मस्टेक्टोमी की बेसिक बातों को जानें
मस्टेक्टोमी (Mastectomy) क्या है ?
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Sarthi Manchanda
मस्टेक्टोमी (Mastectomy) क्या है ?
मस्टेक्टोमी एक सर्जरी है, जिसमें एक या दोनों ब्रेस्ट्स से टिश्यूज को निकाल दिया जाता है। इस सर्जरी को ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है। इस सर्जरी की नई तकनीक में ब्रेस्ट्स की स्किन को बचाया जा सकता है और नेचुरल ब्रेस्ट जैसी अपीरेंस पा सकते हैं। इसे स्किन स्पेरिंग मस्टेक्टोमी भी कहते है। मस्टेक्टोमी आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर को फैलने से रोकने के लिए की जाती है।
मस्टेक्टोमी (Mastectomy) की जरुरत क्यों पड़ती है ?
अगर आपको ब्रैस्ट कैंसर हो गया है या फिर होने के लक्षण दिख रहे है, तब आप मस्टेक्टोमी करवाए। इसमें आपके ब्रैस्ट के सारे इंफेक्टेड टिश्यूज को निकाल दिया जाता है.। अगर एक ब्रेस्ट के टिश्यूज को हटाया जाए, तो उस सर्जरी को युनीलेटरल मस्टेक्टोमी कहते है। अगर दोनों ब्रेस्ट को हटाना पड़ता है, तो उसे बाइलेटरल मस्टेक्टोमी कहते है।
और पढ़ें : Kidney transplant : किडनी ट्रांसप्लांट कैसे होता है?
मस्टेक्टोमी प्रोसीजर इन कंडीशंस में करवाया जा सकता है :
और पढ़ें : Laparoscopic Cholecystectomy : लैप्रोस्कोपिक कॉलेसिस्टेक्टमी क्या है?
समस्या और इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स
इस सर्जरी के बाद हलकी सूजन, रेडनेस और बुखार हो सकता है। ऑपरेशन के समय गले में डाली गई ट्यूब की वजह से गले में खराश रहेगी लेकिन ये कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी।
मस्टेक्टोमी से फिजिकल रिकवरी होना आसान है लेकिन लोगों के लिए इमोशनली इससे उभरना थोड़ा मुश्किल है क्योकि :
सर्जरी से पहले पेशेंट्स की स्पेशल काउंसलिंग की जाती है या फिर पेशेंट्स खुद थेरेपिस्ट से काउंसलिंग करवाते हैं।
सर्जरी में एनेस्थीसिया का इस्तेमाल होता है और टिश्यूज को निकाला जाता है। बाकि सर्जरी की तरह इस सर्जरी के भी कुछ खतरे हैं :
सर्जरी करवाने से पहले इससे जुड़े बचाव, समस्याएं और प्रभाव को जानना जरुरी है। किसी भी और जानकारी या सवाल के लिए अपने डॉक्टर या सर्जन से मिलें।
और पढ़ें :Male Breast Reduction : मेल ब्रेस्ट रिडक्शन कैसे होता है?
मस्टेक्टोमी से पहले अपने सर्जन से बात कर लें और सुनिश्चित करें कि अगर किसी और तरीके से इलाज किया जा सकता है। सर्जरी से पहले आप अपने सर्जन और एनस्थीओलॉजिस्ट से मिलें और अपनी मेडिकल हिस्ट्री, ऑपरेशन और ऑपरेशन के समय दिया जाना वाला एनेस्थीसिया डिसकस कर लें। सर्जरी से पहले ही आप डॉक्टर से पूरा प्रोसीजर समझ लें और सर्जरी के खतरे और कारणों के बारे में जान लें।
क्या मस्टेक्टोमी के बाद आप ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन करवा सकती हैं। ये भी डॉक्टर से पूछ लें, अगर डॉक्टर्स रिकंस्ट्रक्शन की सहमति देते हैं, तो मस्टेक्टोमी के तुरंत बाद ही रिकंस्ट्रक्शन करवा लें। इससे दोबारा एनेस्थीसिया नहीं लेना पड़ेगा और कोई दिक्कत नहीं होगी।
ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन इन तरीको से किया जा सकता है :
ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन बहुत कठिन प्रोसीजर है। अगर आप मस्टेक्टोमी (Mastectomy) के तुरंत बाद रिकंस्ट्रक्शन का सोच रहे है, तो सर्जरी से पहले प्लास्टिक सर्जन से भी जरूर मिल लें।
सर्जरी की तैयारी
सर्जरी से पहले आपको कुछ बातो पर देना जरूरी :
मस्टेक्टोमी में दो से तीन घंटे का समय लगता है। इस सर्जरी के बाद पेशेंट जा सकती है। अगर आप दोनों ब्रेस्ट की सर्जरी करवा रही हैं, तो पॉसिबल है की आपको हॉस्पिटल में ज्यादा समय के लिए रुकना पड़े। अगर मस्टेक्टोमी के साथ ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन भी करवा रही हैं, तो और ज्यादा समय लग सकता है।
अगर आपकी सेंटिनल नोड बायोप्सी होनी है, तो सर्जरी के पहले रेडियोएक्टिव ट्रेसर या ब्लू डाई आपके ट्यूमर इन्फेक्टेड एरिया में जाएगी। ट्रेसर और डाई नोड के पास जाकर डॉक्टर को उनकी जगह बताएंगे ताकि सर्जरी के समय उन्हें निकाला जा सके।
सर्जरी के बाद ऑवजरवेशन में रखा जाता है। हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर और मितली की फीलिंग को भी कंट्रोल किया जाता है। हर घंटे आपकी शारीरिक हालत के हिसाब से दवाएं और इलाज दिया जाता है।
मस्टेक्टोमी में लगभग आपको तीन दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है। अगर आप मस्टेक्टोमी के साथ रेकस्ट्रक्शन करवाती हैं, तो ज्यादा समय लग सकता है। पेशेंट्स को तनाव और स्कार अवॉयड करने की एक्सरसाइज सिखाई जाती है। इसके साथ ही क्या करना है क्या नहीं इसके बारे में भी डॉक्टर आपको बताएंगें।
हॉस्पिटल छोड़ने से पहले डॉक्टर आपको ये निर्देश देंगें :
किसी भी और सवाल या जानकारी के लिए डॉक्टर से मिलें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Breast Cancer: स्तन कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
मस्टेक्टोमी (Mastectomy) के बाद आप क्या करें ?
यदि आपके पास अभी भी कोई प्रश्न हैं, तो बेहतर समाधान के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr. Sarthi Manchanda