एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर …रेयर कैंसर की लिस्ट में शामिल है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार थायरॉइड कैंसर की समस्या से पीड़ित लोगों में 1 से 2 प्रतिशत पेशेंट एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर के शिकार होते हैं। एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर (Anaplastic Thyroid Cancer) की जानकारी 65 वर्ष या इससे ज्यादा होने पर मिलती है। कहते हैं कैंसर (Cancer) की जानकारी अगर इसे अर्ली स्टेज में मिल जाए तो इस जानलेवा बीमारी को हराने में मदद मिल सकती है।
थायरॉइड कैंसर क्या है?
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर क्या है?
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर के लक्षण क्या हैं?
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर के कारण क्या हो सकते हैं?
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर का निदान कैसे किया जाता है?
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है?
चलिए अब एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर (Anaplastic Thyroid Cancer) से जुड़े इन ऊपर बताये गए सवालों का जवाब जानते हैं।
थायरॉइड कैंसर (Thyroid Cancer) क्या है?
थायराॅइड ग्लैंड के टिशू में होने वाले कैंसर को थायरॉइड कैंसर कहते हैं। थायराॅइड ग्लैंड गर्दन के निचले हिस्से में स्थित बटरफ्लाई के आकार की ग्रंथि है, जो एक विशेष तरह के हॉर्मोन को शरीर में पहुंचाने का काम करती है। थायराॅइड ग्लैंड से निकलने वाला हॉर्मोन ब्लड प्रेशर, शरीर का तापमान, शरीर का वजन और हृदय गति को नियंत्रित करने का काम करती है। थायरॉइड कैंसर, थायराॅइड ग्लैंड के टिशू में विकसित होता है, जो शुरूआती लक्षण के रूप में गर्दन में गांठ, सूजन, आवाज में भारीपन, वजन बढ़ना, वजन घटना आदि लक्षणों के रूप में दिखाई देता है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थॉयराइड कैंसर (Thyroid cancer) का खतरा ज्यादा रहता है।
थायरॉइड कैंसर चार अलग-अलग तरह के होते हैं और उन्हीं में से एक है एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर (Anaplastic Thyroid Cancer)। अमेरिकन थायरॉइड एसोसिएशन (American Thyroid Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार इस कैंसर के शिकार 2 प्रतिशत थायरॉइड कैंसर के मरीज होते हैं। एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर रेयर कैंसर होने के साथ-साथ काफी तेजी से फैलने वाला कैंसर है और यह शरीर के अन्य ऑर्गन्स को भी अपना शिकार तेजी से बनाने में सक्षम है। इस कैंसर को समझने के लिए इसके लक्षणों को समझना जरूरी है।
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर के कारण क्या हो सकते हैं? (Cause of Anaplastic Thyroid Cancer)
रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर के सही कारणों की जानकारी नहीं है। थायरॉइड कैंसर के म्युटेशन के कारण एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर की समस्या हो सकती है। ऐसा जेनेटिक म्युटेशन के कारण भी हो सकता है। हालांकि इसके मुख्य कारणों की जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसी स्थिति है जो एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर (Anaplastic Thyroid Cancer) की संभावना को बढ़ा सकती है। जैसे:
60 या इससे ज्यादा उम्र (Being 60 or older) होना।
गॉइटर (Goiter) की समस्या होना।
गले या चेस्ट का रेडिएशन (Previous radiation exposure to the chest or neck) के संपर्क में आना।
ऐसी स्थिति में एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर (Anaplastic Thyroid Cancer) की समस्या हो सकती है।
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Anaplastic Thyroid Cancer)
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर का इलाज निम्नलिखित तरह से किया जाता है। जैसे:
सर्जरी (Surgery)- सर्जरी की सहायता से ट्यूमर को रिमूव किया जाता है।
रेडिएशन (Radiation) और कीमोथेरिपी (Chemotherapy)- एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरिपी एवं रेडिएशन की भी मदद ली जाती है।
एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान मेडिकेशन भी प्रिस्क्राइब की जाती है। इलाज के दौरान या ट्रीटमेंट पूरी होने के बाद भी डॉक्टर द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करें।
नियमित योगासन (Yogasan) या एक्सरसाइज (Workout) करें। अगर योग या एक्सरसाइज करने में सक्षम ना हों, तो वॉक (Walk) करें।
न्यूट्रिशन वाले खाद्य पदार्थों (Nutritious food) का सेवन करें।
अगर कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा हो, तो दवाओं (Medication) का सेवन समय पर करें।
इन टिप्स को फॉलो करें और अगर आप कैंसर पेशेंट (Cancer patients) हैं या आपके परिवार में किसी व्यक्ति को कैंसर है, तो डॉक्टर से समय-समय पर कंसल्टेशन जरूर करें।
कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही ज्यादातर मरीज या उनके केयर टेकर परेशान हो जाते हैं। जबकि डॉक्टर्स एवं अलग-अलग रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो किसी भी गंभीर बीमारी की जानकारी अगर शुरुआती स्टेज में मिल जाए तो उस बीमारी को हराना आसान होता है। इसलिए शरीर में होने वाले अच्छे बुरे सभी तरह के बदलाव पर ध्यान दें और परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें।
अगर आप थायरॉइड कैंसर (Thyroid Cancer) या एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर (Anaplastic Thyroid Cancer) से जुड़े किसी तरह के सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।
स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।