क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
सीटीडी 6.25 टैबलेट का यूज हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर के ट्रीटमेंट के दौरान किया जाता है। इस टैबलेट का सेवन करने से शरीर में फ्लूड की अतिरिक्त मात्रा (हार्ट, लिवर,किडनी और लंग्स डिजीज) में कमी आती है। सीटीडी 6.25 टैबलेट का सेवन करने से शरीर में उपस्थित अतिरिक्त मात्रा में जल के साथ ही इलेक्ट्रोलाइट यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं और इस कारण से हाई ब्लड प्रेशर नॉर्मल हो जाता है। इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। सीटीडी 6.25 टैबलेट का तय मात्रा में रोजाना (जब तक डॉक्टर ने कहा हो) सेवन करना चाहिए।
सीटीडी 6.25 शरीर में आई सूजन यानी स्वैलिंग को भी कम करने का काम करती है। ये दवा ब्लड वैसल्स को रिलैक्स करती है और साथ ही शरीर में यूरिन की मात्रा को बढ़ाने का काम करती है। दवा का सेवन करने के बाद ब्लड आसानी से फ्लो करता है। ये हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर शरीर को स्वस्थ रखती है। इस दवा के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर पूछें।
सीटीडी 6.25 टैबलेट में मुख्य रूप से क्लोरथालिडन (Chlorthalidone) पाया जाता है।
इस कैमिकल कंपोजीशन का उपयोग हाई ब्लड प्रेशर को लो करने के लिए किया जाता है। इस ड्रग को लेने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक, किडनी की समस्या आदि समस्याओं का खतरा टल जाता है। टेल्मीसार्टन (Telmisartan) एंजियोटेंसिन रिसेप्टर ब्लॉकर्स (angiotensin receptor blockers) यानी ARBs क्लास ड्रग से संबंधित है।
क्लोरथालिडन (Chlorthalidone) कैमिकल कंपोजीशन शरीर के उच्च रक्त चाप को नॉर्मल करने का काम करता है और साथ ही ये शरीर में अतिरिक्त नमक और पानी को कम करने का काम भी करता है। कुछ हेल्थ कंडिशन जैसे कि लिवर डिजीज, किडनी डिजीज, हार्ट फेलियर आदि के कारण शरीर में अतिरिक्त फ्लूड इकट्ठा हो जाता है। क्लोरथालिडन शरीर से अतिरिक्त जमा पानी को निकालता है तो शरीर में आई सूजन भी कम हो जाती है।
और पढें: Dart: डार्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सीटीडी 6.25 (CTD 6.25) का सेवन दिन में करना चाहिए। पेशेंट की जांच के बाद डॉक्टर तय करता है कि पेशेंट को दवा का कितना डोज देना है। सीटीडी 6.25 टैबलेट डॉक्टर दिन में एक बार लेने की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर एक दिन में 20 से 80 एमजी टैबलेट लेने की सलाह दे सकता है।
अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर हो गया है तो दवा का डोज बढ़ाया भी जा सकता है। बेहतर होगा कि आप इस बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करें।
सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) ड्रग का ओवरडोज होने पर अधिक मात्रा में शरीर से पानी और इलेक्ट्रोलाइट निकल सकता है। साथ ही शरीर में अन्य साइड इफेक्ट भी दिख सकते हैं। अगर आपने सीटीडी 6.25 ड्रग का ओवरडोज ले लिया है तो तुरंत डॉक्टर को इस बारे में जानकारी दें। अगर शरीर में अधिक गंभीर लक्षण नजर आ रहे हैं तो पास के इमजेंसी वार्ड में जाकर जांच कराएंं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर पूछें।
सीटीडी 6.25 (CTD 6.25) का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें। डोज को अक्सर भूलने पर आपको स्ट्रोक या हार्ट फेल का खतरा भी हो सकता है। दवा का सेवन सही समय पर जरूर करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Ebastine+Phenylephrine: ईबैस्टिन+फीनाइलेफ्रीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
और पढ़ें : Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) टैबलेट का सेवन कुछ लोगों के शरीर में दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। अगर आपने दवा को अधिक मात्रा में खा लिया है तो भी शरीर में साइड इफेक्ट दिख सकते हैं। अगर आपको भी सीटीडी 6.25 खाने के बाद शरीर में कुछ चेंज नजर आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर को इस बारे में बताएं। जानिए सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) टैबलेट का सेवन करने से शरीर में क्या साइड इफेक्ट दिख सकते हैं
अगर आपको उपरोक्त समस्याओं के अतिरक्त भी साइड इफेक्ट नजर आए तो डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसा जरूरी नहीं है कि मेडिसिन लेने के बाद बॉडी में साइड इफेक्ट नजर आएं। घबराएं नहीं और ड्रग का सेवन के बाद शरीर के बदलावों पर गौर करें।
और पढ़ें : Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गर्भावस्था के दौरान सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) का सेवन करना असुरक्षित हो सकता है। इस बारे में अधिक अध्ययन नहीं हुए हैं। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो पहले डॉक्टर को दिखाएं और फिर उनकी सलाह पर ही दवा का सेवन करें। ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी डॉक्टर से सलाह के बाद ही दवा का सेवन करना चाहिए।
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ब्लड प्रेशर को बढ़ाने वाली कोई भी दवा सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) का सेवन करने के दौरान नहीं लेनी चाहिए। कुछ दवाओं के साथ सीटीडी 6.25 रिएक्शन कर सकती है। जो दवाएं ब्लड में पोटेैशियम लेवल को बढ़ाती हैं, वो इस ड्रग के साथ बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए। अगर आप पहले से किसी भी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हैं तो पहले डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं। बिना सलाह के सीटीडी 6.25 के साथ अन्य दवा का सेवन न करें। जानिए कौन-दवाएं सीटीडी 6.25 के रिएक्शन कर सकती हैं।
सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) के साथ एल्कोहॉल का सेवन करने से बेहोशी छा सकती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए दवा के सेवन के दौरान शराब का सेवन बिल्कुल न करें। ये दवा फूड के साथ रिएक्शन नहीं करती है।
सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) कुछ हेल्थ कंडीशन को भी प्रभावित कर सकती है। कुछ हेल्थ कंडिशन जैसे कि किडनी डिजीज, लिवर डिजीज, डिहाइड्रेशन, हाई पोटैशियम, स्किन कैंसर, डायरिया आदि समस्याएं हैं तो पहले से ही डॉक्टर को इस बात की जानकारी दें। डॉक्टर समस्या को समझ कर उसके अनुसार ही दवा देगा।
और पढ़ें : Zole F: जोल एफ क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सीटीडी 6.25 ( CTD 6.25) को सूखे, नमी रहित कमरे में स्टोर करें। ऐसे कमरे का चयन करें जहां सूर्य का सीधा प्रकाश न आता हो। टैबलेट को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा को खाने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर किसी टाइट कंटेनर में रख सकते हैं। इसे भूलकर भी फ्रिज में न रखें। अगर दवा को सही तरह से स्टोर नहीं किया जाता है तो उसका प्रभाव कम हो सकता है। आप ड्रग को स्टोर करने के बारे में यदि अधिक जानकारी चाहते हैं तो फार्मासिस्ट या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।
दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
The Antihypertensive Efficacy of Chlorthalidone and Telmisartan in Indian Hypertensive Patients https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3644445/Accessed on 30/6/2020
chlorthalidone and telmisartan: https://www.drugs.com/drug-interactions/chlorthalidone-with-telmisartan-642-0-2152-0.html Accessed on 30/6/2020
telmisartan: https://www.medicalnewstoday.com/articles/telmisartan-oral-tablet Accessed on 30/6/2020
Chlorthalidone tablet:dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=a304de67-cd2b-4933-937e-4eeecf6cda40 Accessed on 30/6/2020