
और पढ़ें: इन चीजों को करके अपनी डायट में शामिल कर बनाए रखें लंग्स को हेल्दी!
लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer): पाएं पूरी जानकारी
इस को ब्रॉडली दो प्रकारों में क्लासिफाइड किया जाता है: स्मॉल सेल लंग कैंसर (Small cell lung cancers) या एससीएलसी (SCLC) और नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर (Non-small cell lung cancers) या एनएससीएलसी (NSCLC)। यह क्लासिफिकेशन ट्यूमर सेल्स की माइक्रोस्कॉपिक अपीयरेंस पर बेस्ड होती है। यह दो तरह के कैंसर विभिन्न तरह से ग्रो, स्प्रेड और ट्रीट किए जाते हैं। ऐसे में कैंसर सेल्स के दो प्रकारों के बीच में डिफरेंशियेट करना बेहद जरूरी है। अब जान लेते हैं इन लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में।
लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer): स्मॉल सेल लंग कैंसर (Small cell lung cancers)
डायग्नोज्ड प्रत्येक 100 लंग कैंसर के मामलों में से लगभग 15 से 20 इस प्रकार के होते हैं। इस प्रकार के लंग कैंसर (Lung cancer) को सबसे एग्रेसिव और लंग कैंसर के सब टाइप्स में से सबसे अधिक ग्रोइंग माना जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि यह कैंसर, स्मोकिंग करने वाले लोगों में सामान्य है। एससीएलसी शरीर के भीतर कई साइटों पर तेजी से मेटास्टेसाइज करता है और इसे बड़े पैमाने पर स्प्रेड होने के बाद अक्सर डिस्कवर किया जाता है।
और पढ़ें: लंग कैंसर में योगा करने के क्या है लाभ? जानिए कुछ आसान योगासनों के बारे में!
नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (Non-Small cell lung cancers)
नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर सबसे सामान्य लंग कैंसर (Lung cancer) है और ऐसा माना जाता है कि लंग कैंसर के 85% मामले इसी टाइप के होते हैं। ट्यूमर में पाए जाने वाले सेल्स के प्रकार के अनुसार नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर के तीन मुख्य टाइप्स हैं। आइए जानें इन लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में:
लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer): एडेनोकार्सिनोमा (Adenocarcinomas)
यह नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (Lung cancer) का सबसे सामान्य प्रकार है। हालांकि, इस कैंसर को अन्य लंग कैंसरस की तरह स्मोकिंग के साथ लिंक किया जाता है लेकिन नॉन-स्मोकर्स को भी यह समस्या हो सकती है। अधिकतर एडेनोकार्सिनोमाज, लंग्स के आउटर और पेरीफेरल एरियाज में होता है। इनमें लिम्फ नोड्स और उससे आगे फैलने की क्षमता भी होती है। सीटू में एडेनोकार्सिनोमा (Adenocarcinoma in situ)
एडेनोकार्सिनोमा का एक सबटाइप है, जो लंग की कई साइट्स में डेवलप होता है और पहले से मौजूद एलवीलर वॉल्स (Alveolar walls) के साथ फैलता है।