इन बातों को ध्यान में रखने के साथ-साथ हेल्दी डायट (Healthy diet) मेंटेन करें।
और पढ़ें : एरिथमिया और डिसएरिथमिया जानिए दिल से जुड़ी इस बीमारी को
स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी डायट (Healthy diet) फॉलो करना बेहद जरूरी है। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर जानिए हेल्दी रहने के लिए कब और क्या खाना जरूरी है।
और पढ़ें : सिंगल वेंट्रिकल डिफेक्ट्स (Single Ventricle Defects) का कैसे किया जाता है ट्रीटमेंट?
हार्ट पाल्पिटेशन को मैनेज कैसे करें? (Manage Heart Palpitations)
हार्ट पाल्पिटेशन (Heart Palpitations) की समस्या किसी भी वक्त महसूस होने पर निम्नलिखित टिप्स फॉलो करें। जैसे:
- किसी शांत जगह पर बैठ जायें और रिलैक्स (Ralx) करें।
- आपने आपको आरामदायक पुजिशन में लाएं।
- हार्ट पाल्पिटेशन (Heart Palpitations) के दौरान पैनिक (Panic) ना करें।
- आराम से सांस (Breathing) लें।
- इस दौरान कैफीन, एल्कोहॉल (Alcohol) या निकोटिन (Nicotine) का सेवन ना करें।
हार्ट पाल्पिटेशन के दौरान इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें और परेशानी ज्यादा महसूस हो रही है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : Heart Valve Stenosis: हार्ट वॉल्व स्टेनोसिस के कारण किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?
अगर आप हार्ट पाल्पिटेशन (Heart Palpitations) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप हार्ट पाल्पिटेशन (Heart Palpitations) की समस्या से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर हार्ट पाल्पिटेशन का इलाज (Treatment for Heart Palpitations) शुरू करेंगे।
आप दिल (Heart) के बारे में कितनी जानकारी सही रखते हैं? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए।