के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एटोशाइन टैबलेट नॉन स्टिओरॉयडल एंटी इंफ्लामेंट्री ड्रग की श्रेणी में आने वाली दवा है। इस दवा का इस्तेमाल रयूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टिओअर्थराइटिस, गाउट, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी बीमारियों के कारण होने वाले दर्द और सूजन से निजात दिलाने के लिए होता है। वहीं डेंटल पेन से निजात पाने के लिए इसका काफी रेयर ही इस्तेमाल किया जाता है। इसके कंपोजिशन की बात करें तो इसमें इटोरिकोक्सिब (etoricoxib) नामक तत्व एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के तौर पर मौजूद होता है। वहीं यह साइक्लोऑक्सीजींस 2 (सीओएक्स 2) का अवरोधक है। सीओएक्स 2 एक प्रकार का एंजाइम है जिसका इस्तेमाल करके हमारा शरीर एलर्जिक रिस्पांस शुरू करता है।
एटोशाइन दवा बच्चों, व्यस्क और बुजुर्गों की हाइट, वजन और हेल्थ कंडिशन को देखने के साथ मेंटल लेवल की जांच करने के बाद ही एक्सपर्ट देते हैं। बता दें कि यदि युवाओं को कोई परेशानी नहीं है तो 60 से 120 एमजी मात्रा दे सकते हैं वहीं बुजुर्गों को भी 60 से 120 एमजी दवा दी जा सकती है।
डॉक्टर के सुझाए डोज से यदि आप ज्यादा मात्रा में डोज का सेवन करते हैं तो जल्दी से जल्दी डॉक्टरी सलाह लें। इस परिस्तिथिति में आपको मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है।
मान लें यदि आप टैबलेट का सेवन करना भूल जाते हैं तो उस परिस्थिति में जितनी जल्दी आपको याद आए दवा का सेवन कर लें। वहीं यदि अगली दवा का समय निकट आ गया है तो पहले से निर्धारित दवा का सेवन करें और छूटी हुई दवा को छोड़ दें। डबल डोज से बचें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Flexura D: फ्लेक्सुरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एटोशाइन का सेवन आप चाहें तो खाने के साथ या बिना भोजन के सिर्फ पानी के साथ कर सकते हैं, लेकिन खाने के बाद यदि इसका सेवन करेंगे तो काफी फायदा पहुंचेगा और स्टमक संबंधी परेशानी भी नहीं होगी। जरूरी है कि पहले डॉक्टरी सलाह ली जाए, उसके बाद ही दवा का सेवन शुरू करें। खुराक संबंधी डॉक्टर के दिए दिशा-निर्देशों का पालन करें। वहीं इस बात का ख्याल रखें कि डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन करें। वहीं दवा के सेवन को लेकर रिएक्शन होता है या फिर स्थिति और गंभीर होती है तो जरूरी है कि जल्द से जल्द इमरजेंसी ट्रीटमेंट करवाएं। दवा को छोड़ने संबंधी निर्णय डॉक्टर से पूछकर ही करना चाहिए।
एटोशाइन दवा के जरिए इन बीमारी का होता है इलाज
और पढ़ें : Naxdom: नैक्सडोम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एटोशाइन के साइड इफेक्ट्स निम्न हैं।
और पढ़ें : Mintop: मिनटॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अगर निम्न से कोई हेल्थ कंडिशन है तो आपको एटोशाइन का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।
और पढ़ें : Arkamin: आर्कमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वैसे तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग तरीके से रिएक्ट करती है। एटोशाइन को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टरी सलाह जरूर लेना चाहिए। ताकि उसके रिएक्शन से समय रहते बचा जा सके।
इन दवाओं के साथ हो सकता है एटोशाइन का रिएक्शन
इस दवा का सेवन करने के साथ शराब का सेवन करने की सलाह डॉक्टर नहीं देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों को दवा के साथ शराब का सेवन करने से कई प्रकार की समस्या हो सकती है। बता दें कि इस पर उतने शोध नहीं हुए हैं। जरूरी है कि यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं तो इसको लेकर डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : Ceftum: सेफ्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा को घर में सामान्य रूम टेंप्रेचर पर ही रखें। इसे सूर्य की किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन फ्रिज में रखने की गलती कतई न करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें। लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टरी सलाह लें। वहीं इसे एयरटाइट कंटेनर में रखें। एटोशाइन को डिस्मेंटल करने के लिए उसे फ्लश नहीं करना चाहिए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायरी हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है इसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लें। ।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।