और पढ़ें: Lung cancer treatment: लंग कैंसर ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है, जानिए इसके बारे में विस्तार से!
वर्टेब्रल ट्यूमर (Vertebral tumor)
अधिकतर वर्टेब्रल ट्यूमर को मेटास्टैटिक माना जाता है। इसका अर्थ है कि वो शरीर में कहीं और कैंसर से फैलते हैं। हालांकि, स्पाइन तक किसी भी तरह का कैंसर स्प्रेड हो सकता है, लेकिन इन कैंसरस के फैलने की संभावना अधिक होती है:
इस टेलबोन कैंसर (Tailbone Cancer) के लक्षण कॉर्डोमा (Chordoma) के लक्षणों जैसे हो सकते हैं। यही नहीं इसके उपचार के लिए सर्जरी (Surgery), कीमोथेरेपी (Chemotherapy),रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy), स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी (Stereotactic radiosurgery) आदि की सलाह दी जा सकती है।
और पढ़ें: Vertebral compression fracture : वर्टेब्रल कंप्रेशन फ्रैक्चर क्या है?
कोलन कैंसर (Colon cancer)
कोलन कैंसर से पीड़ित कुछ लोग टेलबोन में दर्द का अनुभव कर सकते हैं। इसके अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:
इस टेलबोन कैंसर (Tailbone Cancer) के उपचार में सर्जरी जिसमें कोलोनोस्कोपी (colonoscopy) या एंडोस्कोपी (Endoscopic) के साथ ही कीमोथेरेपी (Chemotherapy), रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy), टार्गेटेड ड्रग थेरेपी (Targeted drug therapy), इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) आदि की सलाह दी जा सकती है। अब जानते हैं कि टेलबोन पेन (Tailbone Pain) के अन्य कारण क्या हो सकते हैं?
और पढ़ें: महिलाओं में कोलन कैंसर: कैसे की जाए इस कैंसर की पहचान, जानिए
टेलबोन पेन के अन्य कारण
ऐसा जरूरी नहीं कि टेलबोन पेन (Tailbone Pain) का कारण केवल टेलबोन कैंसर (Tailbone Cancer) हो। इसके कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे:
और पढ़ें: Prevention of lip cancer: लिप कैंसर से बचाव के लिए क्या किए जा सकते हैं उपाय?
यह तो थी जानकारी टेलबोन कैंसर (Tailbone Cancer) के बारे में। लगातार टेलबोन में दर्द होना कुछ तरह के कैंसर से संबंधित हो सकती है। लेकिन, इसका कारण शरीर के अन्य अंगों के कैंसर के कारण भी हो सकता है। यह दर्द अक्सर बिनाइन होती है। लेकिन, अगर आपको टेलबोन में लगातार और गंभीर दर्द हो रही है तो उसे नजरअंदाज न करें। बल्कि, तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें और स्क्रीनिंग कराएं। अगर इसके बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है तो डॉक्टर से उन्हें जानना न भूलें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।