नोट : हार्ट में कैंसर होने पर बायोप्सी नहीं की जाती है, क्योंकि सीटी स्कैन (CT scan) और एमआरआई (MRI) से ट्यूमर से जुड़ी जानकारी मिल जाती है।
टेस्ट रिपोर्ट और पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर हार्ट में कैंसर का इलाज शुरू करते हैं।
हार्ट कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Heart Cancer)
हार्ट में कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरिपी (Chemotherapy) या रेडिएशन (Radiation) की मदद ली जा सकती है। हालांकि नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार हार्ट में कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरिपी और रेडिएशन दोनों से एकसाथ इलाज किया जाता है। अगर हार्ट में कैंसरस सेल फैल चुके हैं, तो डॉक्टर सबसे पहले प्राइमरी कैंसर का ट्रीटमेंट करेंगे। इसके अलावा हार्ट में कैंसर (Heart Cancer) के इलाज के दौरान यह भी ध्यान रखा जाता है कि कैंसर कहां है और इसका साइज क्या है। जरूरत पड़ने पर और पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर सर्जरी (Surgery) की सहायता से ट्यूमर को हटाया जा सकता है।
और पढ़ें : ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple-Negative Breast Cancer) क्या है ?
कैंसर से बचाव कैसे करें? (Tips to prevent Cancer)

कैंसर से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें और स्मोकिंग जोन से दूर रहें।
- गुटखा का सेवन ना करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें।
- पौष्टिक आहार (Healthy food) का सेवन करें।
- दवाओं का सेवन प्रिस्क्राइब्ड अनुसार करें।
- हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें।
- डॉक्टर से समय-समय पर कंसल्ट करते रहें।
किसी भी कैंसर पेशेंट को इन 7 बातों का ध्यान अवश्य रखें।
अगर आप हार्ट कैंसर या हार्ट कैंसर के लक्षण से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर दिल में कैंसर (Heart Cancer) के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर इलाज करते हैं।
स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी डायट (Healthy diet) फॉलो करना बेहद जरूरी है। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर जानिए हेल्दी रहने के लिए कब और क्या खाना जरूरी है।