- विटामिन (Foods high in vitamins), खनिज, और अन्य पोषक तत्वों में उच्च खाद्य पदार्थ
- ऐसे खाद्य पदार्थ जिनमें कैलोरी की मात्रा अधिक नहीं होती है (Foods that are not high in calories) और जो आपकी बॉडी के वेट को मेंटेन करने में मदद करते हैं।
- आपको कलरफुल वेजीटेबल्स, जिनका रंग गहरा हरा, लाल और नारंगी आदि हो, उन्हें खाने में शामिल करना चाहिए।
- फाइबर युक्त बीन्स और मटर भी कैंसर के रिस्क को कम करने का काम करते हैं।
- साबुत अनाज (रोटी, पास्ता, आदि में) और ब्राउन राइस (Brown rice) को खाने में शामिल करना चाहिए।
और पढ़ें: ओरल कैविटी कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर कैसा होता है असर?
कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए आहार: जानिए कैंसर से बचाव के लिए डायट में इन फूड्स को बनाएं दूरी!
कुछ फूड्स ऐसे भी होते हैं, जिनकी मात्रा को सीमित करके या फिर ना खाकर भी आप कैंसर से बचाव कर सकते हैं। कुछ फूड्स जैसे कि रेड मीट या पोर्क, लैंब आदि का सेवन या तो आप सीमित कर दें या फिर बंद कर दें। साथ ही आपको प्रोसैस्ड मीट का भी सेवन बंद कर देना चाहिए। कुछ मीठे पेय पदार्थ जैसे कि सॉफ्ट ड्रिंक, स्पोर्ट्स ड्रिंक्स और फ्रूट्स ड्रिंक आपको बहुत सीमित कर देना चाहिए या फिर बंद कर देना चाहिए। अक्सर लोगों को हाय प्रोसैस्ड फूड या रिफाइंड ग्रेन प्रोडक्ट्स पसंद आते हैं, जोकि हेल्थ के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं।
अगर आप इनका सेवन करते हैं, तो बेहतर होगा कि या तो इनकी मात्रा को सीमित कर दे या फिर पूरी तरह से बंद कर दें। ऐसा करने से आप कैंसर की बीमारी से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं। क्योंकि यह फूड्स कैंसर को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए आहार (How Your Diet Can Lower Your Cancer Risk) में इन फूड्स को अवॉयड करना बेहतर विकल्प होगा।
और पढ़ें: कोलोरेक्टल कैंसर के साथ रहने में किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?
कैंसर से बचाव के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान!
- कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए आहार में हेल्दी फूड्स को जोड़ने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिएकारक चीजों से दूरी बनाना भी जरूरी है। शराब का सेवन कम करने या बंद करने और हेल्दी वेट को बनाए रखने से कई कैंसर का खतरा कम हो सकता है।
- हाय फैट और कम फाइबर वाले आहार से इंटेस्टाइन, फेफड़े, प्रोस्टेट और गर्भाशय के कैंसर सहित कई कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। आपको खाने में हाय फैट को इग्नोर करना होगा। फाइबर युक्त आहार का अधिक सेवन करें।
- जैसे कि हमने आपको ऐसे आहार के बारे में बताया है, जो कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। लेकिन इस बारे में कम ही जानकारी है कि कैंसर की बीमारी हो जाने पर कौन-सा आहार लेने पर इसका खतरा कम हो जाता है। आपको इस बारे में डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए।
- जब भी आप बाहर से कोई प्रोडक्ट या फूड्स खरीदें, तो एक बार लेबल जरूर पढ़े। कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए आहार में ऐसे चीजों को शामिल करें, जो हाय फैट और हाय कैलोरी की नहीं होनी चाहिए। बिना लेबल को पढ़े अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खाते हैं, तो यकीन मानिए आपके लिए यह नुकसानदायक हो सकता है।
- सब्जियों और फलों के साथ क्रीमी सॉस, ड्रेसिंग और डिप्स का उपयोग सीमित कर देना चाहिए। ये स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं होते हैं।
- कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए आहार में बिना स्टार्च वाली सब्जियां शामिल करें। बिना स्टार्च वाली सब्जियां जैसे कि ब्रोकली, पालक और बीन्स आदि पेट और एसोफेगल कैंसर से बचाने में मदद कर सकता है।
और पढ़ें: हार्ट अटैक और ब्रेस्ट कैंसर का भी हो सकता है कनेक्शन, ऐसा नहीं सोचा होगा आपने
इस आर्टिकल में हमने आपको कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए आहार (How Your Diet Can Lower Your Cancer Risk) कितना महत्वपूर्ण है, इसको लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।