के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
बेटनोवेट जीएम एक क्रीम के फॉर्म में बाजार में उपलब्ध है। सबसे अहम और जरूरी बात यह कि इस दवा को बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसमें बीटामेथासोन (Betamethasone) (0.1%w/w) + जेन्टामाइसीन (Gentamicin) (0.1%w/w) + मिकोनाजोल (Miconazole) (2%w/w) पाए जाते हैं। इस दवा का इस्तेमाल स्किन से जुड़े बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि बिना डॉक्टरी सलाह के क्रीम का इस्तेमाल करना नुकसादायक हो सकता है।
जैसा डॉक्टर ने सुझाया है उसके अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। व्यस्क बेटनोवेट क्रीम को अफेक्टेड स्किन पर डॉक्टर के सुझाए अनुसार लगा सकते हैं। वहीं बुजुर्गों को क्रीम को स्किन पर दिन में कम से कम दो बार लगाना चाहिए।
सुझाए गई दवा से यदि कोई ज्यादा डोज अप्लाई कर लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है। कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है।
यदि कोई व्यक्ति इस क्रीम को लगाना भूल जाता है तो याद आते ही लगा लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, पहले से निर्धारित समय के अनुसार दवा लगाएं। डॉक्टर ने जितना बताया उतनी मात्रा में ही क्रीम लगाए, ज्यादा व कम मात्रा में लगाना हानिकारक हो सकता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Zyloric: जाइलोरिक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस क्रीम को लगाने का यही तरीका है कि प्रभावित स्किन पर क्रीम की पतली परत लगाएं। दवा की पैकेजिंग के साथ में दिए दिशा निर्देशों का पालन करें। डॉक्टर ने जितना सुझाया है उतनी ही मात्रा में क्रीम को लगाएं, न तो ज्यादा और न ही कम। यदि आप डॉक्टर द्वारा बताई बातों को नहीं मानते हैं तो इसके नकारात्मक असर हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।