कैंसर पर प्रभाव
अमरबेल में कैंसर सेल के विकास को रोकने की क्षमता होती है जिससे कैंसर जैसी समस्या से छुटकारा मिलने में मदद मिलती है।
अन्य लाभ
कैसे काम करती है यह हर्ब
अमरबेल में एंटीऑक्सीडेंटस जैसे केमिकल होते हैं। यह केमिकल कैंसर सेल के विकास को रोकने, लिवर , किडनी, तंत्रिका तंत्र के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करते हैं। अमरबेल में रेचक (laxative) प्रभाव भी हो सकता है।
और पढ़ें : भुई आंवला के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Bhumi Amla
[mc4wp_form id=”183492″]
साइड इफेक्ट्स
अमरबेल (Amarbel) से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस जड़ी-बूटी का सेवन करने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
अमरबेल के फायदों के बारे में आप जान गए होंगे। अब जानते हैं इसके साइड इफ़ेक्ट के बारे में। अमरबेल के साइड इफेक्ट्स के बारे में अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक मात्रा में इसे लेने के क्या साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं या नहीं, इस बारे में भी सही से जानकारी नहीं है। लेकिन, इसे लेने से कुछ लोग निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स को अनुभव कर सकते हैं:
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोई भी दवाई या हर्ब लेते हुए खास ध्यान रखना चाहिए और बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। ऐसा करना आपके और गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बच्चों की पहुंच से भी इन्हे दूर रखें और भूल से भी इन्हे बच्चों को खाने को न दें। सुरक्षित रहें और आप इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें।
और पढ़ें : नागकेसर के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Nagkesar
सावधानियां और चेतावनी
अमरबेल (Amarbel) का उपयोग करने से पहले मुझे किन बातों का पता होना चाहिए?
अमरबेल का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट या हर्बलिस्ट से अवश्य सलाह लें, खासतौर पर अगर :