कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) एक एंटीस्पास्मोडिक ड्रग है।
ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिप्शन ड्रग
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) एक प्रेस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस टैबलेट के एक्टिव इंग्रिडेंट मेबेवेरिन (Mebeverine) + क्लोरडाएजपॉक्साइड (Chlordiazepoxide) है।
विशिष्ट उपयोग
इस टैबलेट का इस्तेमाल इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (irritable bowel syndrome) के इलाज के लिए किया जाता है।
और पढ़ें : Sinarest LP Tablet : सिनारेस्ट एलपी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा का उपयोग
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
इस दवा का उपयोग पेट दर्द, ऐंठन, पेट फूलना जैसे तमाम लक्षणों को दूर करने के लिए किया जाता है।
और पढ़ें : Allercet Cold Tablet : अल्लर्सेट कोल्ड टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फंक्शन
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) कैसे काम करती है?
यह दवा ब्रेन सेल्स को स्थिर करके काम करती है। साथ ही आंतों की दीवारों में मौजूद मांसपेशियों को आराम देती है, जिससे इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के लक्षण जैसे- ऐंठन, दर्द आदि से राहत मिल सके।
और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस्तेमाल के लिए निर्देश
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
इस दवा को डॉक्टर के अनुसार खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है। आपको जो खुराक दी जाती है, वह आपकी स्थिति और आप दवा का रिस्पॉन्ड कैसे देते हैं? इस बात पर निर्भर करती है। जब तक आपका डॉक्टर न कहे, तब तक आपको यह दवा लेते रहना चाहिए। यदि आप बहुत जल्दी उपचार बंद कर देते हैं तो बीमारी के लक्षण वापस आ सकते हैं और आपकी स्थिति खराब हो सकती है। दवा की डोज को खुद से कम या ज्यादा न करें। टैबलेट को बीच से तोड़ें, कुचले या चबाएं नहीं बल्कि पूरी एक टैबलेट को सीधा पानी के साथ निगल लें। दवा से ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसके लिए टैबलेट को रोजाना एक ही समय पर लें।
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) का उपयोग न करें
एलर्जी
इस टैबलेट में मौजूद सक्रिय तत्व (मेबेवेरिन + क्लोरडाएजपॉक्साइड) या निष्क्रिय तत्व की एलर्जी के रोगियों में उपयोग के लिए यह दवा अनुशंसित नहीं है।
पेरालिटिक इलियस (Paralytic ileus)
यह दवा पेरालिटिक इलियस से पीड़ित रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है, क्योंकि इससे रोगी की स्थिति खराब हो सकती है।
और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
किडनी डिजीज
इस दवा का उपयोग किडनी की बीमारियों से पीड़ित रोगियों में अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस दवा के साथ ट्रीटमेंट करते समय किडनी फंक्शन टेस्ट की निगरानी आवश्यक है। रोगी की नैदानिक स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में डोज एडजस्टमेंट की आवश्यकता हो सकती है।
एक्यूट पोर्फिरीया (Acute Porphyria)
रोगी की स्थिति के बिगड़ने के बढ़ते जोखिम के कारण एक्यूट पोर्फिरीया से ग्रस्त लोगों में इस दवा का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना चाहिए।
लिवर की बीमारी
गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण खराब लिवर फंक्शन या एक्टिव लिवर डिजीज वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस दवा को लेते समय लिवर फंक्शन टेस्ट कराना आवश्यक है। किसी भी लक्षण जैसे मतली, बुखार, चकत्ते, गहरे रंग का पेशाब आना, आदि लक्षणों को प्राथमिकता से डॉक्टर को बताएं। नैदानिक स्थिति के आधार पर उपयुक्त खुराक समायोजन करने की आवश्यकता हो सकती है।
विदड्रॉल सिंपटंस
इस दवा के अचानक बंद करने से प्रतिकूल प्रभाव का खतरा बढ़ सकता है, खासकर यदि आप लंबे समय से उच्च खुराक का उपयोग कर रहे हैं। इन प्रतिक्रियाओं से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह से ही धीरे-धीरे डोज को कम करने की सलाह दी जाती है। अपने डॉक्टर से परामर्श के बिना इस दवा का उपयोग बंद न करें।
ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी
इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में चक्कर आना, धुंधला दिखना, भ्रम, उनींदापन आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि ये कुछ लक्षण दिखने पर आप ऐसी कोई भी गतिविधि न करें जिसमें उच्च मानसिक सतर्कता की आवश्यकता होती है, जैसे वाहन या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाना।
और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) का उपयोग असुरक्षित है, क्योंकि इससे गर्भ में पल रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं। जब तक बहुत ही जरूरी न हो तब तक यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।
और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस टैबलेट के कुछ संभावित आम और गंभीर दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं –
- मतली और उल्टी
- त्वचा पर लाल चकत्ते
- सिरदर्द
- अपच
- कब्ज
- चक्कर आना और उनींदापन
- मूड में बदलाव
- अस्थिरता
- भूख में कमी
- सेक्स में रुचि कम होना
- मासिक धर्म में बदलाव आदि।
ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) के रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-
- सिट्रिजिन (Cetirizine)
- ओपीओइड्स (Opioids)
- एंटीह्यपरटेंसिव (Antihypertensives)
- ओर्लिस्टाट (Orlistat)
- मेफ्लोक्विन (Mefloquine)
क्या कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है? इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-
सीजर्स डिसऑर्डर
रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण सीजर्स डिसऑर्डर से पीड़ित रोगियों में अत्यधिक सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। किसी भी असामान्य लक्षण को तुरंत डॉक्टर को बताएं। रोगी की नैदानिक स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में डोज एडजस्टमेंट या अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट की आवश्यकता हो सकती है।
[mc4wp_form id=’183492″]
डिप्रेशन
पेशेंट्स की सिचुएशन बिगड़ने के बढ़ते जोखिम की वजह से अवसाद या अन्य मानसिक विकारों की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। किसी भी असामान्य लक्षण को तुरंत डॉक्टर को बताएं।
डोसेज
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) का डोज अगर मिस हो जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो भूली हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन टैबलेट का डबल डोज एक साथ ना लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
किसी भी दवा का ओवरडोज लेना गंभीर दुष्प्रभावों को बढ़ा सकता है। ओवरडोज लेने पर क्लिनिकल टेस्ट की जरूरत हो सकती है। अगर गलती से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।
और पढ़ें : Nitrocontin 2.6 mg : नाईट्रोकॉन्टिन 2.6 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- कमरे के तापमान पर कोलोस्पा एक्स टैबलेट (Colospa X Tablet) स्टोर करें। टैबलेट को रैपर में ही धूप और नमी से दूर रखें। सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा की डेट एक्सपायर हो जाने पर इसका इस्तेमाल भूलकर भी न करें। दवा के उपयोग न होने पर इसे डिस्पोज करना ही बेहतर रहता है। लेकिन, इसे टॉयलेट या नाली में न फेकें।
- टैबलेट को डिस्पोज करने के सही तरीके फार्मासिस्ट से पूछें।
और पढ़ें : Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
[embed-health-tool-bmi]