के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
जाइलोरिक (Zyloric) टैबलेट एक एंटी गट (Anti-gout) ड्रग्स है।
जाइलोरिक (Zyloric) टैबलेट एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
इस टैबलेट में सक्रिय तत्व के रूप में एलोपूरिनोल पाया जाता है।
जाइलोरिक (Zyloric) टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल गट (Gout) या यूरिक एसिड की बढ़ी हुई मात्रा को कम करने के इलाज में किया जाता है।
जैसा कि डॉक्टर ने आपको सुझाया है उसके अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए। न तो ज्यादा मात्रा में और न ही कम मात्रा में। बेहतर परिणाम के लिए खाना खाने के बाद दवा का सेवन करें। दवा का सेवन करने के दौरान जरूरी है कि नियमित मात्रा में पानी का सेवन करते रहें, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो और सामान्य रूप से पेशाब होने के कारण किडनी स्टोन की समस्या भी न हो। वहीं शरीर में किसी प्रकार का दुष्प्रभाव दिखाई देने पर डॉक्टरी सलाह लेना उचित होता है। दवा का सेवन करने से नींद भी आ सकती है। शराब के साथ दवा का सेवन कतई नहीं करना चाहिए।
मुख्य रूप से इस जाइलोरिक का इस्तेमाल गाउट, कीमोथैरेपी के बाद हाइपरयूरिकीमिया और हाइपर यूरिक कॉल यूरिया और (Hyperuricosuria ), कैल्शियम ऑक्सीलेट कॅल्क्युलाई का इलाज करने के लिए दवा का इस्तेमाल लाया जाता है।
और पढ़ें : Emeset: एमसेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जाइलोरिक 100 एमजी टैबलेट में एलोपूरिनोल (Allopurinol) होता है। इस टैबलेट में एंटीगाउट एजेंट होता है इसका इस्तेमाल गाउट संबंधी इलाज के लिए किया जाता है। गाउट एक प्रकार का अर्थराइटिस है। इसमें ज्वाइंट में यूरिक एसिड के क्रिस्टल अधिक मात्रा में उत्पन्न होने की वजह से जमा हो जाते हैं। इसका उपयोग हाइपरयूरिकीमिया (hyperuricemia) की बीमारी से ग्रसित लोगों में कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बढ़े हुए यूरिक एसिड को ठीक करने में किया जाता है। इस दवा का सेवन करने से मरीजों में यूरिक एसिड की मात्रा नियमित बनी रहती है।
जाइलोरिक का सेवन करने से पहले निम्न बातों को जानना जरूरी है।
शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं को और गर्भवती महिलाओं को जब तक जरूरी न हो जाए तब तक इस दवा का सेवन नहीं करने दिया जाता है। संभावनाएं रहती हैं कि इससे नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि मरीज की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखते हुए रिस्क और बेनीफिट्स को लेकर डॉक्टर से सलाह कर लेना उचित होता है।
और पढ़ें : Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जाइलोरिक का सेवन करने से होने वाले बड़े व छोटे साइड इफेक्ट्स पर एक नजर;
और पढ़ें : Grilinctus BM: ग्रिलिंक्टस बीएम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वैसे तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टरी सलाह जरूर लेना चाहिए ताकि उसके रिएक्शन से समय रहते बचा जा सके।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
शराब के साथ इस दवा के रिएक्शन पर शोध नहीं किए गए हैं। यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं तो जरूरी यही होगा कि दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह ले लें।
इन बीमारियों के साथ रिएक्शन की होती है संभावना
और पढ़ें : Naxdom: नैक्सडोम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोज की बात करें तो हमेशा डॉक्टरी सलाह के बाद ही दवा का सेवन करें। डोज व्यक्ति की हाइट, उम्र, वजन सहित क्लीनिकल कंडिशन के साथ मेंटल व फिजिकल कंडिशन को ध्यान में रखकर दी जाती है। 100-200 एमजी रोजाना हल्की बीमारी होने पर दी जाती है। वहीं 300 से 600 एमजी रोजाना मध्यम से गंभीर स्थिति होने तक मरीज को दी जाती है। वहीं गंभीर स्थिति होने पर मरीज को 700 से 900 एमजी रोजाना दवा दी जाती है।
डॉक्टर के सुझाए डोज से यदि आप ज्यादा मात्रा में डोज का सेवन कर लेते हैं तो जरूरी है कि जल्दी से जल्दी आप डॉक्टरी सलाह लें। इस परिस्थिति में आपको मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है।
यदि आप टैबलेट का सेवन करना भूल जाते हैं तो जितनी जल्दी आपको याद आए दवा का सेवन करें। वहीं यदि अगली खुराक का समय पास आ गया है तो सही यही रहेगा कि अभी वाली दवा का सेवन करें और छूटी हुई खुराक को भूल जाएं। डबल डोज न लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Flexura D: फ्लेक्सुरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर ही रखें। कोशिश करें कि उसे सूर्य कि किरणों से बचाकर रखा जाए। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन फ्रिज में रखने की गलती कतई न करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। इसे एयरटाइट कंटेनर में रखना चाहिए। दवा को फ्लश नहीं करना चाहिए, इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायरी हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
आपको इस दवा का सेवन कब और कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी अपने डॉक्टर से लें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।