स्टमक कैंसर कीमोथेरिपी ड्रग्स (Stomach cancer chemotherapy) में शामिल इन दवाओं की अलग-अलग डोज प्रिस्क्राइब की जाती है, जो कैंसर (Cancer) की गंभीरता और पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर दी जाती है।
और पढ़ें: स्टेज-0 सर्वाइकल कार्सिनोमा क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
स्टमक कैंसर में कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? (Side effects of chemotherapy in Stomach cancer)
कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
- जी मिचलाना (Nausea) और उल्टी (Vomiting) होना।
- भूख नहीं (Loss of appetite) लगना।
- बाल झड़ने (Hair loss) की समस्या होना।
- डायरिया (Diarrhea) की समस्या होना।
- कब्ज (Constipation) की समस्या होना।
- मुंह में छाले (Mouth sores) आना।
- इंफेक्शन की संभावना (Increased chance of infection) बढ़ना।
- प्लेटलेट्स कम (Shortage of platelets) होना।
- अत्यधिक थकान (Fatigue) महसूस होना।
- सांस लेने में तकलीफ (Shortness of breath) होना।
कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट कम्प्लीट होने के बाद ठीक हो जाते हैं। जैसे अगर हेयर लॉस (Hair loss) हुआ है, तो कीमोथेरिपी (Chemotherapy) के बाद बाल फिर से आ जाते हैं। हालांकि गैस्ट्रिक कैंसर में कीमोथेरिपी (Stomach cancer chemotherapy) के दौरान या बाद में किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से इस बारे में डिस्कस करें। डॉक्टर इन ऊपर बताई तकलीफों को दूर करने के लिए दवा प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।
कैंसर से बचाव के लिए क्या करें? (Tips to prevent Cancer)
कैंसर से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों को फॉलो करें। जैसे:
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें।
- नियमित योगासन (Yogasan) या एक्सरसाइज (Workout) करें। अगर योग या एक्सरसाइज करने में सक्षम ना हों, तो वॉक (Walk) करें।
- न्यूट्रिशन वाले खाद्य पदार्थों (Nutritious food) का सेवन करें।
- अगर कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा हो, तो दवाओं (Medication) का सेवन समय पर करें।
इन टिप्स को फॉलो करें और अगर आप कैंसर पेशेंट (Cancer patients) हैं या आपके परिवार में किसी व्यक्ति को कैंसर है, तो डॉक्टर से समय-समय पर कंसल्टेशन जरूर करें।
और पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से डरे नहीं, आसानी से इससे बचा जा सकता है
कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही ज्यादातर मरीज या उनके केयर टेकर परेशान हो जाते हैं। जबकि डॉक्टर्स एवं अलग-अलग रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो किसी भी गंभीर बीमारी की जानकारी अगर शुरुआती स्टेज में मिल जाए तो उस बीमारी को हराना आसान होता है। इसलिए शरीर में होने वाले अच्छे बुरे सभी तरह के बदलाव पर ध्यान दें और परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें।
अगर आप स्टमक कैंसर (Stomach cancer) या स्टमक कैंसर में कीमोथेरिपी (Stomach cancer chemotherapy) से जुड़े किसी तरह के सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।
स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।