backup og meta

Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) एक एंजाइम है। यह बॉडी में कुछ प्रकार के कैमिकल रिएक्शन को तेज करता है। लोग दवाइयां बनाने के लिए कायमोट्रिप्सिन का इस्तेमाल करते हैं।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग (Prescription drug)

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद ही किया जा सकता है। बिना डॉक्टर की पर्ची के आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते हैं और न ही आपको इसका सेवन करना चाहिए।

एक्टिव इंग्रिडेंट

कायमोट्रिप्स में सक्रिय तत्व के रूप में एक प्रोटियोलाइटिक एंजाइम होता है, जो गोमांस के अग्नाशय से निकाले गए कीमोट्रिप्सिनोजेन को सक्रिय करके प्राप्त किया जा सकता है। जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर नेत्र चिकित्सा में किया जा सकता है। यह एक्टिव पदार्थ सूजन (इनफ्लेमेशन) और ऊत्तकों की क्षति को कम करने में मदद कर सकता है।

विशिष्ट उपयोग

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) का इस्तेमाल कई प्रकार के संक्रमण, अल्सर, सर्जरी या दुर्घटना के कारण लगी चोट से जुड़ी हुई लालिमा और सूजन को कम करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही, इसका इस्तेमाल अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों और साइनस इंफेक्शन में फेलेज्म को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, आग दुर्घटना में झुलसे हुए लोगों के लीवर डैमेज को कम करने के लिए भी इसके इस्तेमाल की सलाह डॉक्टर्स दे सकते हैं। यह घाव भरने में मदद करता है। कई बार कायमोट्रिप्सन को सांस से खींचा जाता है या सूजन और दर्द में इंफेक्शन को रोकने के लिए इसे स्किन पर भी लगाया जा सकता है। केटरेक्ट सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान कई बार आंखों की क्षति को कम करने के लिए भी कायमोट्रिप्सन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कायमोट्रिप्सिन

और पढ़ें: Acemiz MR : एसीमिज एमआर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=’183492″]

दवा का उपयोग (Uses of Chymotrypsin)

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) का इस्तेमाल मुख्य तौर पर निम्न स्वास्थ्य स्थितियों के उपचार के लिए किया जा सकता हैः

मोतियाबिंद सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान (During the process of cataract surgery)

मोतियाबिंद सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान आंखों को होने वाले कम से कम नुकसान के लिए इस दवा का इस्तेमाल आपके सर्जन द्वारा किया जा सकता है। हालांकि, इस स्थिति में यह किस तरह से कार्य करता है अभी भी इस बारे में उचित जानकारी नहीं है।

जलने पर

जले हुए घावों को जल्दी भरने के लिए कायमोट्रिप्सिन टैबलेट का सेवन ओरल दवा के रूप में किया जा सकता है। यह जले हुए उत्तकों को हुए नुकसान को भरने में मदद कर सकता है।

लार ग्रंथियों के पुराने दर्द और सूजन के उपचार के लिए

इस दवा का इस्तेमाल पुराने दर्द का उपचार करने और लार ग्रंथियों की सूजन को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए लार ग्रंथियों की नलिकाओं में कायमोट्रिप्सिन को इंजेक्शन के जरिए पहुंचाया जाता है जिससे दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है।

फ्रैक्चर

फ्रैक्चर के कारण शरीर में आई सूजन को कम करने के लिए भी कायमोट्रिप्सिन टैबलेट का सेवन किया जा सकता है।

अस्थमा (Asthma)

ब्रोंकाइटिस में मुख्य वायुमार्ग की सूजन के उपचार में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

खांसी (Cough)

खांसी से राहत पाने के लिए भी इसका सेवन किया जा सकता है।

ट्राॅमा (Trauma)

ट्राॅमा जैसे गंभीर स्थिति के उपचार में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोड़े-फुंसियों के उपचार के लिए

इसका इस्तेमाल त्वचा पर हुए फोड़े-फुंसियों को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है। इसका काम फुंसियों के कारण आस-पास की त्वचा में हुई सूजन और लालिमा के साथ दर्द को कम करना है। यह उसे ठीक करने में मदद करता है।

किसी भी तरह की स्वास्थ्य स्थिति में इसका इस्तेमाल आपको सिर्फ अपने डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।

और पढ़ें: Dolo 650 MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

कायमोट्रिप्सिन कैसे काम करती है? (How Chymotrypsin works)

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) में ऐसे तत्व होते हैं जो सूजन और ऊतक को होने वाले नुकसान को कम करते हैं।

इस्तेमाल के लिए निर्देश

  • कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) के खुराक का सेवन अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशानुसार या इसके पैक के लेबल पर लिखी गई जानकारी के अनुसार ही करना चाहिए।
  • इस दवा की खुराक को लेते समय पैक के लेबल पर लिखे सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा आप निर्धारित मात्रा और तय समय पर ही लें रहे हैं।
  • इस दवा की खुराक को भोजन करने के 15 से 30 मिनट पहले या बाद में भी लिया जा सकता है।
  • अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या अगर इसके सेवन से आपकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक को इसकी जानकारी दें।
  • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद न करें। न ही इसके खुराक की मात्रा कम या ज्यादा करें।

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) का उपयोग न करें

एलर्जी (Allergy)

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) में पाए जाने वाले एंजाइम की मात्रा और इसके एक्टिव गुण या किसी अन्य निष्क्रिय तत्व से अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह नहीं देंगे।

रक्तस्राव विकार (Bleeding disorders)

अगर आपको रक्तस्राव विकार है तो अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी दें। क्योंकि, यह दवा खून के थक्के बनने की प्रक्रिया को प्रभावित करती है, इसलिए यह रक्तस्राव विकार की स्थिति को और भी ज्यादा खराब कर सकता है।

हार्ट अटैक (Heart attack)

अगर आपको दिल से जुड़ी समस्या है, तो भी डॉक्टर आपको इसका सेवन नहीं करने की सलाह दे सकते हैं।

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी

इस दवा की डोज का सेवन करने के बाद व्यक्ति को धुंधली दृष्टि की समस्या या चक्कर आने की समस्या हो सकती है। इसलिए इसकी खुराक का सेवन करने के तुरंत बाद किसी तरह का वाहन या मशीन न चलाएं। ऐसा करना जीवन के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

लिवर (Liver) की समस्या होने पर

अगर आपको क्रोनिक लिवर डिजीज की समस्या है, तो डॉक्टर आपको इसके सेवन से मना कर सकते हैं।

किडनी की बीमारी (Kidney disease)

किडनी से जुड़ी किसी तरह की तरह की कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर डॉक्टर आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं। साथ ही, आपको किडनी से जुड़े कुछ उचित टेस्ट कराने की भी सलाह दे सकते हैं।

सर्जरी से पहले न करें सेवन

इस दवा का सेवन शरीर में खून को पतला करने का कार्य करता है। अगर आप मोतियाबिंद की सर्जरी या अन्य सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरने वाले हैं, तो अपनी सर्जरी से कम से कम दो सप्ताह पहले इस दवा का सेवन न करें। क्योंकि, यह शरीर में खून के थक्के बनने की क्रिया को प्रभावित कर सकता है और सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान शरीर से अधिक मात्रा में खून बहने की समस्या हो सकती है।

एल्कोहॉल

इस दवा के सेवन आपको शराब के साथ नहीं करना चाहिए। यह शारीरिक असंतुलन का कारण बन सकता है।

और पढ़ें: Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कायमोट्रिप्सिन लेना सुरक्षित है? (Is it safe to take chymotrypsin during pregnancy or breast feeding?)

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का सेवन करना जोखिम भरा हो सकता है। साथ ही, अगर आप प्रेग्नेंट होने की योजना बना रही हैं, तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी दें। क्योंकि, यह आपकी प्रेग्नेंसी के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं और विटामिन्स के साथ प्रतिक्रिया कर सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर की उचित सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ेंः Evion LC : एवियन एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

कायमोट्रिप्सिन के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं? (Side effects of Chymotrypsin)

इसके सेवन से आपको निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैंः

  • आंखों की पुतली की बाहरी झिल्ली में सूजन की समस्या होना
  • कॉर्निया में सूजन
  • आंख में इस्तेमाल करने से आईरिस को लकवा मारना (paralysis of the iris)
  • आंख पर दबाव पड़ना
  • केराटिटिस (keratitis)
  • अतिसंवेदनशीलता प्रतिक्रियाएं
  • स्किन एलर्जी, जैसे- त्वचा में खुजली, सूजन, लालिमा या दाने निकलना,
  • अन्य एलर्जी की प्रतिक्रियाएं, जैसेः गले और होठ में सूजन, होश खो बैठना

ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान कोई भी असामान्य लक्षण दिखाई दें, तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

और पढ़ेंः Enzoflam: एन्जोफ्लाम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

किस तरह की अन्य दवाओं के साथ इसकी खुराक प्रतिक्रिया कर सकती है, इसके बारे में उचित जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृपया इस बारे में अपने डॉक्टर से चर्चा करें।

क्या कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

कुछ खाद्य पदार्थों जिनमें विटामिन सी की मात्रा होती है और कैफीन के साथ इसके खुराक का सेवन रिएक्शन कर सकता है। हालांकि, अन्य खाद्य पदार्थों के साथ इसका सेवन करना कितना सुरक्षित हो सकता है, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

क्या कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडिशन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है, जैसेः

और पढ़ेंः Amlodipine : एम्लोडीपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) की सामान्य खुराक क्या है?

सूजन और अस्थमा के लिए

प्रतिदिन अधिकतम चार खुराक

जलने पर

अधिकतर 10 दिनों की खुराक निर्धारित की जा सकती है, जो प्रतिदिन अधिकतम चार खुराक हो सकती है।

मोतियाबिंद सर्जरी में

सर्जरी के बाद इसकी खुराक इंजेक्शन के माध्यम से सर्जन दे सकते हैं। इसके बाद भी आपको इसकी खुराक लेनी चाहिए या नहीं यह आपकी स्थिति और सर्जरी के आधार पर आपके सर्जन और डॉक्टर तय कर सकते हैं।

नोट : इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) की डोज अगर छूट जाए, तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके अगले डोज का समय हो हो, तो मिस हुए डोज का सेवन न करें। क्योंकि, इसकी दो बार खुराक का सेवन जोखिम भरा हो सकता है।

ओवरडोज (Overdose of Chymotrypsin) या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में आप इसकी खुराक का सेवन कर लेते हैं, तो इसकी जानकारी तुरंत अपने डॉक्टर को दें। जिसके आधार पर वो आपको लिए किछ जरूरी क्लिनिकल टेस्ट की सलाह दे सकते हैं।

और पढ़ेंः Aphrodisiac : ऐफ्रडिजीऐक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) को कैसे स्टोर करें?

इस दवा को हमेशा सामान्य कमरे के तापमान पर ही स्टोर करें। इसे सीधे प्रकाश या नमी युक्त स्थानों में न रखें। इसे फ्रिज या बाथरूम में स्टोर न करें। सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से भी इसे दूर रखें।

कायमोट्रिप्सिन (Chymotrypsin) को कैसे डिस्पोज करें?

अगर आपको इस दवा का सेवन नहीं करना है या दवा एक्सपायर हो गई है, तो सुरक्षित तरीके से इसे डिस्पोज करें। इसके लिए आप अपने फॉर्मासिस्ट से उचित सलाह ले सकते हैं। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें और न ही इसे बहते पानी वाले स्थानों या कूड़ेदान में फेंके। ऐसा करना पर्यावरण और अन्य जीवों के लिए घातक हो सकता है।

और पढ़ेंः Zifi 200 : जिफी 200 क्या है?

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

निम्न रूपों में यह दवा आपको मिल सकती हैः

  • टैबलेट
  • पाउडर
  • इंजेक्शन

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह दवा भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

इस दवा के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कायमोट्रिप्सिन से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Chymotrypsin. https://chem.libretexts.org/Bookshelves/Physical_and_Theoretical_Chemistry_Textbook_Maps/Supplemental_Modules_(Physical_and_Theoretical_Chemistry)/Kinetics/Case_Studies%3A_Kinetics/Chymotrypsin_II. Accessed on 13 August, 2020.

CHYMOTRYPSIN. https://www.rxlist.com/chymotrypsin/supplements.htm. Accessed on 13 August, 2020.

Chymotrypsin. https://proteopedia.org/wiki/index.php/Chymotrypsin. Accessed on 13 August, 2020.

Chymotrypsin. https://www.drugbank.ca/drugs/DB09375. Accessed on 13 August, 2020.

Chymotrypsin. https://www.jbc.org/content/240/1/181.full.pdf. Accessed on 13 August, 2020.

The Role of Trypsin:Chymotrypsin in Tissue Repair. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5778189/. Accessed on 13 August, 2020.

Current Version

15/03/2021

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Ibugesic Plus: इबुगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Azithromycin : एजिथ्रोमाइसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement