backup og meta

Diphenhydramine : डाय​फि​नहायड्रामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Diphenhydramine : डाय​फि​नहायड्रामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

डाय​फि​नहायड्रामिन का उपयोग आमतौर पर कफ से राहत दिलाने और बंद नाक एवं ब्रोन्कियल कंजेशन (bronchial congestion) को दूर करने में होता है।

इसका उपयोग और भी कई दूसरी समस्याओं में किया जा सकता है, इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

मैं डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) को कैसे इस्तेमाल करूं?

मुंह के माध्यम से लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही आप डाय​फि​नहायड्रामिन को मुंह के माध्यम से इस्तेमाल करें।
  • इसका इस्तेमाल करने से पहले आप लेबल को सावधानीपूर्वक पढ़ें।
  • अगर आप लेबल पर दी गई जानकारी को नहीं समझ पा रहें हैं तो इस बारे में डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

मैं डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) को कैसे स्टोर करूं?

डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। डाय​फि​नहायड्रामिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में डाय​फि​नहायड्रामिन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी डाय​फि​नहायड्रामिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के डाय​फि​नहायड्रामिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : गले का इंफेक्शन कर रहा है परेशान तो करें लहसुन का उपयोग

डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इसका उपयोग करने से पहले अगर आपको निम्नलिखित परेशानियां हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं।

  • ऐसी किसी ड्रग से एलर्जी जिसमें डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) मौजूद हो।
  • अगर दूसरी दवाओं, फूड्स, डाई, प्रिजरवेटिव या जानवर से एलर्जी हो।
  • दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं में इस्तेमाल होने वाले दवाओं के बारे में बताएं जिनका डाय​फि​नहायड्रामिन से इंटरैक्शन होने का खतरा हो, जैसे : नैरो एंगल ग्लूकोमा ब्रोन्कियल अस्थमा, हाइपरथाइरोइडिज्म, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज, प्रोस्टेटिक हाइपरट्राफी, स्टेनोसिंग पेप्टिक अल्सर, पाईलोरोडुओडेनल ऑब्सट्रक्शन, ब्लैडर नेक ऑब्सट्रक्शन, ग्लूकोस-6-फोसफेट की कमी।

क्या प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें : Atenolol : ऐटिनोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) के उपयोग से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

दूसरी दवाइयों के साथ अगर आप डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) लेते हैं तो कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। आपको बता दें कि इनमें से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स कभी-कभी होते हैं और इनके इलाज की कोई आवश्यकता नहीं होती है। फिर भी अगर आपको इसको लेने के बाद कोई समस्या होती है तो डॉक्टर से तुरंत संपर करें। कुछ साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं।

  • सुस्ती
  • चक्कर आना
  • हाइपोटेंशन
  • मांसपेशियों में थकान महसूस होना
  • शरीर का संतुलन बिगड़ना
  • पेट खराब होना
  • सिर में दर्द होना
  • धुंधला दिखाई देना
  • टिनीटस
  • डिप्रेशन
  • बुरे सपने आना
  • किसी चीज में इंटरेस्ट ना होना
  • उलझन
  • यूरिन पास करने में दिक्कत
  • मुंह सूखना
  • सीने में जकड़न
  • सिहरन
  • हाथों में कमजोरी या भारीपन होना

यह जरूरी नहीं कि सभी को ये साइड इफेक्ट्स महसूस हों। इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने फार्मासिस्ट से बात करें।

कौन सी दवाएं डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हो तो डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे उस दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप इस तरह की दवाओं की लिस्ट रखें चाहे वो डॉक्टर द्वारा लिखी गई हों या नहीं या फिर वो हर्बल प्रोडक्ट हों और इन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट से शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से बिना डॉक्टर की सहमति के ना तो आप किसी दवा को शुरू करें, ना ही उसे बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें। निम्नलिखित दवाओं के साथ डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) का इंटरैक्शन हो सकता है,

  • हिप्नोटिक्स Hypnotics)
  • सेडेटिव (Sedatives)
  • ट्रांसक्यूलाइजर (Tranquilizers)
  • MAOIs
  • एमिनोग्लाइकोसाइड (Aminoglycosides)
  • एंटीमस्केरानिक्स (Antimuscarinics)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर आप भोजन या एल्कोहॉल के साथ डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) का इस्तेमाल करते हैं तो इस ड्रग का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए इसको भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें : एम्पीसिलिन और सलबैक्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

किन बीमारियों में डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) खाने से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है?

डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) आपके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। अगर आपको पहले से कोई बीमारी है और ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्वास्थ्य स्थिति और भी खराब हो सकती है या ड्रग का एक्शन प्रभावित हो सकता है। अगर आपको निम्नलिखित बीमारी है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लें।

  • नैरो एंगल ग्लूकोमा
  • ब्रोन्कियल अस्थमा
  • हाइपरथाइरोइडिज्म
  • कार्डियोवैस्कुलर डिसीज
  • प्रोस्टेटिक हाइपरट्राफी
  • स्टेनोसिंग पेप्टिक अल्सर
  • पाईलोरोडुओडेनल ऑब्सट्रक्शन
  • ब्लैडर नेक ऑब्सट्रक्शन
  • ग्लूकोस-6-फोसफेट की कमी   

यह भी पढ़ें-

खतरा! वजन नहीं किया कम तो हो सकते हैं हृदय रोग के शिकार

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

डाय​फि​नहायड्रामिन कैसे उपलब्ध है?

डाय​फि​नहायड्रामिन निम्नलिखित खुराकों में उपलब्ध है

  • कैप्लेट 25mg (Caplet 25mg)

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

अगर आप डाय​फि​नहायड्रामिन की एक खुराक लेना भूल जाते हैं तो क्या करना चाहिए ?

अगर डाय​फि​नहायड्रामिन (Diphenhydramine) की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- मेनोपॉज और हृदय रोग : बढ़ती उम्र के साथ संभालें अपने दिल को

ये हैं वजायना में होने वाली गंभीर बीमारियां, लाखों महिलाएं हैं ग्रसित

पब्लिक टॉयलेट यूज करने पर होने वाली वजायनल खुजली से कैसे बचें?

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Diphenhydramine Accessed on 20/10/2016

Diphenhydramine Accessed on 20/10/2016

Diphenhydramine Accessed on 20/10/2016

Diphenhydramine Dosage Table Accessed on 05/12/2019

What Is Benadryl (Diphenhydramine)? Accessed on 05/12/2019

Diphenhydramine Accessed on 05/12/2019

Diphenhydramine  Accessed on 05/12/2019

Diphenhydramine Accessed on 05/12/2019

Current Version

21/05/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: shalu


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement