के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
इमान्जेन डी टेबलेट 50 और 10 एमजी में मौजूद है। इसमें डिक्लोफेनाक और सिरोटिपिप्टीडेज पाया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल व्यस्कों में एक्यूट पेन का इलाज करने के लिए किया जाता है। डिक्लोफेनाक का सेवन करने से शरीर में होने वाले सूजन के साथ दर्द कम होता है। वहीं सिरोटिपिप्टीडेज (Serratiopeptidase) प्रोटीन को तोड़कर दर्द और जलन को कम करने में मदद करता है। कंपोजिशन की बात करें तो इसमें डिक्लोफेनाक 50 एमजी होता है वहीं सिरोटिपिप्टीडेज की मात्रा 10 एमजी होती है। इसे ऑस्टियोअर्थराइटिस, संधिशोथ और एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के कारण कोमलता, कठोरता और सूजन को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।
डॉक्टर के सुझाए अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए। इसे चाहे तो खाना के साथ या फिर पानी के साथ सेवन कर सकते हैं, लेकिन समय और डोज को लेकर डॉक्टर से बात करना जरूरी हो जाता है। वहीं उनके सुझाए अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए। डॉक्टर मरीज की सेहत के साथ उम्र व अन्य कंडीशन को ध्यान में रखते हुए डोज का निर्धारण करते हैं।
सुझाए गई खुराक से यदि आप ज्यादा सेवन कर लेते हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। नहीं तो इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है।
यदि दवा का सेवन करना भूल जाए तो जरूरी है कि जितना जल्दी आपको याद आए दवा का सेवन करें। अगर अगली डोज का समय हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड् दें और निर्धारित दूसरी खुराक का सेवन करें। डबल डोज का सेवन भूलकर भी न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Unienzyme: युनिएंजाइम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।