वजन घटाने के साथ स्किन को भी हेल्दी रखता है राजमा (Kidney Beans)

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Pooja Bhardwaj


Priyanka Srivastava द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/12/2019

    वजन घटाने के साथ स्किन को भी हेल्दी रखता है राजमा (Kidney Beans)

    राजमा (Kidney Beans) चावल का नाम कई लोगों की फेवरेट डिश में शामिल होता है और ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि राजमा की खट्टी और तीखी सब्जी बेहद स्वादिष्ट लगती है। इसको हमेशा अच्छी तरह से पका कर खाना चाहिए क्योंकि अगर इसे ठीक से न पकाया जाए तो यह नुकसान पहुंचा सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो सेहत के लिए फायदेमंद है। राजमा कई तरह का होता है जैसे सफेद, क्रीम, काला, लाल, बैंगनी, चित्तीदार, धारीदार और पतला।

    यह भी पढ़ेंः Kidney Biopsy : किडनी बायोप्सी क्या है?

    राजमा (Kidney Beans) की न्यूट्रिशन वैल्यू

    राजमा (Kidney Beans) कार्बोहइड्रेट और फाइबर से भरपूर है साथ ही यह प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। 100 ग्राम राजमा खाने से बहुत सारे पोषक तत्व मिल सकते हैं। जैसे-

    कैलोरी: 127

    पानी: 67%

    प्रोटीन: 8.7 ग्राम

    कार्ब: 22.8 ग्राम

    चीनी: 0.3 ग्राम

    फाइबर: 6.4 ग्राम

    वसा: 0.5 ग्राम

    राजमा (Kidney Beans) खाना सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ?

    यह भी पढ़ेंः Kidney Beans: राजमा क्या है?

    वजन घटाने के लिए किडनी बीन्स

    बदलती लाइफस्टाइल के साथ बढ़ता वजन आज एक समस्या बन चुका है। इसका सेवन वजन को घटाने में मददगार है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होता है जो वजन घटाने के लिए जरूरी है। 30 लोगों पर 2 महीने तक किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई कि जिन लोगों ने एक वीक में 4 बार राजमा का सेवन किया उनका वजन बीन्स न खाने वालों की तुलना में ज्यादा जल्दी घटा।

    ब्लड शुगर मेनटेन करता है

    जिन लोगों को टाइप 2 डायबिटीज है उनके लिए राजमा का सेवन करना फायदेमंद है। यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। जिससे डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसमें ग्लाइ​सेमिक इंडेक्स कम होता है इसलिए इसको खाने के बाद ब्लड में शुगर का लेवल कम रहता है।

    यह भी पढ़ेंः हाई ब्लड प्रेशर में क्या खाएं क्या नहीं? खेलें क्विज और जानें

    एंटी एजिंग

    किडनी बीन्स प्रोटीन और कार्बोहइड्रेट के साथ -साथ एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर है। यह स्किन सेल्स को होने वाले नुकसान को रोकने और उन्हें हेल्दी बनाने में सहायक है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। अनहेल्दी खाना खाने से हमारी स्किन पर आने वाले एजिंग इफेक्ट को किडनी बीन्स की मदद से कम किया जा सकता है।

    पिम्पल प्रॉब्लम को कम करता है

    किडनी बीन्स जिंक का अच्छा सोर्स है। इसलिए आहार में किडनी बीन्स का नियमित सेवन त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। पिम्पल आज एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है। जिसमें भी जिंक फायदेमंद है। इसका नियमित सेवन ऑइल ग्लैंड से ऑइल फॉर्मेशन को कम करता है और स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है। इसलिए इससे पिम्पल में काफी फायदा मिलता है।

    यह भी पढ़ेंः ये पिंपल्स क्यों करते हैं इतना परेशान, क्विज में छुपा है इसका जवाब

    हेल्दी स्किन के लिए किडनी बीन्स

    अमीनो एसिड, फैटी एसिड, न्यूरोट्रांसमीटर सिंथेसिस , ग्लूकोनोजेनेसिस, हिस्टामाइन संश्लेषण और हीमोग्लोबिन सिंथेसिस का मेटाबॉलिज्म बीन्स द्वारा किया जाता है। जिससे स्किन हेल्दी रहती है। इस प्रकार राजमा के सेवन से स्वस्थ और दमकती हुई त्वचा पायी जा सकती है।

    राजमा खाना स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद है। जहां एक ओर इसका सेवन आपको बीमारियों से बचाता है वहीं दूसरी ओर स्किन प्रॉब्लम को भी दूर करता है। इससे यह तो साफ है कि राजमा खाने में जितना स्वादिष्ट है सेहत के लिए भी उतना ही गुणकारी है।

    और पढ़ें:

    त्वचा से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है नीम, जानें इसके लाभ

    चमकदार त्वचा चाहते हैं तो जरूर करें ये योग

    शिशु की त्वचा से बालों को निकालना कितना सही, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर?

    कौन-से ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को एलर्जी दे सकते हैं? जानें यहां

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Dr. Pooja Bhardwaj


    Priyanka Srivastava द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/12/2019

    advertisement

    Was this article helpful?

    advertisement
    advertisement
    advertisement