और पढ़ें : T-Bact Cream : टी-बैक्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
क्लिन्जेन फोर्ट (Clingen Forte) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
क्लिन्जेन फोर्ट दवा का इस्तेमाल करने से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे
और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
क्लिन्जेन फोर्ट (Clingen Forte) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
क्लिन्जेन फोर्ट का इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें जो निम्न हैं।
- पहले से किसी दवा का सेवन करते हैं या न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट का उपयोग करते हैं तो उसके बारे में डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
- आपको पूर्व में अस्थमा, एलर्जी, एग्जिमा सहित किडनी और लीवर की बीमारी हुई हो तो डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।
- आप गर्भवती हैं या प्रेग्नेंट होने की प्लानिंग कर रही है, फिर शिशु को दूध पिलाती हैं तो डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं
- आपकी हाल ही में सर्जरी हुई है, या होने वाली तो और आप इस दवा को प्राइवेट पार्ट में न डालें। ऐसा करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह जरूर लें
- ऐसे मरीज जिन्हें क्लिन्जेन फोर्ट (Clingen Forte) सहित इसमें पाए जाने वाले तत्वों से एलर्जी है उनको इस दवा को प्राइवेट पार्ट में नहीं डालना चाहिए।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लिन्जेन फोर्ट (Clingen Forte) लेना सुरक्षित है?
जब तब जरूरी न हो जाए तब तक शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को इस दवा को प्राइवेट पार्ट में नहीं डालना चाहिए। जरूरी है कि इस दवा को इस्तेमाल करने के पूर्व डॉक्टर के इसके रिस्क और बेनीफिट्स के बारे में विचार विमर्श कर लिया जाए।
और पढ़ें : Apcod Sachet: एप्कोड सैशे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां क्लिन्जेन फोर्ट (Clingen Forte) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
क्लिन्जेन फोर्ट दवा अलग-अलग लोगों पर अलग अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
इन दवाओं के साथ कर सकती है रिएक्शन
- क्लोरफेनिरामाइन (Chlorfeniramine)
- फॉर्मोटेरोल (Formoterol)
- अमित्रिप्टाइलाइन (Amitriptyline)
- केटोकॉजोल (Ketoconazole)
- फ्यूरोसेमाइड (furosemide)
- सूडो एफेड्रिन (pseudo ephedrine)
क्या क्लिन्जेन फोर्ट (Clingen Forte) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
शराब का सेवन करने के साथ इस दवा को प्राइवेट पार्ट में लगाना चाहिए या नहीं इस मामले में उतने शोध नहीं किए गए हैं। इसलिए जरूरी है कि यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करती हैं तो डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
क्या क्लिन्जेन फोर्ट हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है?
- अक्वाॅयर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम : ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंशी वायरस इंफेक्शन (एचआईवी) और अक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एआईडीएस) की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को काफी सतर्कता के साथ इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
- सिजर डिसऑर्डर : यदि कोई व्यक्ति सीजर डिसऑर्डर से ग्रसित है तो उसे काफी सावधानी पूर्वक दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए डॉक्टरी सलाह भी लेनी चाहिए।
- स्किन रिएक्शन : इस दवा का इस्तेमाल करने से संभावनाएं रहती हैं कि मरीज को कुछ स्किन रिएक्शन की बीमारी हो जाए, जैसे टॉक्सिक एपीडर्मल निक्रोलिएसिस (toxic epidermal necrolysis), इओसिनोफिलिय स्टीवन्स जॉन्सन सिंड्रोम (एसजेएस) सहित कुछ लोगों में घातक परिणाम आ सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह लें।
- वजायनल इरीटेशन : इस दवा का इस्तेमाल करने से कुछ लोगों के प्राइवेट पार्ट में बर्निंग सेंसेशन के साथ इरीटेशन होता है। ऐसे लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।
- इस दवा का इस्तेमाल वजायनल रोगों के लिए ही किया जाता है। अन्य बीमारियों के उपचार के लिए नहीं।
- बीमारी के ठीक होने जाने के बाद भी दवा का कोर्स डॉक्टरी सलाह के अनुसार पूरा करना जरूरी होता है। संभावनाएं रहती हैं कि यदि कोई दवा का कोर्स पूरा न करें तो उसे फिर से इंफेक्शन हो सकता है।
और पढ़ें : Roxid 150: रॉक्सीड 150 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स