- उम्र, ब्रेन ट्यूमर की स्थिति में बड़ा रोल निभाती है। बुजुर्गों में ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) होना सामान्य माना जाता है। हालांकि ब्रेन ट्यूमर की तकलीफ आपको किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन कैंसर की इस स्थिति का इलाज मुश्किल साबित होता है।
- इसका दूसरा रिस्क फैक्टर है रेडिएशन। कई तरह के रेडिएशनन ऐसे होते हैं, जिनके संपर्क में आने से लोगों कोग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Grade 4 brain tumor) हो सकता है।
- साथ ही साथ जिन लोगों के परिवार में पहले से ही ब्रेन ट्यूमर से जुड़ी फैमिली हिस्ट्री हो, उन लोगों को ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ये सभी रिस्क फ़ैक्टर्स आपको ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर की स्थिति के करीब ले जाते हैं। आइए अब जानते हैं क्या हैग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर की स्थिति।
और पढ़ें: Stomach Tumor: पेट में ट्यूमर होना कितना खतरनाक है? जानें इसके लक्षण
ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर : ये स्थिति क्यों मानी जाती है ब्रेन ट्यूमर की गम्भीर स्थिति? (Grade 3 brain tumor)
जब ग्रेड टू ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) का इलाज ना करवाया जाए, तो यह तेज़ी से मस्तिष्क के अन्य भागों में फैलने लगता है और तेज़ी से ब्रेन के अन्य हिस्सों को भी अपनी गिरफ़्त में ले लेता है। ब्रेन ट्यूमर की इसी स्थिति को ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Grade 4 brain tumor) का नाम दिया गया है। ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर को सिर्फ़ सर्जरी की मदद से निकाला नहीं जा सकता, बल्कि इसके लिए हैवी मेडिकेशन की भी जरूरत पड़ती है। ये ट्यूमर सर्जरी के बाद भी दोबारा वापस आ सकता है। इसलिए ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर की स्थिति से निजात पाना आसान नहीं होता। इसलिए समय रहते ब्रेन ट्यूमर की शुरूआती स्टेज में यदि इसका पता लगा लिया जाए, तो इससे मरीज़ की स्थिति नहीं बिगड़ती। ब्रेन ट्यूमर का पता लगाने के लिए कई उपाय मौजूद हैं। आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के निदान से जुड़ी ये जरूरी बात।
ब्रेन ट्यूमर का निदान : डॉक्टर की सलाह है सबसे जरूरी (Grade 4 brain tumor Diagnosis)
यदि आप कुछ समय से ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) से जुड़े सिवियर लक्षणों को महसूस कर रहे हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से को इसकी जानकारी देनी चाहिए। ऐसे में डॉक्टर आपको कुछ तरह की जांच करवाने की सलाह दे सकते हैं, जिनमें शामिल हैं –
न्यूरोलॉजिकल एग्जामिनेशन (Neurological examination) : इस तरह के टेस्ट में आपके देखने, सुनने, संतुलन, सजगता इत्यादि की जांच की जाती है। इससे जुड़ी किसी भी तरह की शारीरिक समस्या से मस्तिष्क को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए इस टेस्ट के दौरान शरीर के किसी भी हिस्से में हो रही परेशानी के बारे में सही जानकारी मिल जाती है।
इमेजिंग टेस्ट (Imaging test) : मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग (MRI) या सिटी स्कैन की मदद से ब्रेन से जुड़ी हर एक जानकारी आपको मिल सकती है। इसके अलावा एंजियोग्राम एमआरए और एक्स-रे की मदद से भी डॉक्टर ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Grade 4 brain tumor) का पता लगा सकते हैं।
बायोप्सी (Biopsy) : बायोप्सी की मदद से भी ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर का पता चल सकता है। इस टेस्ट में ब्रेन टिशू की जांच की जाती है, जिससे ट्यूमर होने या ना होने की स्थिति का पता लगाया जा सके।
इस तरह आप ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर का पता लगा सकते हैं। डॉक्टर आपकी ज़रूरत के मुताबिक़ आपको इनमें से किसी टेस्ट की सलाह दे सकते हैं। आइए अब जानते हैं आप कैसे ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Grade 4 brain tumor) की स्थिति में ट्रीटमेंट ले सकते हैं।
और पढ़ें: Spinal tumor: स्पाइनल ट्यूमर क्या है?
ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर : जल्द से जल्द ट्रीटमेंट है जरूरी (Grade 3 brain tumor Treatment)
क्योंकि ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) आक्रामक माने जाते हैं, इसलिए जल्द से जल्द इसका निदान कर नियमित निगरानी के साथ-साथ सर्जरी द्वारा इसे निकालना जरूरी हो जाता है । इसके बाद भी आपको हैवी मेडिकेशन और अलग-अलग थेरेपीज की जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि ये ब्रेन ट्यूमर दोबारा हो सकता है, इसलिए समय-समय पर ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Grade 4 brain tumor) पर नियमित स्कैन के साथ नजर रखी जाती है। इस तरह ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर की स्थिति को संभाला जाता है। इस स्थिति में मरीज़ को कुछ थेरेपीज की जरूरत पड़ सकती है, जिनका सहारा इस तरह के उच्च श्रेणी के ट्यूमर की स्थिति में किया जाता है, जिसमें इनका समावेश होता है –
हालांकि अलग-अलग ब्रेन ट्यूमर की स्थितियों के लिए अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट दिए जा सकते हैं, इसलिए चाहे आपको ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Grade 4 brain tumor) हो या समय के साथ ये स्थिति गम्भीर होती गई हो, आपको डॉक्टर से संपर्क में रहने की बेहद जरूरत है। इसके लिए डॉक्टर लंबे समय तक आपके ट्यूमर पर नजर रखेंगे और आपकी जरूरत के अनुसार आपको उपचार प्रदान करेंगे।
और पढ़ें: Vulvar cancer: वल्वर कैंसर रेयर है, लेकिन इलाज भी संभव है!
इसके अलावा ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर के ट्रीटमेंट के बाद आपको अपनी अपने खान-पान, जीवनशैली में बदलाव और परहेज़ पर भी ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। इसलिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ आप ग्रेड फ़ोर ब्रेन ट्यूमर (Grade 4 brain tumor) की तकलीफ में बेहतर महसूस कर सकते हैं।