backup og meta

Depiwhite Cream : डिपिवाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Depiwhite Cream : डिपिवाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) एक स्किन क्रीम है।

ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिब्शन ड्रग

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) एक ओटीसी मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल बिना प्रेस्क्रिब्शन के भी किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा के एक्टिव इंग्रिडेंट : हाइड्रोक्विनोन (Hydroquinone), कोजिक एसिड (Kojic acid), एस्कॉर्बल मेथेइलसिलानॉल पेक्टिनेट (Ascorbyl Methylsilanol Pectinate), एल्यूमीनियम सिलिकेट (Aluminium silicate) और लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) है।

विशिष्ट उपयोग

इस क्रीम का इस्तेमाल त्वचा के रंग को एक समान करने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : Moisturex Soft Cream: मॉइस्चरेक्स सॉफ्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) का इस्तेमाल किन त्वचा-स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है?

  • हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को कम करने में
  • स्किन के ब्राउन स्पॉट्स को हल्का करने में
  • मेलेनिन एक्सक्रेशन को बढ़ाने में
और पढ़ें : Hifen 200 DT : हाईफेन 200 डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) कैसे काम करती है?

हाइड्रोक्विनोन एक टॉपिकल डीपिग्मेंटेटिंग एजेंट है जो मेलेनिन एक्सक्रेशन को बढ़ाता है और इसके प्रोडक्शन को रोकता है। एस्कॉर्बल मेथेइलसिलानॉल पेक्टिनेट अपनी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है और स्किन सेल्स को रिस्टोर करने का काम करता है। कोजिक एसिड एक नेचुरल एजेंट है जो त्वचा को लाइट करने में सहायता करता है। लैक्टिक एसिड स्किन ड्राइनेस को कम करने के लिए एक मॉइस्चराइजर के रूप में कार्य करता है। एल्यूमीनियम सिलिकेट भी स्किन टोन को हल्का करता है।

और पढ़ें : Betadine Cream: बीटाडीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

इस्तेमाल के लिए निर्देश

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • डिपिवाइट क्रीम लगाने से पहले और बाद में अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। क्रीम अप्लाई करने से पहले त्वचा को साफ करें और स्किन सूखने पर ही क्रीम लगाएं।
  • इस दवा को खुले घाव, इर्रिटेटेड या धूप में जली हुई त्वचा पर उपयोग करने से बचें।
  • क्रीम की निर्देशित मात्रा का ही इस्तेमाल करें। अधिक मात्रा में इसे लगाने से स्किन पिलिंग हो सकती है। पिलिंग से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसकी कम मात्रा का उपयोग करें।
  • आंख, नाक या मुंह को क्रीम के संपर्क से बचाएं।
  • इस्तेमाल के बाद क्रीम की कैप को ठीक से बंद करना सुनिश्चित करें।

और पढ़ें : Cloben G Cream : क्लोबेन जी क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) का उपयोग न करें

एलर्जी

इस क्रीम में मौजूद हाइड्रोक्विनोन, कोजिक एसिड, एस्कॉर्बल मेथेइलसिलानॉल पेक्टिनेट, एल्यूमीनियम सिलिकेट और लैक्टिक एसिड या अन्य किसी निष्क्रिय अवयव के साथ एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग करने की सिफारिश नहीं की जाती है।

और पढ़ें : Dermikem OC Cream : डर्मिकेम ओसी क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

त्वचा की संवेदनशीलता

इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल को शुरू करने से पहले एलर्जी रिएक्शन की संभावना का पता लगाने के लिए डॉक्टर सेंसिटिविटी टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं।

बच्चों में उपयोग

12 साल से कम उम्र के बच्चों में इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए है।

स्किन इंफेक्शन

यदि आपको कोई एक्टिव स्किन इंफेक्शन या स्किन एलर्जी है, तो क्रीम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं।

सन एक्सपोजर

इस क्रीम को अप्लाई करने के दौरान तेज धूप के संपर्क में आना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, डॉक्टर इस दवा के साथ ट्रीटमेंट के दौरान धूप में बाहर जाने से पहले उचित एहतियाती उपाय (जैसे- सनस्क्रीन का यूज करें या मुंह को ढककर ही बाहर निकलें) अपनाने की सलाह देते हैं।

और पढ़ें : Lulifin Cream: लुलिफिन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) का इस्तेमाल सुरक्षित है?

जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक गर्भवती महिलाएं इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) का प्रयोग करने से महिलाओं को किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं? इसके बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) ने इस क्रीम को प्रेग्नेंसी रिस्क की ‘सी’ श्रेणी में रखा है। यानी क्रीम के इस्तेमाल से प्रेग्नेंट महिलाओं में कुछ जोखिम हो सकता है। इसलिए, यह जरूरी है कि डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

और पढ़ें : Amorolfine cream: अमोरोलफिने क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

क्रीम के उपयोग से कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे;

  • त्वचा में खुजली
  • प्रभावित हिस्से में जलन
  • स्किन इरिटेशन आदि।

यदि ये आम साइड इफेक्ट्स बहुत दिनों तक बने रहते हैं तो कृपया अपने डॉक्टर को रिपोर्ट करें।

और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में स्ट्रेच मार्क्स के लिए क्रीम का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) को इस्तेमाल करने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। अपने डॉक्टर को उन सभी अन्य दवाओं और स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में बताएं जिनका आप मौजूदा समय में उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे और गैर-पर्चे वाली दवाएं, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और हेल्थ सप्लिमेंट्स शामिल हैं।

क्या डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) के साथ किस तरह के फूड्स इंटरैक्ट कर सकते हैं? इस बारे में जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

क्या डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) किसी हेल्थ कंडीशन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है या नहीं। इस बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए, इसके बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें : Betamethasone Valerte+Clioquinol Cream: बेटामेथासोन वैलरेट+क्लिओकिनोल क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) की सामान्य खुराक क्या है?

डिपिवाइट को प्रभावित हिस्सों पर दिन और रात में दैनिक रूप से एक छोटी सी मात्रा में लगाया जाना चाहिए। यदि उपचार के 2 महीने बाद कोई प्रभाव नहीं नजर आता है, तो इस प्रोडक्ट का उपयोग बंद कर दिया जाना चाहिए।

नोट : डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) लगाना यदि आप भूल जाए तो याद आते ही उसे लगा लें। लेकिन, आपको जब याद आए तो डोज को बढ़कर न लगाएं। क्रीम का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में बिल्कुल न करें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आप यदि काफी समय से क्रीम का ओवरडोज अप्लाई कर रहे हैं तो कुछ इससे समस्या हो सकती है। इससे त्वचा का पतला होना जैसे अन्य दुष्प्रभाव दिख सकते हैं। इसलिए, क्रीम का इस्तेमाल निर्देशित मात्रा से ज्यादा न करें।

और पढ़ें : Candid-B Cream : कैंडिड बी क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • कमरे के तापमान पर इस दवा को स्टोर करें (25 डिग्री सेल्सियस)। इसे सीधी धूप और नमी से दूर बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा की डेट एक्सपायर हो जाने पर क्रीम का उपयोग न करें। क्रीम को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Terbinafine cream : टर्बिनाफिन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा क्रीम फॉर्म में 15 एमएल के ट्यूब पैक में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही डिपिवाइट क्रीम (Depiwhite Cream) का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Hydroquinone. https://www.drugs.com/cdi/hydroquinone.html. Accessed On 28 Aug 2020

Aluminum Silicate. https://www.drugs.com/inactive/aluminum-silicate-183.html. Accessed On 28 Aug 2020

Kojic Acid. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Kojic-acid. Accessed On 28 Aug 2020

Depiwhite. https://www.medindia.net/drug-price/hydroquinone/depiwhite.htm. Accessed On 28 Aug 2020

DEPIWHITE USES. https://www.ndrugs.com/?s=depiwhite. Accessed On 28 Aug 2020

LACTIC ACID. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/search.cfm?labeltype=all&query=LACTIC+ACID. Accessed On 28 Aug 2020

Current Version

28/08/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Skinlite Cream: स्किनलाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Melacare Cream : मेलाकेयर क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement