्ट बाइट्स के लिए ऑइन्टमेंट्स (Ointments for insect bites) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।      

और पढ़ें : Lips Exfoliation: लिप्स एक्सफोलिएशन क्या है? जानिए लिप्स एक्सफोलिएशन के फायदे एवं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें!

 इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स  (Ointments for insect bites): ये हैं ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कीड़े-मकोड़ों के लिए ऑइन्टमेंट्स!

बाइट्स के लिए ऑइन्टमेंट्स (Ointments for insect bites)

बेस्ट इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स के लिस्ट में निम्नलिखित ऑइन्टमेंट्स इस्तेमाल किये जा सकते हैं। जैसे:

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स 1: बेनाड्रिल ब्रांड एंटी-ईच क्रीम एंड जेल (Benadryl brand anti-itch creams and gels)

कीड़े-मकोड़ों के लिए ऑइन्टमेंट्स की लिस्ट में बेनाड्रिल ब्रांड एंटी-ईच क्रीम एंड जेल (Benadryl brand anti-itch creams and gels) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। बेनाड्रिल ब्रांड एंटी-ईच क्रीम एंड जेल (Benadryl brand anti-itch creams and gels) कीड़ों के काटने के बाद खुजली या अन्य तकलीफों जैसे त्वचा को आराम देने और दर्द से भी राहत दिलाने में मददगार है। बेस्ट इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स की लिस्ट में शामिल बेनाड्रिल ब्रांड एंटी-ईच क्रीम एंड जेल (Benadryl brand anti-itch creams and gels) की कीमत 862 रूपए। 

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स 2: सारना एंटी-ईच लोशन (Sarna Anti-Itch Lotion)

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स की लिस्ट में शामिल सारना एंटी-ईच लोशन (Sarna Anti-Itch Lotion) की डिमांड भी ज्यादा है। सारना एंटी-ईच लोशन (Sarna Anti-Itch Lotion)। सारना एंटी-ईच लोशन (Sarna Anti-Itch Lotion) में मौजूद कैम्फर (Camphor) एवं मेंथोल (Menthol) कीड़े-मकोड़ों को काटने से होने वाली परेशानी को दूर करने में सहायक मानी गई है। इसलिए इसे भी बेस्ट इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स माना गया है। सारना एंटी-ईच लोशन (Sarna Anti-Itch Lotion) की कीमत 772 रूपए है। 

और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स 3: कोर्टिजोन-10 (Cortizone-10) 

कीड़े-मकोड़ें कभी भी किसी को भी काट सकते हैं। ऐसे में मेडिकेटेड क्रीम का इस्तेमाल सबसे पहले किया जाता है। इसलिए इंसेक्ट बाइट्स के लिए ऑइन्टमेंट्स के विकल्पों  में कोर्टिजोन-10 (Cortizone-10) को शामिल किया गया है। कोर्टिजोन-10 (Cortizone-10) में एंटी-इंफ्लेमेटरी anti-inflammatory प्रॉपर्टीज गुण होने के कारण किसी भी तरह से कीड़े-मकोड़े के काटने के बाद इस्तेमाल किया जाता है। इस ऑइन्टमेंट्स की कीमत 543 रूपए है। 

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स 4: किर्कलैंड हाइड्रोकार्टिसोन 1% प्लस एंटी-इच क्रीम (Kirkland Hydrocortisone 1% Plus Anti-Itch Cream)

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स की लिस्ट में शामिल किर्कलैंड हाइड्रोकार्टिसोन 1% प्लस एंटी-इच क्रीम (Kirkland Hydrocortisone 1% Plus Anti-Itch Cream) कीड़े-मकोड़े के काटने के बाद इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है। कीड़े के डंक से होने वाली परेशानी या तकलीफ को दूर करने के लिए किर्कलैंड हाइड्रोकार्टिसोन 1% प्लस एंटी-इच क्रीम (Kirkland Hydrocortisone 1% Plus Anti-Itch Cream) बेहद प्रभावी है। किर्कलैंड हाइड्रोकार्टिसोन 1% प्लस एंटी-इच क्रीम (Kirkland Hydrocortisone 1% Plus Anti-Itch Cream) की कीमत 1,485 रुपय है। 

और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स 5: बेसिक केयर हीड्रोकॉर्टिसोन 1 % क्रीम (Basic Care Hydrocortisone 1% Cream)

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स की लिस्ट में अब जान लेते हैं बेसिक केयर हीड्रोकॉर्टिसोन 1 % क्रीम (Basic Care Hydrocortisone 1% Cream) के बारे में। बेसिक केयर हीड्रोकॉर्टिसोन 1 % क्रीम (Basic Care Hydrocortisone 1% Cream) में हीड्रोकॉर्टिसोन (Hydrocortisone) एवं विटामिन ई (Vitamin E) की मौजूदगी कीड़े मकोड़ों के डंक को दूर करने के साथ स्किन को सॉफ्ट एवं मॉस्चराइज करने का भी काम करती है। बेसिक केयर हीड्रोकॉर्टिसोन 1 % क्रीम (Basic Care Hydrocortisone 1% Cream) की कीमत ज्यादातर अन्य इंसेक्ट बाइट्स के लिए ऑइन्टमेंट्स की कीमतों से ज्यादा है। 

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स 6: एवीनो 1% हाइड्रोकार्टिसोन एंटी-इच क्रीम (Aveeno 1% Hydrocortisone Anti-Itch Cream)

एवीनो 1% हाइड्रोकार्टिसोन एंटी-इच क्रीम कीड़े-मकड़ों के काटने पर इस्तेमाल की जाने वाली ऑइन्टमेंट्स है। इस क्रीम में हाइड्रोकोर्टिसोन (Hydrocortisone), एलो (Aloe) एवं विटामिन ई (Vitamin E) की मौजूदगी इंसेक्ट बाइट के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने के साथ-साथ स्किन को मॉस्चराइज करने का भी काम करती है। एवीनो 1% हाइड्रोकार्टिसोन एंटी-इच क्रीम (Aveeno 1% Hydrocortisone Anti-Itch Cream) की कीमत 870 रूपए है।

और पढ़ें : हाइड्रोजन पेरोक्साइड और स्किन कंडिशन: क्यों स्किन के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स 7: आफ्टर बाइट (After Bite)

कीड़े-मकोड़ों की दवाओं की लिस्ट में आफ्टर बाइट (After Bite) को भी शामिल किया गया है। आफ्टर बाइट (After Bite) इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स का इस्तेमाल विशेष रूप से बच्चों के लिए किया जाता है। कीड़े काटने वाली जगह पर इस क्रीम को अप्लाई करने से जलन, सूजन या खुजली जैसी तकलीफ दूर होती हैं। आफ्टर बाइट (After Bite) ऑइन्टमेंट्स की कीमत बाजार में 795 रूपए है।

यहां हमने आपके साथ छे अलग-अलग ब्रांड की बेस्ट इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स (Ointments for insect bites) की जानकारी शेयर की है और कीमत के बारे में भी बताया है। यह ध्यान रखें कि इन इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स (Ointments for insect bites) की कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। वहीं अगर आप बेस्ट इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स (Ointments for insect bites) खरीदने जा रहें हैं, तो इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी समझें।

और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय

कीड़े-मकोड़ों के काटने से कैसे बचें? (Tips to prevent from Insect Bites)

कीड़े-मकोड़ों के काटने से बचने के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो किये जा सकते हैं। जैसे:

  • खिड़कियों में नेट का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से किसी भी तरह के कीड़े घर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
  • जंगल या लकड़ी वाली जगह पर ना जाएं।
  • अत्यधिक खुशबू वाले कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic products) का इस्तेमाल ना करें।
  • ब्राइट कलर के कपड़ों को ना पहनें।
  • शरीर को ढ़कने वाले कपड़ों को पहनें।
  • घर में या आस पास पानी जमा ना होने दें।

इन टिप्स को फॉलो कर कीड़े-मकोड़ों के काटने (Insect bites) से बचने में मदद मिल सकती है। वहीं अगर कीड़े-मकोड़ें काट ले तो ऐसी स्थिति में हाइड्रोकोर्टिसोन (Hydrocortisone) युक्त क्रीम का इस्तेमाल करना लाभकारी होता है।

नोट: अगर आप अफ्रीका, एशिया या दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में यात्रा करने जा रहें हैं, तो इंसेक्ट बाइट (Insect bite) से सावधान पहले से रहें।

और पढ़ें : Natural Ways To Increase Glutathione: जानिए ग्लूटाथियोन के लिए नैचुरल तरीका और इसके फायदे!

कीड़े-मकोड़ों का काटना (Insect And Spider Bites) भले ही सामान्य हो, लेकिन कभी-कभी कुछ जहरीले कीड़ों के काटने की वजह से परेशानी बढ़ सकती है और ऐसी स्थिति में इग्नोर करना किसी गंभीर स्थिति को दावत देने से कम नहीं है। यह ध्यान रखें कि अगर कीड़े जहरीले हैं, तो इससे शरीर में जहर (Poison) फैल सकती है और इलाज में परेशानी हो सकती है। इसलिए लापरवाही ना बरतें और डॉक्टर से सलाह लें।

उम्मीद करते हैं कि आपको इंसेक्ट बाइट्स ऑइन्टमेंट्स (Ointments for insect bites) या इंसेक्ट बाइट से संबंधित यहां दी गई जरूरी जानकारियां महत्वपूर्ण लगी होगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Insect Bites/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK537235/Accessed on 09/05/2022

Avoid bug bites/https://wwwnc.cdc.gov/travel/page/avoid-bug-bites/Accessed on 09/05/2022

Insect bites and stings/https://medlineplus.gov/ency/article/000033.htm/Accessed on 09/05/2022

Allergies to bites and stings/https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/allergies-to-bites-and-stings/Accessed on 09/05/2022

Insect bites and stings/https://www.healthdirect.gov.au/insect-bites-and-stings/Accessed on 09/05/2022

Bites and stings/https://www.childrens.health.qld.gov.au/chq/our-services/queensland-poisons-information-centre/bites-stings//Accessed on 09/05/2022

Current Version

09/05/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Face Wash For Oily Skin: ऑयली स्किन के लिए कौन-से फेसवॉश का किया जा सकता है इस्तेमाल?

PCOS और एक्ने! 🤔 क्या है दोनों से छुटकारा पाने का रास्ता?


समीक्षा की गई डॉ. प्रणाली पाटील द्वारा · फार्मेसी · Hello Swasthya · । लिखा गया Nidhi Sinha द्वारा। अपडेट किया गया 09/05/2022।

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement