ओरल कैविटी कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of oral cavity cancer on quality of life) देखने के लिए फॉलो-अप केयर
ओरल कैविटी या ऑरोफरीन्जियल के कैंसर वाले लोगों में कैंसर के वापस आने का खतरा होता है और सिर और गर्दन के हिस्से में नए कैंसर डेवलप होने का खतरा होता है, इसलिए ट्रीटमेंट के बाद उनकी मॉनिटरिंग बारीकी से की जानी चाहिए। आपकी कैंसर केयर टीम बताएगी कि आपको कौन से टेस्ट और कितनी बार कराने चाहिए। यह सब आपके कैंसर के प्रकार और स्टेज, आपके ट्रीटमेंट के प्रकार और कैंसर के वापस आने की संभावना के आधार पर बताया जाएगा।
ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद, काफी समय तक आपको डॉक्टर के पास विजिट करने की आवश्यकता होगी। (Effects of oral cavity cancer on quality of life) ओरल कैविटी कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर खराब न हो यह सुनिश्चित करने के लिए आपकी सभी आने वाले अपॉइंटमेंट्स को याद रखना जरूरी है। इन अपॉइंटमेंट्स के दौरान, डॉक्टर आपसे पूछेंगे कि क्या आपको कोई समस्या हो रही है और वे आपकी जांच कर सकते हैं, और कैंसर की वापसी, एक नए कैंसर, या ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स के सिम्पटम्स को देखने के लिए एंडोस्कोपी (Endoscopies), लैब टेस्ट (Lab test) या इमेजिंग टेस्ट (Imaging test) भी करा सकते हैं।
लगभग किसी भी कैंसर ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। कुछ हफ्तों से लेकर कई महीनों तक ये साइड इफेक्ट्स रह सकते हैं। यह भी हो सकता है कि ट्रीटमेंट खत्म करने के वर्षों बाद तक कुछ साइड इफेक्ट्स न दिखाई दें। अपने डॉक्टर को तुरंत किसी भी नए लक्षण की रिपोर्ट करना जरूरी है। यह आपके डॉक्टर को बार-बार होने वाले कैंसर या नए कैंसर का जल्द से जल्द पता लगाने में मदद कर सकता है, ताकि कैंसर का इलाज आसानी से हो सके।
और पढ़ें: सर्वाइकल कैंसर के साथ जीना हो सकता है चुनौतिपूर्ण, जानिए कैसे करें इस चुनौति का सामना
ओरल कैविटी कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर : डॉक्टर विजिट और टेस्ट
यदि कैंसर के कोई लक्षण नहीं हैं, तो डॉक्टर आपको ट्रीटमेंट के बाद पहले कुछ वर्षों के लिए हर कुछ महीनों में फिर अगले कुछ वर्षों तक हर 4 से 6 महीने में एक फिजिकल एग्जाम और नीचे लिस्ट में बताए गए कुछ टेस्ट्स कराने की सलाह देंगे।
एंडोस्कोपी (Endoscopy)
- पहले साल के दौरान हर 1 से 3 महीने
- दूसरे वर्ष के दौरान हर 2 से 6 महीने
- 3 से 5वें साल के दौरान हर 4 से 8 महीने
- हर 5 साल के बाद
धूम्रपान छोड़ें (Quit smoking)
यदि आपको ट्रीटमेंट से पहले स्मोकिंग क्विट करने में परेशानी होती है, तो डॉक्टर आपकी मदद करने के लिए परामर्श के साथ-साथ कुछ दवा भी प्रेस्क्राइब कर सकता है। स्मोकिंग छोड़ना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अर्ली स्टेज में ओरल कैविटी या ऑरोफरीन्जियल (oropharyngeal) कैंसर वाले लोगों को धूम्रपान से संबंधित नए कैंसर का खतरा होता है यदि वे धूम्रपान करना जारी रखते हैं। तंबाकू से दूर रहें।
ब्लड टेस्ट (Blood Test)
यदि आपको गर्दन में रेडिएशन के साथ इलाज किया जाता है, तो हो सकता है कि यह आपके थायरॉयड ग्लैंड को प्रभावित करता हो। अपने थायरॉइड फंक्शन का टेस्ट कराने के लिए आपको नियमित रूप से ब्लड टेस्ट की आवश्यकता होगी।
इमेजिंग (Imaging)
चेस्ट के एक्स-रे और अन्य इमेजिंग टेस्ट का उपयोग एक नए ट्यूमर को देखने के लिए किया जा सकता है, खासकर यदि आपको कुछ नए लक्षण दिखाई देते हैं।
और पढ़ें: कोलोरेक्टल कैंसर के साथ रहने में किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?
डेंटल एग्जाम (Dental Exam)
रेडिएशन से ट्रीटेड लोगों को मुंह में ड्राइनेस और टूथ डिके की समस्या भी हो सकती है, इसलिए नियमित रूप से डेंटल एग्जाम कराने की सलाह दी जाती है।
इमोशनल सपोर्ट लें (Emotional support)
जब कैंसर आपके जीवन का हिस्सा हो तो कुछ हद तक उदास या चिंतित महसूस करना सामान्य है। कुछ लोग दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित होते हैं। लेकिन हर कोई अन्य लोगों से हेल्प और सपोर्ट से ठीक हो सकता है, चाहे वह दोस्त और फैमिली, रिलीजियस ग्रुप, सपोर्ट ग्रुप, प्रोफेशनल काउंसलर्स, या कोई अन्य हों।
उम्मीद करते हैं कि आपको ओरल कैविटी कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of oral cavity cancer on quality of life) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।