backup og meta

Anovate: एनोवेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Anovate: एनोवेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) कैसे काम करती है?

एनोवेट क्रीम एक ऐसी दवा है जिसे संक्रमण, सूजन, दर्द, खुजली और असुविधा होने पर इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल आमतौर पर पाइल्स (बवासीर) को ठीक करने के लिए करते हैं।

इसके मुख्य घटक लिडोकेन (Lidocaine), बेक्लोमेटासोन (Beclometasone) और फिनाइलेफ्रिन (Phenylephrine) हैं जो सूजन को बढ़ने से रोकते हैं। इसके साथ ही यह क्रीम एडिमा और क्षतिग्रस्त हुए ऊतकों को ठीक करने में मदद करती है। बवासीर के अलावा डॉक्टर इसे किसी अन्य रोगों को ठीक करने के लिए लगाने की सलाह भी दे सकते हैं।

इस दवा को पाइल्स के इलाज में केवल बाहर से ही लगाया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा बताई गई विधि व समय के अनुसार ही लगाना चाहिए।

और पढ़ें – Trajenta: ट्राजेंटा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) का सामान्य डोज क्या है?

एनोवेट के इस्तेमाल की विधि और समय डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। इसका डोज आपके रोग और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करता है। एक साथ अधिक क्रीम लगाने से इलाज की प्रक्रिया में तेजी नहीं आती है बल्कि दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ जाती है।

इसकी डोज की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। आप चाहें तो इस विषय पर दवा के लेबल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

एनोवेट को एक सुरक्षित क्रीम माना जाता है, लेकिन इसके अत्यधिक इस्तेमाल के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के दुष्प्रभाव होने के साथ उसे आपातकालीन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

इस दवा को लगाने के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई मात्रा का ही उपयोग करें। एनोवेट के अधिक इस्तेमाल के कारण निम्न परिस्थितियां उत्पन्न होने पर तुरंत डॉक्टर से संर्पक करें। हालांकि इस तरह के दुष्प्रभाव दुर्लभ हैं।

  • त्वचा पतली होना
  • स्किन रैशेज
  • शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ना
  • वजन बढ़ना या घटना
  • त्वचा पर लालिमा
  • संक्रमण फैलना
  • ऐंठन
  • त्वचा को क्षति पहुंचना
  • प्रभावित जगह पर जलन होना
  • मोतियाबिंद
  • सुस्ती
  • चक्कर आना
  • खांसी
  • बेचैनी
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
  • अतिसंवेदनशीलता
  • सूखी त्वचा
  • धुंधला दिखाई देना
  • त्वचा पर चकत्ते
  • खुजली या जलन

यह दवा हर व्यक्ति को अलग तरह से प्रभावित कर सकती है इसलिए ऊपर दिए गए लक्षण व अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर जल्दी किसी निकटतम अस्पताल या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

और पढ़ें – Calcirol: कैल्सिरोल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

एनोवेट क्रीम का इस्तेमाल करना भूल जाने पर उसकी याद आते ही तुरंत उसका इस्तेमाल करें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय पास आ चुका है तो भूले हुए डोज की बजाए, पहले से तय किए गए समय पर क्रीम का इस्तेमाल करें। एक साथ दोगुने क्रीम का इस्तेमाल न करें।

उपयोग

एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

एनोवेट क्रीम एक सुरक्षित दवा है। हालांकि, इसके कुछ खतरनाक साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जिनसे बचने के लिए इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी विशेषज्ञ जैसे कैमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है।

इसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर अलग होता है जिसके कारण इसकी खुराक और इस्तेमाल करने की विधि विभिन्न हो सकती हैं। एनोवेट के इस्तेमाल करने का तरीका डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर निर्भर करता है।

क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। इसके बाद अपने प्रभावित अंग को अच्छे से साफ कर लें। उसे सूखने दें और फिर क्रीम का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें – Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

बिना किसी डॉक्टरी सलाह के लंबे समय तक एनोवेट क्रीम का इस्तेमाल न करें। अगर दवा के इस्तेमाल से स्थिति ठीक नहीं होती है या अधिक गंभीर होने लगती है तो तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष व अस्पताल से संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

एनोवेट एक ऐसी दवा है जिसके अधिकतर मामलों में लोगों को कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, इसके अत्यधिक या गलत इस्तेमाल के कारण त्वचा को अधिक क्षति पहुंच सकती है। कुछ दुर्लभ मामलों में आपको एनोवेट के इस्तेमाल के कारण निम्न समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है –

  • स्किन रैशेज
  • शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ना
  • वजन बढ़ना या घटना
  • त्वचा पर लालिमा
  • त्वचा पतली होना
  • हड्डी बढ़ना
  • संक्रमण फैलना
  • ऐंठन
  • फेफड़ों का रोग
  • लिवर रोग
  • मोतियाबिंद
  • इलेक्ट्रोलाइट का स्तर असंतुलित होना
  • सुस्ती
  • खांसी
  • बेचैनी
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
  • अतिसंवेदनशीलता
  • सूखी त्वचा
  • त्वचा पर चकत्ते
  • खुजली या जलन

इसके अलावा इस क्रीम के उपयोग से एलर्जी, खारिश, जलन और लालिमा जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर डॉक्टर से परामर्श करें।

सावधानियां और चेतावनी

एनोवेट (Anovate) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

ज्यादातर लोगों को एनोवेट का उपयोग सेफ लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि गलत व ज्यादा इस्तेमाल के कारण इसके कई हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल शुरू करने से पहले निम्न बातों व सावधानियों का खास ध्यान रखें –

  • अगर आप दवा में मौजूद सक्रिय घटक से एलर्जिक हैं तो इसे त्वचा पर बिलकुल न लगाएं और अन्य विकल्पों का चयन करें। इसके लिए आप डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं।
  • लंबे समय तक इसका उपयोग करने से बवासीर की समस्या बढ़ सकती है। बेहतर रहेगा कि आप इसका इस्तेमाल केवल डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही करें।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक इस्तेमाल करने पर भी यदि स्थिति में कोई सुधार न आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) इस्तेमाल सुरक्षित है?

एक्सपर्ट के अनुसार गर्भावस्था के दौरान एनोवेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे शिशु और मां दोनों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, इस बात की पुष्टि करने के लिए फिलहाल पर्याप्त अध्ययन व सबूत मौजूद नहीं हैं। विपरीत प्रभाव से बचने के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करना सुरक्षित हो सकता है। हालांकि, स्तनपान करवानी वाली महिलाएं कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें। इस विषय पर स्टडी उपलब्ध न होने के कारण इसके दुष्प्रभावों के बारे में बता पाना मुश्किल है।

और पढ़ें – Ganaton Total: गेनटॉन टोटल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां एनोवेट (Anovate) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

एक से अधिक दवा का इस्तेमाल करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। अगर आप पहले से ही किसी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें।

निम्न कुछ ऐसे ड्रग हैं जिन्हें एनोवेट के साथ लेने से साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है।

  • ग्लुकोकौरटिकौडस (Glucocorticoids)
  • माइफजेस्ट किट टैबलेट (Mifegest Kit Tablet)
  • अमिओडैरोन (Amiodarone)
  • एट्रोपाइन (Atropine)
  • एमिओडॉन (Amiodon)
  • मिसेप्रिस्टोन (Mifepristone)
  • डोक्सेपिन (Doxepin)
  • स्पेक्ट्रा (Spectra)
  • एसिटामिनोफेन (Acetaminophen)
  • क्लोरप्रोपामीड (Chlorpropamide)

एनोवेट का इन दवाओं के साथ इस्तेमाल करने से स्किन बर्न, खुजली, संक्रमण और एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है। इनमें से किसी भी दवा के साथ दुष्प्रभाव दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Asthakind: अस्थाकाइंड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या एनोवेट को भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

एनोवेट एक क्रीम है जिसका खाद्य पदार्थ के साथ कोई रिएक्शन नहीं होता है। इसे किसी भी आहार के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे खाना खाने के बाद व पहले भी लगा सकते हैं। बेहतर रहेगा कि आप एक समय तय कर लें।

पुख्ता रिसर्च व सबूत न होने के कारण शराब का एनोवेट पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताना मुश्किल है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Arkamin: आर्कमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?

एनोवेट कई बार नुकसानदायी भी हो सकती है। ओवरडोज से हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप निम्न हेल्थ कंडिशन से ग्रस्त हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य और बिगड़ सकता है।

  • टीबी
  • संक्रमण
  • हाई बीपी
  • हार्ट फेल
  • डिप्रेशन
  • जलन
  • थायराॅइड
  • हृदय रोग
  • लिवर रोग
  • एलर्जी
  • एडिमा

और पढ़ें – Lesuride: लेसूराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मैं एनोवेट क्रीम (Anovate Cream) को कैसे स्टोर करूं?

एनोवेट क्रीम को स्टोर करने की जानकारी आपको लेबल पर लिखी मिल जाएगी। इस दवा को कमरे के सामान्य तापमान पर नमी व गर्मी से दूर रखना चाहिए। इसके अलावा एनोवेट क्रीम को खराब होने से बचाने के लिए इसे रोशनी या सूर्य की सीधी किरणों से बचाएं।

बच्चों और पालतू जानवरों को इससे दूर रखें व दवा के एक्सपायर होने पर इसे नाली व बाथरूम में फेंकने की बजाए उचित तरह से नष्ट करें। अधिक जानकारी के लिए कैमिस्ट या डॉक्टर से संपर्क करें।

एनोवेट (Anovate) किस रूप में उपलब्ध है?

एनोवेट मार्केट में केवल क्रीम के रूप में ही उपलब्ध है।

यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Cream with Beclomethasone, Phenylephrine & Lignocaine/https://www.sanofi.in/-/media/Project/One-Sanofi-Web/Websites/Asia-Pacific/Sanofi-IN/Home/science-and-innovation/for-healthcare-professionals/product-information/Proctosedyl-BD-API-August-2018.pdf?la=en/accessed on 08/06/2020

BETAMETHASONE DIPROPIONATE/LIDOCAINE HYDROCHLORIDE/PHENYLEPHRINE HYDROCHLORIDE DOSAGE/https://www.ndrugs.com/?s=betamethasone%20dipropionate/lidocaine%20hydrochloride/phenylephrine%20hydrochloride&t=dosage/accessed on 08/06/2020

ANOVATE/https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/14388/anovate/accessed on 08/06/2020

Anovate/https://www.drugs.com/international/anovate.html/accessed on 08/06/2020

Current Version

18/06/2020

Shivam Rohatgi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Shelcal: शेलकाल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Uprise D3: अपराइज डी3 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement