backup og meta

Fusidic Acid: फ्यूसिडिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Fusidic Acid: फ्यूसिडिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

फ्यूसिडिक एसिड स्टेफिलोकोकल संक्रमण से होने वाले स्किन इंफेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के संक्रमण में इम्पेटाइगो (impetigo), एंगुलर चिलाइटिस (angular cheilitis) और डर्मटाइटिस शामिल हैं। यह संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया के विकास को रोककर काम करता है। डॉक्टर द्वारा रिकमेंड किए गए ऑइंटमेंट में ये इंग्रिडिएंट के तौर पर भी हो सकता है।

फ्यूसिडिक एसिड क्रीम और सोडियम फ्यूसिडिएट ऑइंटमेंट में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन से इंफेक्शन को साफ करने में मदद करता है। अगर इंफेक्शन स्किन पर बहुत ज्यादा फैल चुका है तो इसके लिए एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती हैं।

इंफेक्शन वाली जगह पर अगर सूजन है तो आपका डॉक्टर आपको फ्यूसिडिक एसिड युक्त क्रीम रिकमेंड करेगा, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं।

मुझे फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले दवा के लेबल पर लिखे नियमों को सावधानीपूर्वक पढ़ें। इसमें आपको ऑइंटमेंट को कैसे इस्तेमाल करना है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। अगर आपको किसी तरह का कोई कंफ्यूजन है तो इसे लेकर अपने डॉक्टर या फार्मिस्ट से कंसल्ट करें।
  • दवा को ठीक उसी तरह लगाएं जैसे आपका डॉक्टर आपको रिकमेंड करे। क्रीम की एक मोटी परत इंफेक्शन वाली जगह पर लगाकर रब करें। दवा को दिन में तीन से चार बार इस्तेमाल करें। एक बात का खास ख्याल रखें दवा को लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ जरूर करें।
  • दवा का इस्तेमाल तभी करें अगर डॉक्टर आपको रिकमेंड करते हैं। आमतौर पर इम्पेटिगो (impetigo) के इलाज के लिए ये दवा 7 से 10 दिन के लिए रिकमेंड की जाती है।

मैं फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) को कैसे स्टोर करूं?

फ्यूसिडिक एसिड के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाकर रखें। फ्यूसिडिक एसिड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में इसके अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी फ्यूसिडिक एसिड खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के इस दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें: गर्भावस्था और काम के बीच कैसे बनाएं बैलेंस?

सावधानियां और चेतावनी

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

फ्यूसिडिक एसिड का उपयोग अपने चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही करें। साथ ही डॉक्टर के निर्देश के बगैर इसका इस्तेमाल कम या ज्यादा न करें।

इन स्थितियों में बरतें सावधानी:

  • अगर आपको इसमें मौजूद किसी भी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
  • अगर आप प्रेग्नेंट है या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं (हालांकि फ्यूसिडिक एसिड गर्भ में पल रहे शिशु के लिए हानिकारक नहीं है बावजूद इसके आपके डॉक्टर को इस बात की जानकारी होनी चाहिए।
  • अगर आपको स्किन पर कोई दवा लगाने से कभी कोई एलर्जी हुई है तो इस बात की जानकारी भी अपने डॉक्टर को जरूर दें।

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) लेना सुरक्षित है?

अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आप फ्यूसिडिक एसिड ले सकती हैं। यह क्रीम स्किन में एब्जॉर्ब नहीं होती जिससे बच्चे को नुकसान हो। अगर आप ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो बच्चे को फीड कराते वक्त फ्यूसिडिक एसिड ब्रेस्ट के पास न लगाएं। अगर इसे लगाना जरूरी है तो ब्रेस्टफीडिंग कराने से पहले इसे धो लें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कैसी ब्रा पहननी चाहिए?

साइड इफेक्ट्स

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

फ्यूसिडिक एसिड आई ड्रॉप्स:

  • उपयोग के कुछ समय तक चुभन या जलन महसूस होना
  • एलर्जिक रिएक्शन (हाइपरसेंसिटिविटी)

फ्यूसिडिक एसिड क्रीम:

  • रैशेज
  • चुभन या जलन
  • खुजली या सूजन होना

फ्यूसिडिक एसिड ससपेंशन:

फ्यूसिडिक एसिड आई ड्रॉप्स या क्रीम का इस्तेमाल करते वक्त यदि आपको इन लक्षणों में से कोई भी दिखता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें :

  • सांस लेने में दिक्कत
  • मुंह पर सूजन खासतौर से आंखों और पलकों के आस-पास
  • बहुत ज्यादा रैशेज
  • आंखों में चुभन और जलन बिलकुल ठीक न होने पर

फ्यूसिडिक एसिड सस्पेंशन का इस्तेमाल करते वक्त यदि आपको इन लक्षणों में से कोई भी दिखता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें :

इस दवा को लेने से किसी तरह के गंभीर साइड इफेक्ट्स की संभावना नहीं है, लेकिन आपको किसी तरह की भी दिक्कत होती है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। मुंह, जीभ और गले में रैशेज, खुजली और सूजन गंभीर एलर्जी के लक्षणों में से हैं।

हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों में इस तरह के लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें:  बेबी केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय रखें इन बातों का ध्यान

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid)  के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

हो सकता है आप जो फिलहाल दवा ले रहे हैं उसके साथ फ्यूसिडिक एसिड रिएक्ट करे। इससे दवा का असर प्रभावित हो सकता है व इसे साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं)। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा को खुद से इस्तेमाल करना शुरू न करें, ना ही दवा लेना बंद करें और ना ही खुराक को बदलें।

फ्यूसिडिक एसिड के साथ कुछ प्रोडक्ट्स रिकमेंड नहीं किए जाते हैं। कई बार ऐसी कुछ दवाओं के साथ इसे देना पड़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर दोनों दवाओं की डोज में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

  • एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin)
  • प्रवास्टेटिन (Pravastatin)
  • रिटोनावीर(Ritonavir)
  • सैक्विनावीर (Saquinavir)
  •  सिमवासटैटीन (Simvastatin)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

किसी खास डायट और एल्कोहॉल के साथ फ्यूसिडिक एसिड का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

इस दवा का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। खासतौर पर अगर आपको लिवर संबंधित कोई परेशानी है तो इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। ये लोग इसका इस्तेमाल एवॉइड करें अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

और पढ़ें:  सेहत के लिए शुगर या शहद है बेहतर?

डोसेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?

अतिसंवेदनशील संक्रमण:

व्यस्क: 500 मिलीग्राम दिन में तीन बार लें। कई मामलों में इसकी खुराक दिन में तीन बार 1 ग्राम निर्धारित की जा सकती है।

कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis):

व्यस्क: 1% आई ड्रॉप के रूप में, 7 दिनों तक हर 12 घंटे में प्रभावित आंख में 1 बूंद डालें।

स्किन इंफेक्शन:

व्यसक: 2% युक्त ऑइंटमेंट/क्रीम/जेल को प्रभावित जगह पर दिन में तीन से चार बार जब तक ठीक न हो जाए रोजाना लगाएं।

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) की बच्चों के लिए क्या डोज है?

अतिसंवेदनशील संक्रमण:

एक साल से कम के बच्चों के लिए 15 मिलीग्राम को उनके वजन के अनुसार। एक से 5 साल के बच्चों के लिए 250 मिलीग्राम। 5 से 12 साल के बच्चों के लिए 500 मिलीग्राम। इन डोसेज को दिन में तीन बार लेना है।

कंजंक्टिवाइटिस:

व्यस्क: 2 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए 1% आई ड्रॉप के रूप में, 7 दिनों तक हर 12 घंटे में प्रभावित आंख में 1 बूंद डालें।

स्किन इंफेक्शन:

बच्चों के लिए: 2% युक्त ऑइंटमेंट/क्रीम/जेल को प्रभावित जगह पर दिन में तीन से चार बार जब तक ठीक न हो जाए रोजाना लगाएं।

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) किन रूपों में उपलब्ध है?

फ्यूसिडिक एसिड निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:

  • 5 मिलीलीटर सस्पेंशन में 250 मिलीग्राम फ्यूसिडिक एसिड
  • फ्यूसिडिक एसिड 20मिलीग्राम/ग्राम क्रीम
  • फ्यूसिडिक टैबलेट: 250 मिलीग्राम
  • इंजेक्शन के लिए फ्यूसिडिक पाउडर: 500 मिलीग्राम
  • क्रीम और ओइंटमेंट

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

फ्यूसिडिक एसिड (Fusidic Acid) की खुराक भूलने पर क्या करूं?

अगर आप फ्यूसिडिक एसिड की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

संबंधित लेख:

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Fusidic Acid http://drugs.webmd.boots.com/drugs/drug-217- Fusidic+Acid.aspx. Accessed December 13, 2019

Fusidic Acid http://www.medbroadcast.com/Drug/GetDrug/Fucidin-Cream. Accessed July 13, 2019

Fusidic Acid oral route injection route http://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/fusidic- acid-oral- route-injection-route/description/drg-20067601. Accessed July 13, 2019

Fusidic Acid: A Bacterial Elongation Factor Inhibitor for the Oral Treatment of Acute and Chronic Staphylococcal Infections/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4691801/  Accessed July 13, 2019.

Fusidic acid 20mg/g cream/
https://www.medicines.org.uk/emc/product/3364/pil

Accessed July 13, 2019

Fusidic acid/https://www.nhs.uk/medicines/fusidic-acid/

Accessed July 13, 2019

https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Fusidic-acid Accessed July 13, 2019

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/9990411/ Accessed July 13, 2019

https://www.nice.org.uk/bnf-uk-only Accessed July 13, 2019

https://www.medsafe.govt.nz/consumers/cmi/d/DPFusidicAcidCream.pdf Accessed July 13, 2019

https://www.thelancet.com/journals/lancet/article/PIIS0140-6736(02)09921-X/fulltext Accessed July 13, 2019

https://www.cancer.gov/publications/dictionaries/cancer-drug/def/fusidic-acid-betamethasone-valerate-topical-cream Accessed July 13, 2019

Current Version

29/06/2020

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Combiflam Tablet: कॉम्बिफ्लेम टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement