backup og meta

Calcitonin: कैल्सीटोनिन क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Suniti Tripathy द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/11/2019

Calcitonin: कैल्सीटोनिन क्या है?

बेसिक्स को जाने

कैल्सीटोनिन (Calcitonin) क्या है?

कैल्सीटोनिन एक प्रकार हार्मोन है जो रक्त और हड्डी में कैल्शियम को रेगुलेट कर सकता है। कैल्सीटोनिन नोजल स्प्रे और इंजेक्शन रूप में उपलब्ध है ।

दो टाइप के इंजेक्शन अवेलबल है

  • सबक्यू, इंजेक्शन त्वचा या स्किन के लिए
  • इंट्रामस्क्युलर, या आईएम, इंजेक्शन मांशपेशियों के लिए

कैल्शियम और विटामिन डी के साथ, कैल्सीटोनिन नोजल स्प्रे का इस्तेमाल उन महिलाओं के इलाज में किया जाता है, जो 5 वर्षों से पोस्टमेनोपॉज़ल से पीड़ित हैं। पोस्टमेनोपॉज़ल ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी कंडिसन है, जिसमें हड्डियां कमजोर और आसानी से टूटने लगती है । हालांकि फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अभी तक पेजेट डिसीज़ में इस फार्मूलेशन को मंजूरी नहीं दी है ।

कैलसीटोनिन इंजेक्शन का इस्तेमाल पेजेट डिसीज, केल्शियम की अधिकता( हाइपरलकसीमिया ) और बोनलॉस जूझ रही महिलाओं के लिए किया जाता है ।

मुझे कैल्सीटोनिन (Calcitonin) कैसे लेना चाहिए?

कैल्सीटोनिन नोजल स्प्रे और इंजेक्शन दोनों का प्रयोग आप अपने घर पे कर सकते है। इसके लिए आपको हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं है । डॉक्टर आपको कैल्सिटोनिन को तैयार और इस्तेमाल करना सीखा सकता है । आपको केवल डॉक्टर की एडवाइस और दिशानिर्देश को सही ढंग से फॉलो करना है ।

कैलकिटोनिन इंजेक्शन लगाने के दौरान :

  • हर बार जब आप खुद को एक इंजेक्शन लगाते हो तो एक बॉडी एरिया की बजाय दूसरे एरिया में लगाए ।
  • हर बार दवा इंजेक्ट करते हैं समय नई सुई और सिरिंज का उपयोग करें।
  • दावा के इस्तेमाल से पहले शीशी को ठीक से चेक करे, वह टूटी तो नहीं , दवा के रंग में कोई बदलाव या उसमे किसी तरह के कण या धब्बे तो नहीं ।
  • सुई से किसी को नुकसान ना पहुचे इसलिए उसे किसी टाइट डब्बे में बंद करे और फेक दे।

कैलकिटोनिन नोजल स्प्रे के दौरान :

  • नाक को अच्छी तरह साफ कर ले
  • सिर को सीधा रखें और बॉटल की टिप को नथुनों में ले जाए
  • हाथ की पहली दो उंगलियों से पंप को ठीक से होल्ड करे और अंगूठे को पंप बटन पे रखे ।
  • नथुनों में दवा स्प्रे करते समय पंप को ठीक से दबाए । आपको बहुत लंबी सांस खींचने की जरूरत नहीं है ।
  • नोजल स्प्रे करने के कुछ मिनट बाद तक नाक से छींकना,बहना ना करे।
  • आँख, मुह या स्किन पे गलती से स्प्रे हो जाये तो पानी से कुल्ला करें ।

मैं कैल्सीटोनिन (Calcitonin) को स्टोर कैसे करूं?

रेफ्रिजरेटर में कैल्सीटोनिन सबसे अच्छे तरीके से स्टोर रहता है । दवा को खराब या क्षति होने से बचाने के लिए उसे ठंडा या जमाइए मत । कैल्सीटोनिन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको अलग तरीके और तापमान में स्टोर करने की जरूरत हो सकती है । स्टोर करने से पहले प्रोडक्ट पैकेज पे दिए दिशानिर्देशों की बारीकी से जांच करे या मेडिकल वाले से जानकारी ले । सुरक्षा के दृष्टि से बच्चों और पालतू जानवरों को दवा से दूर रखे ।

जबतक कि ऐसा करने को ना कहा गया हो

कैल्सिटोनिन को लैट्रिन बाथरूम में फ्लश ना करे और ना ही नाली में बहाए, । एक्सपायरी डेट बीत जाने या दवा का प्रयोग ना करने की स्थिति में आपको दवा को सही तरीके से डंप करना चाहिए । सुरक्षित ढंग से दवा को डंप करने के लिए अपने मेडिकोज से परामर्श करें।

यह भी पढ़ें : Red Clover: रेड क्लोवर क्या है?

जानने योग्य बातें

कैल्सीटोनिन (Calcitonin) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

कैल्सीटोनिन लेने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आप:

  • कैल्सीटोनिन पैकेज में बताए घटक जिनसे दवा तैयार की गई है उनमें से किसी भी घटक से आपको भविष्य में किसी भी तरह की एलर्जी हो सकती है । इस बात को सुनिश्चित करने के लिए की, कोई रिएक्शन या एलर्जी नहीं है, कैल्सीटोनिन की खुराक से पहले आपका एक एलर्जी स्किन टेस्ट किया जा सकता है।
  • आपको दूसरी चीजों से भी एलर्जी हो सकती है, जैसे, खाने पीने के प्रोडक्ट, कोई रंग, प्रिजर्वेटिव या जानवरों से प्रेग्नेंट तो नहीं है, या उसकी प्लानिंग कर रही हो, बच्चें को फीडिंग तो नहीं करा रही ।
  • प्रिस्क्रिप्शन या बिना पर्ची वाली दवाई खा रही हो, कोई हर्बल प्रिपरेशन या डाइट्री सप्पलीमेंट ले रही हो।
  • ब्लड में विटमिंन डी के लेवल का कम होना।
  • लिथियम तो नहीं ले रही ।

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान कैल्सीटोनिन (Calcitonin) लेना सुरक्षित है?

प्रेगनेंसी में या स्तनपान के दौरान कैल्सीटोनिन का सेवन करना महिलाओं के लिए सुरक्षित है या नहीं,अभी इस बात पे प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है । इस विषय में पर्याप्त अध्ययन नही हुआ है । कैल्सीटोनिन लेने से पहले संभावित लाभों और जोखिमों को समझने के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करे । अमेरिकी फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने प्रेगनेंसी के दौरान कैल्सीटोनिन के सेवन से होने वाले खतरे को रिस्क कैटेगरी “सी’C में रखा है ।

एफडीए द्वारा निर्धारित प्रेग्नेंसी रिस्क श्रेणी :

  • A = कोई जोखिम नहीं,
  • B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं,
  • C = कुछ जोखिम हो सकता है,
  • D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण,
  • X = गर्भनिरोधक,
  • N = अज्ञात।

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

कैल्सीटोनिन (Calcitonin) के साइड इफेक्ट क्या हैं?

ऐसे किसी भी प्रकार के एलर्जी के लक्षण दिखाई दे, तो फौरन इमरजेंसी काल करे : खराश, दिल की धड़कन में तेजी, आखों के सामने प्रकाश, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन।

अगर ऐसा हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें: बाहर निकलते ही आखों के सामने अंधेरा छा जाना नाक के आस पास जलन, रक्त में कैल्शियम कमी, मुंह के इर्दगिर्द सुन्नता या झनझनाहट, हार्ट बीट का तेज या धीमा होना, मांसपेशियों में जकड़न या ऐठन, चौकजाना

इंजेक्टेड कैल्सीटोनिन के अन्य साइड इफेक्ट:

  • नाक से खून आना
  • नाक का बहना या भरा होना
  • ड्राईनेस, इचिंग, नरमी, या नाक में कोई असुविधा
  • नाक के अंदर पपड़ी,खुजली या किसी घाव का होना

नाक या नेसल कैल्सीटोनिन के अन्य साइड इफेक्ट:

  • बहती नाक
  • नाक में दिक्कत,फोड़ा, लालिमा
  • नाक से खून आना

जरूरी नहीं को हर किसी को ऐसे ही किसी साइड इफेक्ट का सामना करने पड़े जो ऊपर बताए गए है । दूसरे तरह के भी साइड इफेक्ट हो सकते है जो लिस्टेड ना हो । किसी भी तरह की शंका हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करे ।

यह भी पढ़ें : Red sandalwood: लाल चंदन क्या है?

जानिए क्या होता है

कौन सी दवाएं कैल्सीटोनिन (Calcitonin) के साथ इंटरेक्ट कर सकती है?

ब्रोमहेक्सिन उन दवाओं के साथ इंटरेक्ट कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहे है । ये उनके प्रभाव को बदल सकती है या इसके मेजर साइड इफेक्ट हो सकते है । ऐसी सभी दवाओं की आपके पास लिस्ट होनी चाहिए जो आप खा रहे है ( हर्बल,प्रेस्क्रिप्शन बेस्ड दवाए साथ ही बिना पर्ची वाली दवाएं )। इन सभी दवाओं के बारे में अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताए । साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए बिना डॉक्टरी सलाह के दवा की खुराक को शुरू, रोकें, या बदलें नहीं।

क्या भोजन या शराब कैल्सीटोनिन (Calcitonin) के साथ इंटरेक्ट करते है?

जैसे, कुछ दवाओं और कैल्सीटोनिन को साथ साथ लेने से साइड इफेक्ट होने का खतरा ज्यादा रहता है । उसी प्रकार ये भी संभव है कि कुछ खाने पीने की चीजें या शराब के साथ कैल्सीटोनिन लेने से भी साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ जाए । कैल्सीटोनिन शुरु करने से पहले अपने डॉक्टर को अपने खानपान के विषय मे बताए ।

कैल्सीटोनिन (Calcitonin) के साथ कौन सी स्वास्थ्य स्थितियाँ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

बिल्कुल, कैल्सीटोनिन आपकी हेल्थ कंडिसन्स पे बुरा प्रभाव डाल सकता है या दवाओं के काम करने के तरीके में भारी बदलाव ला सकता है ।

अपने चिकित्सक और फार्मासिस्ट से उन सभी स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बताए जो वर्तमान में आपसे जुड़ी हुई है।

विशेष रूप से:

हाइपोकैल्सीमिया (रक्त में कैल्शियम कमी) – सावधानी से प्रयोग करे। हालत को और खराब कर सकती है।

विटामिन डी की कमी– कैल्सीटोनिन डोज लेने से पहले इलाज किया जाना चाहिए।

पेजेट डिसीज- सावधानी से प्रयोग करें। इस स्थिति के लिए उपयोग की जाने वाली कुछ दवाएं ( एलेन्ड्रोनेट, एटिड्रोनेट, या राईस्रोनेट) कैल्सीटोनिन नोजल स्प्रे के असर को बेअसर कर सकती है ।

यह भी पढ़ें : Rhatany: रैतनी क्या है?

रिजल्ट को समझें

दी गई जानकारी को मेडिकल एडवाइस के रूप में ना समझे । कैल्सीटोनिन का डोज लेने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करे

वयस्कों के लिए कैल्सिटोनिन (Calcitonin) की खुराक क्या है?

हड्डी का पेजेट डिसीज

इंजेक्शन: 100 इंटरनेशनल यूनिट (0.5 मिलीलीटर) प्रति दिन स्किन से या मांशपेशियों के लिए दिया गया है ।

इंट्रानेजल एडमिनिस्ट्रेशन: दिन में एक बार 200 से 400 इंटरनेशनल यूनिट (100 इंटरनेशनल यूनिट इकाइयों की इंट्रामस्क्युलर खुराक की तुलना में 400 इंटल यूनिट नाक की खुराक)।

हाइपरलकसीमिया

इंजेक्शन: हाइपरलकसेमिया के शुरुआती उपचार के लिए 4 इंटरनेशनल यूनिट / किलोग्राम बॉडी 8 हर 12 घंटे में स्किन या इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन द्वारा। खुराक को हर 12 घंटे में 8 इंटरनेशनल यूनिट / किलोग्राम तक बढ़ाया जा सकता है। मैक्सिमम डोज हर 6 घंटे में 8 इंटरनेशनल यूनिट / किलोग्राम है।

पोस्टमेनोपॉज़ल ऑस्टियोपोरोसिस:

इंजेक्शन: 100 इंटरनेशनल यूनिट हर दूसरे दिन दी जाती हैं या 50 इंटरनेशनल यूनिट दिन में एक बार या तो सूक्ष्म रूप से या इंट्रामस्क्युलर रूप से दी जाती हैं। जरूरत पड़ने पे दिन में एक बार 200 या 400 इंटरनेशनल यूनिट इंजेक्शन की खुराक बढ़ाई जा सकती है।

नार्मल एडमिनिस्ट्रेशन: 200 इंटल यूनिट को दिन में एक बार इंट्रा नेजल के रूप में दिया जा सकता है ।

ट्रीटमेंट ड्यूरेशन: लंबे समय तक, स्थायी महीने या साल।

एक बच्चे के लिए कैल्सीटोनिन (Calcitonin) की खुराक क्या है?

पीडियाट्रिक पेशेंट को कितना डोज़ देना है, यह अभी तय नही किया गया है । ये दवा बच्चे को नुकसान पहुचा सकती है । खुराक देने से पहले, दवा के इफेक्ट साइड इफेक्ट को भली भांति समझ ले । अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर या दवा विक्रेता से परामर्श लें।

कैल्सीटोनिन (Calcitonin) कैसे उपलब्ध है?

कैल्सीटोनिन निम्नलिखित खुराक रूपों और स्ट्रेंथ में उपलब्ध है:

इंजेक्शन के लिए : 200 इंटरनेशनल यूनिट प्रति एमएल। 400 आईयू प्रति 2 एमएल (मल्टीपल डोज शीशी)।

नेजल एडमिनिस्ट्रेशन: 200 इंटरनेशनल यूनिट प्रति एमएल, 30 खुराक की बोतल।

इमरजेंसी या ओवरडोज के केस में मुझे क्या करना चाहिए ?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आपातकालीन सेवाओं को सूचित करें या किसी हॉस्पिटल या ट्रामा सेंडर में खुद को एडमिट कराए ।

मुझे क्या करना चाहिए यदि मैं एक खुराक भूल जाऊ?

कैल्सीटोनिन की एक खुराक लेना आप भूल गए है, तो इसे समय रहते ले लीजिए और अगर दूसरी ख़ुराक का वक़्त हो गया हो तो पहली खुराक को स्किप कर दूसरी खुराक ले लीजिए । आगे नियमित रूप से खुराक लेते रहिए ।

हेलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें : Rice Bran Oil: राइस ब्रैन ऑयल क्या है?

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Suniti Tripathy द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/11/2019

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement