परिचय
अकरकरा (Pellitory) क्या है?
अकरकरा एक पौधा है, जिसका साइंटिफिक नाम Parietaria है। यह एस्टेरसिया परिवार से संबंधित है। इसका बोटानिकल नाम एनासाइक्लस पाइरेथ्रम (Anacyclus Pyrethrum) है। इसमें पीले और सफेद रंग का फूल खिलता है। अकरकरा की जड़ों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है। आयुर्वेद में अकरकरा का प्रयोग लगभग 400 वर्षों से किया जा रहा है। यह जड़ी बूटी क्सर पुरानी पत्थर की दीवारों, फुटपाथ, चट्टानों और घर की दरारों या खंडहरों में बढ़ता है। यह एक बारहमासी पौधा होता है जो कैमोमाइल की तरह दिखता है। स्वाद में यह तीखा होता है और एक हल्दी गंध भी इससे आती रहती है। इसका पौधा 2 से 3 इंच तक पतला होता है। आमतौर पर इस पौधे पौधा ज्यादातर शरीर पर कामोद्दीपक प्रभाव के लिए जाना जाता है और सूखे पाउडर के रूप में उपयोग किया जाता है।
और पढ़ेंः Black Seed: कलौंजी क्या है?
अकरकरा (Pellitory) का इस्तेमाल किस लिए होता है?
- इसका उपयोग आमतौर पर दांत के दर्द से राहत देने और लार के प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। दांत के दर्द से राहत पाने के लिए इसके जड़ का इस्तेमाल किया जाता है। यह मुंह और गले के सूखापन की स्थिति को भी दूर करता है और लार बनाने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है। दांत के दर्द को दूर करने के लिए कॉटन बॉल पर इसके तेल की बूंदे लगाकर उसके प्रभावित दांत या मसूड़ों पर लगाने से राहत मिलती है।
- वहीं, मुंह के अंदर लार बनाने की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए पानी में इसके तेल की बूंदे मिलाकर उससे गरारा करने से लाभ मिलता है।
- इसके अलावा यह सिर और चेहरे की नसों में दर्द से भी राहत दिलाता है।
- स्ट्रोक के प्रभाव को कम करने के लिए नियमित तौर पर मरीज को इसकी जड़ें चबाने का भी निर्देश दिया जाता है।
- हालांकि, इसका इस्तेमाल करते ध्यान रखें कि प्रभावित त्वचा पर कोई खरोंच या चोट के कटने के निशान न हों। ऐसा होने पर प्रभावित जगह में जलन, खुजली और लालिमा की समस्या हो सकती है।
- इसका जड़ का चूर्ण सिर और नाक के पुराने घावों को भी जल्दी भरने में मदद कर सकता है।
- इसका इस्तेमाल मिर्गी के प्रभाव को भी कम करने के लिए किया जाता है।
- सिर दर्द को कम करने के लिए इसकी जड़ का चूर्ण नाक में डालने से छींक आती है और सिरदर्द में आराम मिलता है।
- कुछ लोग अकरकरा का इस्तेमाल अर्थराइटिस के इलाज और पाचन तंत्र को सुधारने में करते हैं।
- कुछ लोग दांत दर्द में सीधे ही अकरकरा को मसूड़ों और त्वचा पर कीड़े मारने के लिए इसे लगाते हैं।
अकरकरा (Pellitory) कैसे कार्य करता है?
इसके कार्य करने के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि दूसरे न्यूरोन से जोड़ने वाली न्यूरोन की अंत की शाखा (Nerve Endings) को स्टिमुलेंट करने के लिए अकरकरा का इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़ें: Fennel Seed: सौंफ क्या है?
[mc4wp_form id=’183492″]
सावधानियां और चेतावनी
अकरकरा (Pellitory) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें:
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
- यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
- यदि आपको अकरकरा के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
- यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
- यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।
अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नही हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। अकरकरा का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें: चिया बीज के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Chia Seeds
अकरकरा (Pellitory) कितना सुरक्षित है?
अकरकरा का इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित होता है फिलाहल इस विषय में अधिक अध्ययन मौजूद न होने के कारण बता पाना मुश्किल है। इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
विशेष सावधानियां और चेतावनी
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका सेवन सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से इस दौरान इसका सेवन करने से बचें।
रेगवीड, गुलबहार (Daisies) और संबंध पौधों से एलर्जी: जिन लोगों को Asteraceae या इससे संबंध पौधों से एलर्जी है, उनमें अकरकरा एलर्जिक रिएक्शन पैदा कर सकता है। इस प्रजाति के पौधों में रेगवीड, कायसेंथेमम्स (Chrysanthemums), गेंदा , गुलबहार (Daisies) और अन्य पौधे शामिल हैं। यदि आपको भी इन पौधों से एलर्जी है तो अकरकरा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ेंः पर्पल नट सेज के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of purple nut sedge
साइड इफेक्ट्स
अकरकरा (Pellitory) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
कुछ लोगों में अकरकरा का अत्याधिक इस्तेमाल होने से यह जलन और त्वचा पर लालिमा पैदा कर सकता है। हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी अकरकरा के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें – कंटोला (कर्कोटकी) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kantola (Karkotaki)
रिएक्शन
अकरकरा (Pellitory) से मुझे क्या रिएक्शन हो सकता है?
अकरकरा आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या हर्बालिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – चिचिण्डा के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Snake Gourd (Chinchida)
डोसेज
उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
अकरकरा (Pellitory) का सामान्य डोज क्या है?
हर मरीज के मामले में अकरकरा का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। औषधियां हमेशा ही सुरक्षित नहीं होती हैं। अकरकरा के उपयुक्त डोज के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
अकरकरा (Pellitory) किन रूपों में आता है?
अकरकरा निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
- अकरकरा की जड़ों का लिक्विड अर्क (एक्स्ट्रैक्ट)
- एनकैप्सूलेटेड (Encapsulated) अकरकरा एक्सट्रैक्ट
- अकरकरा पाउडर
[embed-health-tool-bmi]