चेफिंग के लिए होम रेमेडीज की बात हो और आर्गन ऑयल का जिक्र ना हो ऐसा नहीं हो सकता। रिचर्स में दावा किया गया है कि आर्गन ऑयल स्किन इलास्टिसिटी को सुधारने के साथ ही त्वचा हायड्रेड करने और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। कई सौंदर्य उत्पादों में आर्गन तेल एक सामान्य घटक है। निर्माता अरगनिया स्पिनोसा पेड़ की गुठली से तेल को निकालते हैं जो लगभग विशेष रूप से मोरक्को के वन क्षेत्र में उगता है। हालांकि, यह इस सूची के महंगे उपचारों में से है।
और पढ़ें: Avocado Oil for Skin: स्किन के लिए एवोकैडो ऑयल क्यों फायदेमंद माना जाता है?
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)

कई स्किन कंडिशन में राहत प्रदान करने वाला एलोवेरा जेल चेफिंग के लिए होम रेमेडीज की लिस्ट में भी शामिल है। इसके जेल का उपयोग उपचार के लिए किया जाता है। त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि एलोवेरा जेल में रोगाणुरोधी, एंटीवायरल, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी गुण हो सकते हैं। एलोवेरा एक मेडिशनल प्लांट है जो स्किन को बेहद फायदा पहुंचाता है और घाव भरने में मदद करता है। इसका फायदा यह भी है कि कपड़ों पर इसके दाग नहीं लगते जैसे कि दूसरे ऑयल्स के लगते हैं।
कॉर्नस्ट्रार्च (Cornstarch)
चेफिंग के लिए होम रेमेडीज में कॉर्नस्ट्रार्च को भी ट्राय किया जा सकता है। फटी त्वचा पर कॉर्नस्टार्च लगाने से अतिरिक्त नमी को अवशोषित करने में मदद मिल सकती है। यह तब उपयोगी हो सकता है जब ग्रोइन या अंडरआर्म जैसे पसीने से ग्रस्त क्षेत्रों में चेफिंग होती है। शोध बताते हैं कि कॉर्नस्टार्च में जीवाणुरोधी गुण हो सकते हैं, जो क्षतिग्रस्त त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं। चेफिंग के लिए होम रेमेडीज जानने के बाद इसके कारण भी जान लीजिए।
और पढ़ें: जानिए ड्राय स्किन के लिए कंसीलर कौन-सा है सबसे अच्छा
चेफिंग के कारण (Chafing Causes)
चेफिंग के सबसे कॉमन कारणों में निम्न शामिल हैं।
- मोटापा या अधिक वजन: अधिक वजन होने से त्वचा के रगड़ने और जलन होने की संभावना बढ़ सकती है।
- डायपर: लंबे समय तक तंग या गीले रहने वाले डायपर पहनने से रैशिंग या डायपर रैश हो सकते हैं।
- खेल-कूद: ऐसी गतिविधियां जिनमें रिपिटेटिव मोशन शामिल हैं, उनमें बॉडी के किसी हिस्से पर बार-बार कपड़े के रगड़ने से चेफिंग हो सकती है। इसके अतिरिक्त, शारीरिक गतिविधियों से गर्मी और पसीना चेफिंग को और भी खराब कर सकता है।
- नर्सिंग: जो लोग स्तनपान कराते हैं, उनके निपल्स के आसपास की त्वचा को नुकसान हो सकता है। उन्हें मैटरनिटी ब्रा से और अधिक घर्षण का सामना करना पड़ सकता है।
- कपड़ों की कुछ चीजें: जो लोग अक्सर विशिष्ट कपड़े पहनते हैं, जैसे कि स्कर्ट या बेदिंग सूट्स, विशेष रूप से गर्म मौसम में वे आंतरिक जांघ की चेफिंग का अनुभव कर सकते हैं।
- खराब फिटिंग वाले कपड़े: खराब फिटिंग वाले कपड़े बार-बार त्वचा को रगड़ सकते हैं और जलन पैदा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, लोगों को खराब फिटिंग वाली ब्रा और स्पोर्ट्स ब्रा से झनझनाहट का अनुभव हो सकता है।
- पसीना आना: पसीना त्वचा में जलन पैदा कर सकता है। विशेष रूप से, सूखा पसीना त्वचा पर नमक की एक परत छोड़ सकता है, जिससे घर्षण से जलन और भी बदतर हो जाती है।