नेक पेन (Neck Pain) एक सामान्य डिस्कंफर्ट है। हालांकि इसके ज्यादातर कारणों का इलाज संभव है, लेकिन शायद आप नहीं जानते हो नेक पेन कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के अनुसार अमेरिका में डायग्नोस होने वाले कैंसर में से 4 प्रतिशत गर्दन के कैंसर होते हैं। नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का लिंक भले ही है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि गले में होने वाला हर दर्द कैंसर का लक्षण है। नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल।
नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer)
कई बार लंबे समय तक बना रहने वाला नेक पेन नेक कैंसर का वॉर्निंग साइन हो सकता है। हालांकि यह किसी दूसरे गैर गंभीर कारण का भी संकेत हो सकता है। हेड और नेक कैंसर में लंप, स्वेलिंग और गले में घाव होता है जो जल्दी भरता नहीं है। यह कैंसर के कॉमन लक्षणों में से एक है। नेक और हेड कैंसर के अन्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं।
- मुंह, मसूड़ों या जीभ पर सफेद या लाल धब्बे
- असामान्य दर्द या मुंह से खून बहना
- चबाने या निगलने में कठिनाई
- अस्पष्टीकृत बुरी सांस
- गले या चेहरे का दर्द जो ठीक नहीं होता
- बार-बार होने वाला सिरदर्द
- सिर और गर्दन के क्षेत्र में सुन्नता
- ठुड्डी या जबड़े में सूजन
- जबड़े या जीभ को हिलाने पर दर्द
- बोलने में कठिनाई
- आवाज या स्वर में परिवर्तन
- कान में दर्द या कान बजना
- सांस लेने में दिक्क्त
- लगातार नाक बंद
- बार-बार नाक बहना
- असामान्य नेजल डिस्चार्ज
- ऊपरी दांतों में दर्द
याद रखें कि ये किसी दूसरी कंडिशन का लक्षण भी हो सकते हैं। इसलिए अगर ये लक्षण महसूस करते हैं तो ऐसा ना मान लें कि आपको कैंसर है। अगर किसी प्रकार की कोई चिंता है तो डॉक्टर से संपर्क करें वे आपको चिंता का निवारण करेंगे और आशंका होने पर टेस्ट परफॉर्म करेंगे जिनसे सही जानकारी मिल जाएगी। नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) के रिस्क के बारे में भी वे आपको बताएंगे।
नेक कैंसर के कारण क्या हैं? (Causes of Neck cancer)
हेड और नेक कैंसर के कॉमन कारणों में तंबाकू और शराब का सेवन है। जिसमें धुंआ रहित तंबाकू भी शामिल है। यहां तक कि 75 प्रतिशत हेड और नेक कैंसर के मामलों में इसका कारण तंबाकू और एल्कोहॉल का उपयोग होता है। हेड और नेक कैंसर के कारण और रिस्क फैक्टर्स में निम्न शामिल हो सकते हैं। ज्यादातर हेड और नेक कैंसर ओरल कैविटी, सलाइवरी ग्लैंड्स, नेजल कैविटी, larynx pharynx में होते हैं।
- ओरल हायजीन ना रखना (Poor oral hygiene)
- रेडिएशन का एक्सपोजर (Exposure to radiation)
- एस्बेस्टस का एक्सपोजर (Exposure to asbestos)
और पढ़ें: ब्लैडर कैंसर डायट (Bladder cancer diet) कैसी होनी चाहिए जानें
नेक पेन के अन्य कारण क्या हैं? (Causes of Neck Pain)
नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का कनेक्शन तो है, लेकिन नेक पेन के अन्य कारण भी हैं। जो कैंसर से रिलेटेड नहीं हैं। चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।
मसल्स में खिंचाव (Strained muscles)
मसल्स का ओवरयूज और खराब पॉश्चर, गलत स्लीपिंग पॉजिशन आपके नेक को स्ट्रेन कर सकते हैं जिसकी वहज से गर्दन में दर्द होता है। सही पॉश्चर को अपनाकर और काम के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेकर इस परेशानी से बचा जा सकता है।
सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (Cervical spondylitis)
जब गर्दन में मौजूद स्पाइनल डिस्क थोड़ा मुड़ती है जो कि उम्र के साथ होता है जो नेक में स्टिफनेस का एहसास होता है जिसकी वजह से नेक में दर्द हो सकता है। इस समस्या का इलाज भी फिजियोथेरिपी और पॉश्चर को सही रखना है।
और पढ़ें: कई लोगों के साथ ओरल सेक्स करने से काफी बढ़ जाता है सिर और गले के कैंसर का खतरा
हर्निएटेड डिस्क (Herniated discs)
नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का लिंक तो आपने समझ लिया अब ये भी जान लीजिए कि ये हार्निटेड डिस्क का संकेत भी हो सकता है। जब स्पाइनल डिस्क का सॉफ्ट इंटीरियर सख्त बाहरी हिस्से के माध्यम से बाहर निकलता है, तो इसे स्लिप्ड डिस्क कहा जाता है।
हार्ट अटैक (Heart Attack)
नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का ही संबंध नहीं है ये हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है। ये आमतौर पर अन्य लक्षणों के साथ जैसे कि पसीना आना, जी मिचलाना, उल्टी, सांस लेने में परेशानी, आर्म और जबड़े में दर्द के साथ दिखाई देता है। गर्दन के दर्द के अन्य सामान्य कारणों में शामिल हैं:
- चोट, जैसे कि व्हिपलैश
- गर्दन के कशेरुकाओं में परेशानी
- मेनिन्जाइटिस या रुमेटाइड गठिया जैसे रोग
और पढ़ें: Throat cancer: गले (थ्रोट) का कैंसर क्या होता है? जानें इसके कारण, लक्षण व बचाव
डॉक्टर से संपर्क कब करना चाहिए?
अगर गर्दन का दर्द एक हफ्ते से ज्यादा समय से है और इसके साथ ही गर्दन में दर्द के कारण का पता नहीं चल पा रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसके साथ ही अगर नेक पेन के साथ निम्न लक्षण दिखाई दे तो भी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- गर्दन में लम्प होना
- फीवर
- ग्लैंड्स में सूजन
- सांस लेने या निगलने में कठिनाई
- गले में सुन्न होने या झुनझुनी जैसा एहसास
- दर्द जो आपके हाथ या पैर तक जाता है
- अपनी बाहों या हाथों को हिलाने में असमर्थता
- अपनी ठुड्डी से छाती को छूने में असमर्थता
- ब्लैडर या बॉवेल डिसफंक्शन
और पढ़ें: कितना गंभीर हो सकता है स्टेज 4 थ्रोट कैंसर? जानिए कैसे करें इसके रिस्क को कम?
नेक पेन का इलाज कैसे किया जाता है? (How to treat Neck Pain)
मरीज के नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का लिंक है या नहीं यह जानने के लिए डॉक्टर फिजिकल एग्जाम करेंगे और मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री जानेंगे। मरीज को सभी लक्षणों को डॉक्टर को बताना चाहिए। इसके साथ ही अगर कोई दवा या भले ही ओवर द काउंटर हो या प्रिस्क्रिब्ड मेडिसिन या सप्लिमेंट्स डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताएं।
गर्दन के दर्द का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है। नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) का कोई कनेक्शन है या नहीं यह जानने के लिए डॉक्टर द्वारा पूरी तरह से इतिहास और शारीरिक परीक्षा के अलावा गर्दन के दर्द का कारण निर्धारित करने और डायग्नोसिस में मदद करने के लिए निम्नलिखित इमेजिंग अध्ययनों और परीक्षणों में से एक या अधिक करवा सकता है:
- रक्त परीक्षण
- एक्स-रे
- सीटी स्कैन
- एमआरआई स्कैन
- इलेक्ट्रोमोग्राफी, जो आपके डॉक्टर को आपकी मांसपेशियों और आपकी मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली नसों के स्वास्थ्य की जांच करने की अनुमति देती है
ट्रीटमेंट ऑप्शन
परिणामों के आधार पर, डॉक्टर किसी विशेषज्ञ के पास भेज सकता है। सामान्य गर्दन के दर्द के उपचार में शामिल हो सकते हैं:
- आइस और हीट थेरिपी
- एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग और फिजिकल थेरिपी
- दर्द की दवा
- कॉर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन
- मसल्स रिलैक्सेंट
- यदि आपको कोई संक्रमण है तो एंटीबायोटिक्स
- सर्जरी, जो शायद ही कभी आवश्यक है
यद्यपि आपकी गर्दन में दर्द कुछ प्रकार के सिर या गर्दन के कैंसर का लक्षण हो सकता है, कई कारण गैर-कैंसर वाली चिकित्सा स्थितियों के लक्षण हो सकते हैं।
यदि आपका दर्द बना रहता है या आपको असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं, तो अपने डॉक्टर से मिलें। वे आपके चिकित्सा इतिहास का मूल्यांकन करेंगे और आपके लक्षणों और किसी भी संभावित चिकित्सा स्थितियों का ठीक से आकलन करने के लिए नैदानिक परीक्षण करेंगे। आप शराब और तंबाकू का सेवन बंद करके और उचित मौखिक स्वच्छता बनाए रख कर सिर और गर्दन के कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको नेक पेन और कैंसर (Neck pain and cancer) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।