परिचय
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
डिक्लोफेनाक एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इनफ्लमेटरी दवा है। यह दिमाग में कुछ कैमिकल्स को ब्लॉक करके कार्य करती है, जो दर्द और सूजन पैदा करते हैं। सेरातियोपेप्टिडेस एंजायम है, जो सूजे हुए हिस्स में असमान्य प्रोटीन्स को तोड़कर राहत देता है। यही नहीं, ये बैक पेन, ऑस्टियोअर्थराइटिस जैसी समस्याओं में फायदा करती है।
और पढ़ें: Atenolol : ऐटिनोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
पेट खराब की स्थिति से बचने के लिए इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल भोजन के साथ करें। सबसे अहम बात डॉक्टर की बताई गई खुराक और दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें।
और पढ़ें : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर HIV दवाइयों को लेकर फैले फर्जी विज्ञापन, जानिए पूरा मामला
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) को कैसे स्टोर करना चाहिए?
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है।
इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से पहले जान लें जुकाम और फ्लू के प्रकार
साइड इफेक्ट्स
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित स्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें:
- यदि आपको डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस या अन्य किसी दवा या किसी अन्य पेनकिलर दवा से एलर्जी है। ऐसे लोगों में इस दवा का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है।
- यदि आपको विगत समय में पेट का अल्सर या ब्लीडिंग की समस्या रही हो।
- यदि आपको विगत समय में हार्ट फेलियर, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रही हो।
- यदि आपको विगत समय में लिवर या गुर्दे से संबंधित कोई समस्या रही हो।
और पढ़ें: जानिए महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तुलना में कैसे अलग होते हैं
[mc4wp_form id=’183492″]
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस की बॉडी में सोखने की दर काफी धीमी है। यह बॉडी में पहुंचने के बाद मां के दूध और सिनोवियल फ्लूड में प्रवेश कर सकता है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क बी कैटेगरी में रखा है। पहले ट्राइमिस्टर के दौरान यह अजन्मे भ्रूण को नुकसान नहीं पहुंचाती है। यदि आप प्रेग्नेंसी की योजना बना रही हैं या प्रेग्नेंट हैं तो इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें: क्या है प्रेग्नेंट होने का प्रॉसेस है? जानिए कैसे होता है भ्रूण का निर्माण
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस के साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं:
उल्टी और उबकाई: इस कॉम्बिनेशन का सेवन करने से आपको उल्टी और उबकाई आ सकती है। भोजन, दूध या किसी एंटीएसिड दवा के साथ इसका सेवन करने से इससे बचाव होगा। इस दवा के इस्तेमाल के दौरान फैटी या तले भुने फूड का सेवन करने से बचें। उल्टी होने पर पर्याप्त पानी पिएं या बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा फ्लूड ले सकते हैं। यदि उल्टी में आराम नहीं मिलता है और डीहाइड्रेशन के लक्षण नजर आते हैं तो डॉक्टर से सलाह लें। गाढ़ा और बदबूदार यूरिन आना डीहाइड्रेशन का लक्षण हो सकता है। बिना डॉक्टर से सलाह लिए इसके साथ किसी अन्य दवा का सेवन न करें।
चक्कर आना: डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस के सेवन से आपको चक्कर (बेहोशी का अहसास, अस्थिरता या लाइटहेडेड) आ सकते हैं। यदि आपको ऐसा अनुभव होता है तो बेहतर होगा कि आप कुछ समय के लिए आराम करें। बेहतर महसूस होने पर ही पुनः काम शुरू करें।
किडनी की समस्या: सामान्य मात्रा से ज्यादा अधिक डोज में इस दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, इससे किडनी खराब नहीं होती है। यदि सुझाए गए डोज में दर्द की गंभीरता बढ़ जाती है और दर्द में आराम नहीं मिलता है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
इसके अन्य साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं:
इंटरैक्शन
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस के साथ निम्नलिखित दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं:
नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इनफ्लेमेटरी दवाइयों के साथ डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस रिएक्शन कर सकती है।
ऐसी कुछ दवाइयां निम्नलिखित हैं:
- हेपारिन (heparin)
- सुक्रालफेट (sucralfate)
- ट्रिएमटेरेन (triamterene)
- साइक्लोस्पोराइन (cyclosporine)
- कोलेस्टेरामाइन (cholestyramine)
- कोलेस्टिपोल (colestipol)
- डिगोक्सिन (digoxin)
- एस्पिरिन (aspirin)
- मेथोट्रेएक्सेट (methotrexate)
- लीथियम (lithium)
हालांकि, हर व्यक्ति को उपरोक्ता साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। इन साइड इफेक्ट्स के अलावा भी इसके अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूची बद्ध नहीं किया गया है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें: एम्पीसिलिन और सलबैक्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या एल्कोहॉल के साथ डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस का इस्तेमाल असुरक्षित है। इससे आपको अत्यधिक चक्कर आ सकते हैं। साथ ही यह आपका लिवर खराब कर सकती है। हालांकि इस दवा का सेवन करने से आपको चक्कर और उनींदापन आ सकता है। ड्राइव या ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसमें मेंटल फोकस की आवश्यकता हो।
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
ज्यादातर लोगों में डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, कुछ लोगों में अनचाहे साइड इफेक्ट्स जैसे उबकाई, उल्टी, पेट दर्द, हार्ट बर्न और डायरिया जैसे लक्षण नजर आते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स का अनुभव लगातार हो रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत अपने डॉक्टर को दें। इसका इस्तेमाल करने से पहले डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस के संभावित फायदों की तुलना इसके फायदों से की जानी चाहिए।
और पढ़ें: Polymyxin B: पॉलीमिक्सिन बी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
खुराक
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस (Diclofenac+Serratiopeptidase) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
डिक्लोफेनाक+सेरातियोपेप्टिडेस का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।
[embed-health-tool-bmi]