चोट, जैसे कि व्हिपलैश गर्दन के कशेरुकाओं में परेशानी मेनिन्जाइटिस या रुमेटाइड गठिया जैसे रोग और पढ़ें: Throat cancer: गले (थ्रोट) का कैंसर क्या होता है? जानें इसके कारण, लक्षण व बचाव
डॉक्टर से संपर्क कब करना चाहिए?
अगर गर्दन का दर्द एक हफ्ते से ज्यादा समय से है और इसके साथ ही गर्दन में दर्द के कारण का पता नहीं चल पा रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसके साथ ही अगर नेक पेन के साथ निम्न लक्षण दिखाई दे तो भी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- गर्दन में लम्प होना
- फीवर
- ग्लैंड्स में सूजन
- सांस लेने या निगलने में कठिनाई
- गले में सुन्न होने या झुनझुनी जैसा एहसास
- दर्द जो आपके हाथ या पैर तक जाता है
- अपनी बाहों या हाथों को हिलाने में असमर्थता
- अपनी ठुड्डी से छाती को छूने में असमर्थता
- ब्लैडर या बॉवेल डिसफंक्शन
और पढ़ें: कितना गंभीर हो सकता है स्टेज 4 थ्रोट कैंसर? जानिए कैसे करें इसके रिस्क को कम?
नेक पेन का इलाज कैसे किया जाता है? (How to treat Neck Pain)
मरीज के नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का लिंक है या नहीं यह जानने के लिए डॉक्टर फिजिकल एग्जाम करेंगे और मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री जानेंगे। मरीज को सभी लक्षणों को डॉक्टर को बताना चाहिए। इसके साथ ही अगर कोई दवा या भले ही ओवर द काउंटर हो या प्रिस्क्रिब्ड मेडिसिन या सप्लिमेंट्स डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताएं।
गर्दन के दर्द का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है। नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का कोई कनेक्शन है या नहीं यह जानने के लिए डॉक्टर द्वारा पूरी तरह से इतिहास और शारीरिक परीक्षा के अलावा गर्दन के दर्द का कारण निर्धारित करने और डायग्नोसिस में मदद करने के लिए निम्नलिखित इमेजिंग अध्ययनों और परीक्षणों में से एक या अधिक करवा सकता है:
- रक्त परीक्षण
- एक्स-रे
- सीटी स्कैन
- एमआरआई स्कैन
- इलेक्ट्रोमोग्राफी, जो आपके डॉक्टर को आपकी मांसपेशियों और आपकी मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली नसों के स्वास्थ्य की जांच करने की अनुमति देती है
ट्रीटमेंट ऑप्शन
परिणामों के आधार पर, डॉक्टर किसी विशेषज्ञ के पास भेज सकता है। सामान्य गर्दन के दर्द के उपचार में शामिल हो सकते हैं:
यद्यपि आपकी गर्दन में दर्द कुछ प्रकार के सिर या गर्दन के कैंसर का लक्षण हो सकता है, कई कारण गैर-कैंसर वाली चिकित्सा स्थितियों के लक्षण हो सकते हैं।
यदि आपका दर्द बना रहता है या आपको असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं, तो अपने डॉक्टर से मिलें। वे आपके चिकित्सा इतिहास का मूल्यांकन करेंगे और आपके लक्षणों और किसी भी संभावित चिकित्सा स्थितियों का ठीक से आकलन करने के लिए नैदानिक परीक्षण करेंगे। आप शराब और तंबाकू का सेवन बंद करके और उचित मौखिक स्वच्छता बनाए रख कर सिर और गर्दन के कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।