यह भी पढ़ेंः हाई ब्लड प्रेशर में क्या खाएं क्या नहीं? खेलें क्विज और जानें
एंटी एजिंग
किडनी बीन्स प्रोटीन और कार्बोहइड्रेट के साथ -साथ एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर है। यह स्किन सेल्स को होने वाले नुकसान को रोकने और उन्हें हेल्दी बनाने में सहायक है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। अनहेल्दी खाना खाने से हमारी स्किन पर आने वाले एजिंग इफेक्ट को किडनी बीन्स की मदद से कम किया जा सकता है।
पिम्पल प्रॉब्लम को कम करता है
किडनी बीन्स जिंक का अच्छा सोर्स है। इसलिए आहार में किडनी बीन्स का नियमित सेवन त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। पिम्पल आज एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है। जिसमें भी जिंक फायदेमंद है। इसका नियमित सेवन ऑइल ग्लैंड से ऑइल फॉर्मेशन को कम करता है और स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है। इसलिए इससे पिम्पल में काफी फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ेंः ये पिंपल्स क्यों करते हैं इतना परेशान, क्विज में छुपा है इसका जवाब
हेल्दी स्किन के लिए किडनी बीन्स
अमीनो एसिड, फैटी एसिड, न्यूरोट्रांसमीटर सिंथेसिस , ग्लूकोनोजेनेसिस, हिस्टामाइन संश्लेषण और हीमोग्लोबिन सिंथेसिस का मेटाबॉलिज्म बीन्स द्वारा किया जाता है। जिससे स्किन हेल्दी रहती है। इस प्रकार राजमा के सेवन से स्वस्थ और दमकती हुई त्वचा पायी जा सकती है।