फंक्शन
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
कोरेक्स डीएक्स सिरप का इस्तेमाल सामान्य सर्दी जुकाम की वजह से आने वाली छींकों, नाक बहने और खांसी के इलाज में किया जाता है। ज्यादातर ड्राई कफ में इसका सेवन किया जाता है। कोरेक्स डीएक्स में क्लोरफेनीरामिन मालेट और डेक्सट्रोमेथोर्फेन हाइब्रोमाइड एक एक्टिव इनग्रीडिएंट्स के रूप में मौजूदा होते हैं। क्लोरफेनीरामिन मालेट एक एंटीहिस्टामाइन दवा है तो वहीं, डेक्सट्रोमेथोर्फेन खांसी को कम करती है। डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का इस्तेमाल अन्य समस्याओं में भी किया जा सकता है।
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप कैसे कार्य करती है?
क्लोरफेनीरामिन मालेट दिमाग में बनने वाले प्राकृतिक कैमिकल हिस्टामाइन के प्रभाव को कम कर देती है। हिस्टामाइन से छींक, खुजली, आंख से पानी आना और नाक बहना जैसे लक्षण सामने आते हैं। डेक्सट्रोमेथोर्फेन हाइब्रोमाइड दिमाग में कुछ केमिकल्स को ब्लॉक करके कार्य करता है, जो खांसी का कारण बनते हैं।
और पढ़ें : Diclofenac sodium : डिक्लोफिनेक सोडियम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप को लेने की सही खुराक क्या है?
डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोरेक्स डीएक्स सिरप का सेवन भोजन या खाली पेट किया जा सकता है। हर मरीज के मामले में कोरेक्स डीएक्स सिरप का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। दवाइयां का सेवन हमेशा ही सुरक्षित नहीं होता है। कोरेक्स डीएक्स सिरप के उपयुक्त डोज के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
निर्देशित खुराक से ज्यादा सिरप न पिएं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें। यदि फिर भी आप इसके डोज को लेकर निश्चिंत नहीं है तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें: Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
खांसी और नेजल कंजेशन में बच्चों के लिए सामान्य डोज
- 1-5 mg/5 ml कोरेक्स डीएक्स सिरप लिक्विड
6 और 12 वर्ष के बच्चों के लिए
- 10 ml हर 4 से 6 घंटों में। प्रतिदिन छह डोज से ज्यादा न दें।
12 वर्ष से बड़े बच्चों के लिए
- 1-7.5 mg/ 5ml ओरल लिक्विड
10 ml हर छह घंटे पर। दिन में चार डोज से ज्यादा न दें।
उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेना अनिवार्य है।
और पढ़ें: Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस्तेमाल
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए?
कोरेक्स डीएक्स सिरप को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए दवा के लेबल पर छपे निर्देशों का पालन करें। निर्देशित मात्रा से कम या ज्यादा दवा का इस्तेमाल न करें। आमतौर पर सर्दी जुकाम की दवाइयों का सेवन सीमित अवधि तक किया जाता है। चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस दवा का इस्तेमाल न करें।
बच्चों को सर्दी खांसी की दवा देने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें। सर्दी खांसी की दवा का गलत इस्तेमाल करने से छोटे बच्चों में मृत्यु तक के मामले सामने आये हैं। विशेष चम्मच से दवा का डोज मापें। घरेलू चम्मच का उपयोग बिलकुल भी न करें। यदि आपके पास इसे निश्चित अनुपात में मापने के लिए कोई चम्मच नहीं है तो फार्मासिस्ट से सलाह लें। सबसे अहम बात सात दिनों के भीतर दवा से फायदा न मिलने पर इसकी सूचना डॉक्टर को दें। यदि आपको बुखार, रैशेज या लगातार सिर दर्द का अनुभव होता है तो दवा का सेवन बंद कर दें।
और पढ़ें: Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप का ओवरडोज की स्थिति में क्या करें?
कोरेक्स डीएक्स सिरप के ओवरडोज की स्थिति में जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से संपर्क करें। ओवरडोज की स्थिति में चिकित्सा सलाह में देरी का नतीजा घातक हो सकता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप की खुराक लेना भूल जाए तब क्या करें?
कोरेक्स डीएक्स सिरप का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
और पढ़ें :Diclofenac sodium : डिक्लोफिनेक सोडियम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
कोरेक्स डीएक्स सिरप को पीने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
गंभीर साइड इफेक्ट्स
- एलर्जिक रिएक्शन: हाइव्स, सांस लेने में परेशानी, चेहरे, होठ, जुबान और गले में सूजन
- तेज, धीमी या असमान हार्ट रेट
- गंभीर रूप से चक्कर आना या एंजाइटी, मरने जैसा अहसास होना
- मूड में बदलाव, गंभीर सिरदर्द
- बुखार
- दौरे पड़ना
- कम या बिलकुल भी यूरिन न पास होना
- असामान्य कमजोरी या ब्लीडिंग
उपरोक्त साइड इफेक्ट्स नजर आते ही तत्काल चिकित्सा सहायता लेना अति आवश्यक है।
सामान्य साइड इफेक्ट्स
- हल्का चक्कर आना, सुस्ती
- मुंह, नाक या गला सूखना
- कब्ज, डायरिया
- धुंधला दिखना
- बेचैनी का अहसास या चिड़चिड़ापन
यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति को एक जैसे साइड इफेक्ट्स का अनुभव हो। उपरोक्त सूची पूर्ण नहीं है। इसके अलावा भी कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है।
सावधानियां और चेतावनी
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप के इस्तेमाल से पहले मुझे किन बातों के बारे में मालूम होना चाहिए?
कोरेक्स डीएक्स सिरप का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें:
- यदि आपको अस्थमा या क्रोनिक ब्रोंकाइटिस है।
- यदि आपके पेट या आंत में ब्लॉकेज है।
- यदि आपको ग्लूकोमा है।
- यदि आपको किडनी और लिवर की बीमारी है।
- यदि आपको डायबिटीज, हार्ट की बीमारी या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है।
- यदि आपको थाइरॉयड की समस्या है।
- यदि आपने विगत समय में पोटैशियम का सेवन किया है।
- यदि आपने विगत 14 दिनों में MAO इनहिबिटर्स दवाइयों का सेवन किया है।
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग में कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप का सेवन सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान कोरेक्स डीएक्स सिरप आपके अजन्मे शिशु को क्या नुकसान पहुंचा सकता है, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह या मंजूरी के इस दवा का इस्तेमाल न करें। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान यह दवा मां के दूध से शिशु की बॉडी में प्रवेश कर सकती है। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एंटीहिस्टामाइन दवाइयां ब्रेस्ट मिल्क के प्रोडक्शन को धीमा कर देती हैं। यदि आप शिशु को स्तनपान करा रही हैं तो बिना डॉक्टर की मंजूरी के इस दवा का सेवन न करें। बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन खतरनाक हो सकता है।
और पढ़ें: फैंटम प्रेग्नेंसी क्या है?
ड्रग इंटरैक्शन
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप का किन दवाओं के साथ सेवन नहीं करना चाहिए?
कोरेक्स डीएक्स सिरप आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका बदल सकता है। इस स्थिति में आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
कोरेक्स डीएक्स सिरप का निम्नलिखित दवाइयों के साथ सेवन नहीं करना चाहिए:
- सुस्ती या नींद की दवाइयां
- सांस को धीमा करने वाली दवाइयां (नशीली दवाइयां, मासपेशियों को आराम देने वाली दवाइयां या एंजाइटी या दौरे में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां)
- विटामिन्स, ओवर-दि-काउंटर और हर्बल प्रोडक्ट्स के साथ इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेना बेहद ही जरूरी है। उपरोक्त दवाइयों की सूची पूर्ण नहीं है। ऐसी कुछ और भी दवाइयां हो सकती हैं, जिनके साथ कोरेक्स डीएक्स सिरप इंटरैक्शन कर सकती है।
और पढ़ें: महिलाओं में इंसोम्निया : प्री-मेनोपॉज, मेनोपॉज और पोस्ट मेनोपॉज से नींद कैसे होती है प्रभावित?
क्या एल्कोहॉल के साथ कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप का सेवन सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ कोरेक्स डीएक्स सिरप असुरक्षित है। कोरेक्स सिरप का सेवन करने के दौरान आपको कुछ नशा या चक्कर आने का अहसास हो सकता है। ऐसे में एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन करना और भी खतरनाक साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि आप दोनों का एक साथ सेवन न करें। ड्राइव या कोई ऐसा कार्य न करें, जिसमें मेंटल फोकस की जरूरत पड़ती है। यदि आपको चक्कर आने का अनुभव होता है तो जब तक आप स्वस्थ महसूस न करने लगें तब तक बिस्तर पर आराम करें।
और पढ़ें: Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज
कोरेक्स डीएक्स (Corex Dx) सिरप को कैसे स्टोर करना चाहिए?
कोरेक्स डीएक्स सिरप को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको कोरेक्स डीएक्स सिरप को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। बच्चों या पेट्स के संपर्क में आने पर यह दवा उनके लिए जानलेवा या घातक सिद्ध हो सकती है।
जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको कोरेक्स डीएक्स सिरप को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।
[embed-health-tool-bmi]