नेक कैंसर के कारण क्या हैं? (Causes of Neck cancer)
हेड और नेक कैंसर के कॉमन कारणों में तंबाकू और शराब का सेवन है। जिसमें धुंआ रहित तंबाकू भी शामिल है। यहां तक कि 75 प्रतिशत हेड और नेक कैंसर के मामलों में इसका कारण तंबाकू और एल्कोहॉल का उपयोग होता है। हेड और नेक कैंसर के कारण और रिस्क फैक्टर्स में निम्न शामिल हो सकते हैं। ज्यादातर हेड और नेक कैंसर ओरल कैविटी, सलाइवरी ग्लैंड्स, नेजल कैविटी, larynx pharynx में होते हैं।
और पढ़ें: ब्लैडर कैंसर डायट (Bladder cancer diet) कैसी होनी चाहिए जानें
नेक पेन के अन्य कारण क्या हैं? (Causes of Neck Pain)
नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का कनेक्शन तो है, लेकिन नेक पेन के अन्य कारण भी हैं। जो कैंसर से रिलेटेड नहीं हैं। चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।
मसल्स में खिंचाव (Strained muscles)
मसल्स का ओवरयूज और खराब पॉश्चर, गलत स्लीपिंग पॉजिशन आपके नेक को स्ट्रेन कर सकते हैं जिसकी वहज से गर्दन में दर्द होता है। सही पॉश्चर को अपनाकर और काम के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेकर इस परेशानी से बचा जा सकता है।
सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (Cervical spondylitis)
जब गर्दन में मौजूद स्पाइनल डिस्क थोड़ा मुड़ती है जो कि उम्र के साथ होता है जो नेक में स्टिफनेस का एहसास होता है जिसकी वजह से नेक में दर्द हो सकता है। इस समस्या का इलाज भी फिजियोथेरिपी और पॉश्चर को सही रखना है।
और पढ़ें: कई लोगों के साथ ओरल सेक्स करने से काफी बढ़ जाता है सिर और गले के कैंसर का खतरा
हर्निएटेड डिस्क (Herniated discs)
नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का लिंक तो आपने समझ लिया अब ये भी जान लीजिए कि ये हार्निटेड डिस्क का संकेत भी हो सकता है। जब स्पाइनल डिस्क का सॉफ्ट इंटीरियर सख्त बाहरी हिस्से के माध्यम से बाहर निकलता है, तो इसे स्लिप्ड डिस्क कहा जाता है।
हार्ट अटैक (Heart Attack)

नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का ही संबंध नहीं है ये हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है। ये आमतौर पर अन्य लक्षणों के साथ जैसे कि पसीना आना, जी मिचलाना, उल्टी, सांस लेने में परेशानी, आर्म और जबड़े में दर्द के साथ दिखाई देता है। गर्दन के दर्द के अन्य सामान्य कारणों में शामिल हैं: