के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
सिप्लर एलए 40 टैबलेट (Ciplar-LA 40 Tablet) एक बीटा-ब्लॉकर दवा है। इसमें प्रोप्रानोलोल का समायोजन होता है। यह चिंता को कम करने और कंपकंपी जैसी समस्या से राहत देने में मदद करती है। यह हृदय सें संबंधित रोगों के साथ ही दूसरी बीमारियों को रोकने में मदद करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। सिप्लर एलए 40 टैबलेट का उपयोग उच्च रक्तचाप और कुछ प्रकार की असामान्य दिल की धड़कन के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। सिप्लर एलए 40 रक्त प्रवाह में सुधार करके और रक्तचाप को कम करके हृदय गति को धीमा करके काम करती है। इसका उपयोग निम्न लक्षणों को कम करने के लिए भी किया जाता है।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
माइग्रेन की रोकथाम
इस दवा का उपयोग माइग्रेन के सिरदर्द की रोकथाम के लिए किया जाता है। हालांकि, माइग्रेन के सिरदर्द से राहत देने में इस दवा की प्रभावकारिता अब तक अज्ञात है।
फीयोक्रोमोसाइटोमा
इस दवा का उपयोग ट्यूमर के कारण होने वाले लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है।
एंजाइना पेक्टोरिस
इस दवा का उपयोग सीने में दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।
दिल का दौरा
इस दवा का उपयोग दिल के दौरे के उपचार या रोकथाम के लिए किया जाता है।
हाइपरट्रॉफिक सबॉर्टिक स्टेनोसिस
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।