ब्रेस्ट कैंसर का इलाज क्या संभव है? लखनऊ से मुंबई ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए आईं 46 वर्षीय कविता चतुर्वेदी कहती को पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है तो वे काफी घबरा गई थीं। उन्हें लगा कि वो अब ज्यादा दिन जीवित नहीं रह पाएंगी। लेकिन, समय पर डॉक्टरी सलाह और इलाज मिलने के बाद वे कैंसर के खतरे से बाहर आ चुकी हैं और बेहद खुश हैं। भारत में हर साल 1 लाख में 30 महिलाओं को स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं की एक लाख की संख्या में 30 महिला ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित बताई जाती हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही कैंसर होता है। लेकिन यह मान लेना बिल्कुल गलत है कि ब्रेस्ट कैंसर हो जाए तो मौत निश्चित है। ब्रेस्ट कैंसर का इलाज (Breast cancer treatment) समय पर कराया जाए तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।