फंक्शन
सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) कैसे काम करती है?
सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) एक बीटा-ब्लॉकर दवा है। इसमें प्रोप्रानोलोल का समायोजन होता है। यह चिंता को कम करने और कंपकंपी जैसी समस्या से राहत देने में मदद करती है। यह हृदय सें संबंधित रोगों के साथ ही दूसरी बीमारियों को रोकने में मदद करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। सिप्लर एलए 40 टैबलेट का उपयोग उच्च रक्तचाप और कुछ प्रकार की असामान्य दिल की धड़कन के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। सिप्लर एलए 40 रक्त प्रवाह में सुधार करके और रक्तचाप को कम करके हृदय गति को धीमा करके काम करती है। इसका उपयोग निम्न लक्षणों को कम करने के लिए भी किया जाता है।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
माइग्रेन की रोकथाम
इस दवा का उपयोग माइग्रेन के सिरदर्द की रोकथाम के लिए किया जाता है। हालांकि, माइग्रेन के सिरदर्द से राहत देने में इस दवा की प्रभावकारिता अब तक अज्ञात है।
फीयोक्रोमोसाइटोमा
इस दवा का उपयोग ट्यूमर के कारण होने वाले लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है।
एंजाइना पेक्टोरिस
इस दवा का उपयोग सीने में दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।
दिल का दौरा
इस दवा का उपयोग दिल के दौरे के उपचार या रोकथाम के लिए किया जाता है।
हाइपरट्रॉफिक सबॉर्टिक स्टेनोसिस
इस दवा का उपयोग हाइपरट्रॉफिक सबॉर्टिक स्टेनोसिस (हृदय की मांसपेशी का असामान्य रूप से मोटा होना) में किया जाता है।
डोसेज
सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
सिप्लर एलए 40 टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक सलाह पर ही किया जा सकता है। डॉक्टर आपके लक्षण, स्थिति और उम्र के आधार पर सिप्लर एलए 40 टैबलेट को डोज लिखता है। डॉक्टर द्वारा लिखे पर्चे का उपयोग करके ही डोज लेना चाहिए। बच्चों में इसके उपयोग को लेकर डॉक्टर से परामर्श करना अधिक आवश्यक है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
सिप्लर एलए 40 दवा के ओवरडोज से कई प्रकार के जोखिम हो सकते है। इसके ओवरडोज से यदि आपको अपने शरीर में किसी प्रकार के परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं। तो आपको इसकी सूचना तुरंत ही अपने चिकित्सक को देनी चाहिए।
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
सिप्लर एलए 40 टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
मुझे सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट मौखिक रूप से लिया जाता है।
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट के बेहतर प्रभाव के लिए इसको भोजन से एक घंटे पहले या 2 घंटे बाद लिया जाता है।
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट को पानी के साथ सीधे निगल लें। इसको तोड़कर खाने की आश्यकता नहीं है।
- इसे चबाकर खाने से इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
- इसके साथ आपको संतुलित स्वास्थ्य आहार लेने की सलाह दी जाती है। जिससे इसका परिणाम बेहतर हो।
- इस दवा के बेहतर प्रभाव के लिए इसको प्रतिदिन एक ही समय पर लिया जाना चाहिए।
और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट के उपयोग के साथ आपको उचित मात्रा में पानी के सेवन करना चाहिए।
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट को अधिक देर तक खोलकर रखने के बाद न खाएं।
- डॉक्टर की उचित सलाह के बिना इस दवा के डोज में परिवर्तन न करें।
- दवा के उपयोग के कुछ बाद आपको दवा का प्रभाव जानने के लिए जांच कराते रहना चाहिए।
- यदि आप कुछ ही दिन में बेहतर महसूस करने लगते हैं, तो भी आपको इसका सेवन करना बंद नहीं करना चाहिए। यदि आप इसे अचानक लेना बंद कर देते हैं, तो आपकी स्थिति खराब हो सकती है।
साइड इफेक्ट्स
सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
सिप्लर एलए 40 टैबलेट का मरीज के शरीर पर कुछ मामूली तो कुछ दुर्लभ, लेकिन गंभीर दुष्प्रभाव होने की संभावना होती है। सिप्लर एलए 40 टैबलेट के सेवन के कारण रोगी को होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभाव इस प्रकार हो सकते हैं।
- खुजली होना
- चक्कर आना
- घरघराहट
- सांस लेने में कठिनाई
- त्वचा का फटना
- दस्त
- डिस्पनिया
- चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ में सूजन
- हाथ और पैर में सूजन
- उल्टी
- मितली
- पेट दर्द
- अनिद्रा
- वजन बढ़ना
- त्वचा पर लाल चकत्ते
दी गए सूची के अलावा भी इसके कुछ दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं। यदि आपके लक्षण स्वंय ठीक नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर को दिखाएं।
और पढ़ें: Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट के उपयोग से पहले दवाई की एक्सपायरी डेट और पैकजिंग जरूर जांच लें।
- यदि दवा की पैकजिंग कहीं से डैमेज है या दवा एक्सपायर हो चुकी है तो ऐसे में दवा का उपयोग न करें।
- दवा का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श और निर्देश के अनुसार ही होना चाहिए।
- जिन लोगों को एलर्जी की ज्ञात समस्या है, उन लोगों में सिप्लर एलए 40 टैबलेट का उपयोग करने से पहले चिकित्सक की उचित सलाह लेना चाहिए।
- रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण कार्डियोजेनिक सदमे वाले रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट हाइपरथायराॅयडिज्म से पीड़ित रोगियों में सावधानी के साथ दी जानी चाहिए। क्योंकि इससे मरीज कुछ लक्षणों का सामना कर सकते हैं। यदि इसके उपयोग से कोई भी असामान्य लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
- यह दवा उन रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है, जिनको असंयमित कंजेस्टिव हार्ट फेलियर की समस्या है।
और पढ़ें : Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- अस्थमा, ब्रोन्कोस्पास्म जैसे फेफड़ों के रोगों से पीड़ित रोगियों में उपयोग के लिए सिप्लर एलए 40 टैबलेट की सिफारिश नहीं की जाती है।
- यदि आपकी किसी भी अन्य प्रकार की हेल्थ कंडिशन है तो सिप्लर एलए 40 टैबलेट के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट का सेवन करते समय कुछ खेलों में शामिल न होने की सलाह दी जाती है। रेसिंग, शूटिंग और अन्य उच्च जोखिम वाले खेलों से बचना चाहिए।
- सिप्लर एलए 40 टैबलेट के उपयोग से नींद और चक्कर के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जिसके चलते आपको ड्राइविंग करने से बचना चाहिए।
- यदि आप सिप्लर एलए 40 टैबलेट के पहले ही किसी प्रकार की दवा, हर्बल प्रोडक्ट्स का सेवन कर रहे हैं तो इसके उपयोग से पहले अपने डॉक्टर को अपनी दवाओं के बारे में सूचित करें।
क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान सिप्लर एलए 40 का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। हालांकि मनुष्यों में सीमित अध्ययन हैं, पशु अध्ययन ने विकासशील बच्चे पर हानिकारक प्रभाव दिखाए हैं। डॉक्टर आपको सिप्लर एलए 40 निर्धारित करने से पहले लाभ और किसी भी संभावित जोखिम की जांच करेगा। इसके उपयोग से पहले चिकित्सक से परामर्श करें। जब तक आवश्यक न हो स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।
और पढ़ें : Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
सिप्लर एलए 40 टैबलेट के साथ एक से अधिक दवाओं का सेवन एक साथ करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ सकता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें सिप्लर एलए के साथ लेने से दुष्प्रभाव का खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति के गंभीर प्रभाव से बचाने के लिए सिप्लर एलए 40 टैबलेट का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
- एम्लोडीपिन (amlodipine)
- एपिनेफ्रीन (Epinephrine)
- एंटी-इन्फ्लामेट्री दवा (anti-inflammatory medicines)
- डिलटिअजेम (diltiazem)
- फोरमोटरोल (Formoterol)
- लिडोकेन (lidocaine)
- एमिनोफिलिन (aminophylline)
और पढ़ें : Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
जैसा कि पहले ही ऊपर यह बताया गया है कि इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं तो चक्कर और बेहोशी जैसे दुष्प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा के साथ शराब का सेवन करने की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा के साथ मल्टीविटामिन्स के उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि यह दवा के प्रभाव को कम कर सकता है। दोनों के उपयोग में लगभग 2 घंटे का अंतर होना चाहिए।
क्या सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है?
- रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण गंभीर ब्राडीकार्डिया के रोगियों में उपयोग के लिए सिप्लर एलए 40 टैबलेट की सिफारिश नहीं की जाती है।
- रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण दूसरी या तीसरी डिग्री के हार्ट ब्लॉक वाले रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।
सिप्लर एलए 40 के उपयोग निम्न स्वास्थ्य स्थितियों को भी प्रभावित कर सकता है।
स्टोरेज
मैं सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) को कैसे स्टोर करूं?
सिप्लर एलए 40 टैबलेट को स्टोर करने के लिए उसके पैकेज पर दिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। दवा को बहुत अधिक नमी और बहुत अधिक गर्मी से दूर रखना चाहिए। सिप्लर एलए 40 पर सूरज की सीधी किरणें न पड़ने दें। इसको लगभग 25 ° C तापमान पर स्टोर करें। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। जब तक ऐसा करने के लिए न कहा जाए इसे टॉयलेट या नाली में न फेंके।
और पढ़ें :Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सिप्लर एलए 40 किस रूप में उपलब्ध है?
सिप्लर एलए 40 टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
[embed-health-tool-bmi]