के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एंजोमैक (Enzomac) दवा पेन रिलीवर की तरह यूज की जाती है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से कुछ कंडीशन जैसे कि बुखार आने पर, सिर दर्द की समस्या, अर्थराइटिस से रिलेटेड पेन, मेंस्ट्रुअल क्रैम्प, दांतों में दर्द की समस्या, चोट लगने पर, बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन होने पर, ऑस्टियोअर्थराइटिस आदि समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है। दवा का यूज कब करना है और कब नहीं, इस बारे में अधिक जानकारी आप डॉक्टर से प्राप्त करें। बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा का सेवन बिल्कुल न करें।
एंजोमैक (Enzomac) में मुख्य रूप से तीन कंपोजीशन होते हैं, जिनका अलग-अलग काम होता है। बॉडी के जिस भी स्थान में दर्द हो रहा होता है, वहां दवा ब्लड की सप्लाई को बढ़ा देती है, जिससे दर्द से लड़ने में मदद मिलती है। दवा टिशू डैमेज को कंट्रोल करने का काम करती है और साथ ही सूजन को भी कम कर देती है।
रुटोसाइड (Rutoside ) – 100 मिलीग्राम
ट्रिप्सिन (Trypsin ) – 48 मिलीग्राम
ब्रोमेलैन ( Bromelain) – 90 मिलीग्राम
और पढ़ें : Naxdom: नैक्सडोम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
मरीज की उम्र, हाइट, वेट के अनुसार ही डॉक्टर दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं। एंजोमैक (Enzomac) एक दर्दनिवारक दवा है, जो सर्जरी के बाद के दर्द या फिर अन्य दर्द को ठीक करने का काम करती है। आपको डॉक्टर ने दवा का जितना सेवन करने के लिए कहा है, उतनी ही खुराक दवा की लें। डॉक्टर आपको दिन में एक से दो बार दवा का सेवन करने की सलाह दे सकता है। दवा का डोज सही समय पर लें। दवा का सेवन खाने के पहले या फिर खाने के बाद भी किया जा सकता है।
अगर आप एंजोमैक का सेवन करना भूल जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको जब भी दवा खाने की याद आए, आप तुरंत दवा का सेवन कर लें, लेकिन ध्यान रखें कि दूसरी डोज का समय आ गया है तो छूटी हुई डोज को छोड़ दें। डबल डोज लेने से दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। आप इस बारे में डॉक्टर से भी पूछें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।