backup og meta

रेड मीट बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर का कारण, खाने से पहले इन बातों का ख्याल रखना जरूरी

भारतीय महिलाओं में स्तन कैंसर (Breast cancer) सबसे आम कैंसर है। हर 4 मिनट में एक महिला को स्तन कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी मिलती है। भारत में हर 8 मिनट में एक महिला की मौत ब्रेस्ट कैंसर के कारण होती है और 30-50 साल की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा देखा जाता है। ये आंकड़े The Pink Initiative (ब्रेस्ट कैंसर इंडिया) की ओर से जारी किए गए हैं। ये फेक्ट्स आपको परेशान और चिंतित करने के लिए नहीं हैं। लेकिन, ऐसे में सवाल उठता है की क्यों इतनी तेजी से ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) से लड़ने के बजाए महिलाएं दम तोड़ देती हैं। किसी भी बीमारी से बचने के लिए हम सभी को स्वस्थ रहना जरूरी है और स्वस्थ्य रहने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना जरूरी है। इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे कई बार मांसाहार (रेड मीट) भी ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) का कारण बन सकता है।

और पढ़ें: जानिए कैसे ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकता है अखरोट

प्रोसेस्ड मीट (Processed meat) और रेड मीट (Red meat) से क्यों बढ़ सकती है ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) की समस्या ?

कुछ रिसर्च के अनुसार, नियमित रूप से रेड मीट या प्रोसेस्ड मीट (Processed meat)  खाने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। एक रिसर्च के अनुसार, रेड मीट या प्रोसेस्ड मीट कार्सिनजेनिक होते हैं, जिससे ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ प्रोस्टेट कैंसर (Prostate cancer) और पेट के कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है। 7 वर्षों तक लगातार 42,000 से ज्यादा महिलाओं पर नजर रखी गई और पाया गया कि रेड मीट के ज्यादा सेवन से इनवेसिव ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ गया। वहीं जो महिलाएं रेड मीट (Red meat) की जगह चिकन (मुर्गा) खाती थीं, उनमें स्तन कैंसर का खतरा कम पाया गया।

डॉक्टर या आहार विशेषज्ञों के सलाह अनुसार, रेड मीट (Red meat) या प्रोसेस्ड मीट का सेवन किया जा सकता है। लेकिन हर व्यक्ति का शरीर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देता है। ऐसे में शरीर के जरूरत अनुसार किसी भी खाद्य पदार्थ सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

[mc4wp_form id=”183492″]

रेड मीट (Red meat) या प्रोसेस्ड मीट (Processed meat) के साथ-साथ और किन-किन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए ?

  • फैट (Fat)- सभी फैट हेल्थ के लिए हानिकारक नहीं होते हैं लेकिन, प्रोसेस्ड फूड मौजूद फैट (वसा) ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए तले-भुने खाद्य पदार्थ, फ्रोजन फूड या डोनट जैसे खाने की चीजों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
  • शुगर (Sugar)- अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च (AACR) के अनुसार डाइट्री शुगर की वजह से भी स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  • एल्कोहॉल (Alcohol)- एल्कोहॉल के नियमित सेवन से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। Breastcancer.org की रिपोर्ट के अनुसार एल्कोहॉल (Alcohol) से एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ सकता है और इससे डीएनए (DNA) को नुकसान हो सकता है।

और पढ़ें: सिलेक्टिव ईस्ट्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर्स (SERMs): जानिए कैसे करते हैं ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में मदद?

इन टिप्स को फॉलो करें- 

  • विटामिन-डी (Vitamin D) युक्त आहार खाएं और सूर्य की किरणों में बैठें।
  • ग्रीन-टी (Green Tea) का सेवन दिन में 1-2 कप पीएं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट (Antioxidant) स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
  • हल्दी (Turmeric) में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो स्तन में मौजूद कैंसरस सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं।
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें।
  • नियमित रूप से एक्सरसाइज या वॉक करें।

इन सभी के साथ ब्रेस्ट में हो रहे बदलाव को नजरअंदाज न करें और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें: अंडरवायर ब्रा पहनने से होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा?

क्या रेड मीट से बढ़ता है कैंसर का खतरा (Does red meat increase the risk of cancer)

कई अवलोकन अध्ययनों से पता चलता है कि रेड मीट की खपत कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती है। माना जाता है कि रेड मीट कोलोरेक्टल कैंसर का कारण बन सकता है, यह दुनिया में चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है। इन अध्ययनों में यह भी सामने आया कि प्रोसेस्ड मीट और रेड मीट को खाने से कैंसर का खतरा बढ़ता है। वहीं कई अध्ययनों की समीक्षा करने पर सामने आया कि रेड मीट से कोलोरेक्टल कैंसर की जोखिम कम था, तो वहीं पुरुषों पर इसका इफेक्ट पाया गया। लेकिन महिलाएं इसके दायरे से बाहर थीं।

वहीं अन्य अध्ययनों में पाया गया कि यह सिर्फ रेड मीट कैंसर का कारण नहीं है। बल्कि रेड मीट को पकाते समय बनने वाले हानिकारक कम्पाउंड के कारण कैंसर के जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में रेड मीट को पकाने के तरीका काफी महत्व रखता है। इसी पर निर्भर करता है कि यह आपके लिए पोषण का भंडार होने वाला है या कैंसर का कारण बन सकता है। जब रेड मीट के सेवन की बात आती है, तो कैंसर को लेकर भी फैले कई मिथों की बात होने लगती है। अक्टूबर 2015 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कहा गया कि रेड मीट “मनुष्यों के लिए संभवतः कैंसर का कारण बन सकता है”, जिसका अर्थ है कि कुछ सबूत हैं कि यह कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।

डब्ल्यू (WHO) के अनुसार

इसके अतिरिक्त, डब्ल्यूएचओ ने निष्कर्ष निकाला कि प्रोसेस्ड मीट (मांस, जिसमें स्वाद बढ़ाने, संरक्षण, किण्वन, धूम्रपान या स्वाद बढ़ाने या संरक्षण में सुधार करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से बदलाव किए जाते हैं) “मनुष्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, जिसका अर्थ है कि पर्याप्त सबूत हैं कि प्रोसेस्ड मीट के सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए डब्ल्यू एच ओ की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च (IARC) ने 800 से अधिक अध्ययनों की समीक्षा की है। इन रिसर्च को रेड मीट या प्रोसेस्ड मीट से कैंसर के खतरे का पता लगाने के लिए किया गया था।

और पढ़ें:  CDK4/6 इन्हिबिटर्स : ब्रेस्ट कैंसर में इन दवाईयों के प्रयोग के बारे में जानें!

रेड मीट से हार्ट की समस्या (Red meat causes Heart problem)

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Cancer Stat Facts: Female Breast Cancer/https://seer.cancer.gov/statfacts/html/breast.html/Accessed on 11/12/2019

Breast cancer/https://www.who.int/cancer/prevention/diagnosis-screening/breast-cancer/en//Accessed on 11/12/2019

Diet and risk of breast cancer/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4829739//Accessed on 11/12/2019

A Sucrose-Enriched Diet Promotes Tumorigenesis in Mammary Gland in Part through the 12-Lipoxygenase Pathway/https://cancerres.aacrjournals.org/content/76/1/24/Accessed on 11/12/2019

Red Meat and Processed Meat Consumption/https://progressreport.cancer.gov/prevention/red_meat/Accessed on 11/12/2019

Red and Processed Meats/https://www.aicr.org/reduce-your-cancer-risk/diet/red-and-processed-meat.html/Accessed on 11/12/2019

Current Version

31/08/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

कैंसर फैक्ट्स: लंबी महिलाओं में अधिक रहता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

Breast Cancer Genetic Testing : ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक टेस्टिंग क्या है?


तथ्य जांच की गई Hello Swasthya Medical Panel द्वारा। लिखा गया Nidhi Sinha द्वारा। अपडेट किया गया 31/08/2021।

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement