चेकपॉइंट इंहिबिटर्स को इंट्रावेनस (IV) इंफ्यूजन के रूप में दिया जाता है। इन मेडिसिन्स के कीमोथेरेपी की तरह ही साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिनमें थकान, मतली, खुजली, त्वचा पर लाल चकत्ते और बहुत कुछ शामिल हैं, लेकिन वे आमतौर पर कीमोथेरेपी की तुलना में कम टॉक्सिक होते हैं।
कैंसर वैक्सीन्स (Cancer Vaccines)
जब लोग वैक्सीन्स के बारे में सोचते हैं तो वे उन ट्रीटमेंट के बारे में सोचते हैं जो बीमारी को रोकते हैं। हालांकि, एक अन्य प्रकार का टीका है जिसे थेराप्यूटिक वैक्सीन (therapeutic vaccine) कहा जाता है। इस प्रकार की वैक्सीन कैंसर सेल्स को मारने में इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाकर मौजूदा कैंसर का इलाज करती है। ये वैक्सीन्स उन प्रोटीनों को टारगेट करते हैं जो कैंसर सेल्स में मौजूद होते हैं जो या तो सामान्य कोशिकाओं में मौजूद नहीं होते हैं या केवल सामान्य कोशिकाओं में ही मौजूद होते हैं। कभी-कभी, वैक्सीन्स को प्रोटीन को टारगेट करने के लिए कस्टमाइज किया जाता है जो किसी व्यक्ति के कैंसर के लिए यूनीक होते हैं। अन्य मामलों में, वैक्सीन्स कई लोगों द्वारा शेयर किए गए कैंसर-स्पेसिफिक प्रोटीन को टारगेट करते हैं।
एक वैक्सीन दिए जाने से पहले, अक्सर यह जरूरी होता है कि पहले एक मेडिसिन लें ताकि उन इम्यून सेल्स के प्रकारों को कम किया जा सके जो कैंसर को बढ़ने दे सकती हैं और उन प्रतिरक्षा कोशिकाओं के प्रकारों को बढ़ावा दे सकती हैं जो कैंसर का रेस्पॉन्ड दे सकती हैं। अभी इन वैक्सीन्स की क्लीनिकल ट्रायल में स्टडी की जा रही है।
और पढ़ें: टेलबोन कैंसर (Tailbone Cancer): क्या कारण हो सकते हैं इस स्पाइनल कैंसर के, जानिए
अडॉप्टिव टी सेल थेरेपी (Adoptive T cell therapy)
इस थेरेपी में, टी कोशिकाओं (प्रतिरक्षा प्रणाली में एक प्रकार की वाइट ब्लड सेल्स) को आपके शरीर से हटा दिया जाता है और फिर एक लैब में बदल दिया जाता है ताकि वे आपके स्पेसिफिक कैंसर सेल्स पर हमला करने में बेहतर हों। अंत में, बढ़ी हुई टी सेल्स को कैंसर से लड़ने में मदद करने के लिए आपके शरीर में वापस डाल दिया जाता है। शरीर से टी कोशिकाओं को निकालना प्लास्मफेरेसिस (Plasmapheresis) नामक एक प्रक्रिया द्वारा किया जा सकता है जो आपके ब्लड को विशेष रूप से कुछ प्रकार की ब्लड सेल्स की पहचान करने में मदद करता है।
यह ट्यूमर के हिस्से को हटाकर और टी कोशिकाओं को ऊतक से अलग करके भी किया जा सकता है। अभी, क्लिनिकल ट्रायल्स में इस प्रकार के ट्रीटमेंट की स्टडी की जा रही है और फेफड़ों के कैंसर के इलाज के लिए इस तरह के किसी भी ट्रीटमेंट को एफडीए द्वारा एप्रूव्ड नहीं किया गया है।
इम्यूनोथेरिपी : समय पर है जरूरी
लंग कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy for lung cancer) के उपयोग का समय बहुत इम्पोर्टेंट है। डिजीज से छुटकारा पाने के लिए जितनी जल्दी हो सके इम्यूनोथेरेपी दी जानी चाहिए। नॉन-ड्राइवर म्युटेशन एडवांस्ड लंग कैंसर वाले ज्यादातर रोगियों को ट्यूमर सेल्स की पीडीएल 1 स्टेटस के आधार पर प्राइमरी ट्रीटमेंट (या तो स्वयं या कीमोथेरेपी के साथ) के रूप में इम्यूनोथेरिपी के लिए योग्य होना चाहिए।
और पढ़ें: Uterine cancer: कितना गंभीर है यूट्रस को प्रभावित करने वाला यूटेरिन कैंसर?
लंग कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स (Side effects of immunotherapy for lung Cancer)
सभी कैंसर ट्रीटमेंट्स के पॉसिबल साइड इफेक्ट्स होते हैं। इम्यूनोथेरिपी लेते समय, कुछ लोगों को बहुत कम साइड इफेक्ट का अनुभव होता है, जबकि अन्य में अधिक सीरियस कॉम्प्लीकेशंस होते हैं। इम्यूनोथेरिपी मेडिसिन्स के कुछ सबसे आम साइड इफेक्ट्स हैं:
- इम्यूनोथेरिपी से शरीर के अंगों में सूजन हो सकती है।
- सूजन शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है जिसमें शामिल हैं: फेफड़े (न्यूमोनाइटिस), लिवर (हेपेटाइटिस), कोलन (कोलाइटिस/डायरिया) या थायरॉयड ग्लैंड।
- यह गंभीर हो सकती है, और मेडिसिन शुरू करने से पहले डॉक्टर के साथ सभी संभावित दुष्प्रभावों पर चर्चा करना जरूरी है।
कुछ रोगियों में इम्यूनोथेरिपी का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी दिखाई देता है, जबकि कुछ में समान पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिखाई देता है। कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि आपका शरीर किसी एक ट्रीटमेंट के प्रति कैसा रिस्पॉन्स देगा। यह समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें कि इम्यूनोथेरिपी मेडिसिन के दौरान आप क्या एक्सपेक्ट कर सकते हैं, और क्या यह आपके लिए सही ऑप्शन है।
उम्मीद करते हैं कि आपको लंग कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy for lung cancer) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।