के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
डॉक्सिनेट (Doxinate) का इस्तेमाल मॉर्निंग सिकनेस को दूर करने और विटामिन बी6 की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।
डॉक्सिनेट का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों में किया जाता हैः
डॉक्सिनेट में डॉक्सीलामाइन सक्कीनेट (Doxylamine Succinate), पाइरिडॉक्सिन हाईडड्रोक्लोराइड (Pyridoxine Hydrochloride IP) का मिश्रण होता है।
डॉक्सीलामाइन सक्कीनेट (Doxylamine Succinate)
डॉक्सीलामाइन सक्कीनेट एक एंटी हिस्टामिन है। यह एलर्जी पैदा करने वाले हिस्टामाइन नामक प्राकृतिक रासायनिक रिसेप्टर को रोकता है।
पाइरिडॉक्सिन हाईडड्रोक्लोराइड (Pyridoxine Hydrochloride IP)
पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड विटामिन बी6 होता है। यह शरीर को जरूरी मात्रा में विटामिन प्रदान करता है।
और पढ़ें : Ramipril : रैमीप्रील क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्सिनेट (Doxinate) टैबलेट और सिरप के रूप में मिलता है। डॉक्टर रोगी की चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर इसकी खुराक निर्धारित करते हैं। डॉक्टर की सलाह पर खाली पेट या कुछ खाने के बाद डोक्सिनेट की खुराक ले सकते हैं। अगर हर दिन निश्चित समय और अंतराल पर दवा की खुराक लेते हैं तो दवा का अच्छा प्रभाव जल्दी देखा जा सकता है। इसलिए, दवा की खुराक हर दिन एक निश्चित समय पर ही लें।
डॉक्सिनेट (Doxinate) टैबलेट को हमेशा पानी के साथ पूरा निगलना चाहिए। इसे चबाना या कुचलना नहीं चाहिए। साथ ही अगर आपकी बीमारी के लक्षण धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगे। तब भी इसका सेवन जारी रखें जब तक आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा की मात्रा पूरी नहीं होती है। अगर दवा का सेवन जल्दी बंद करते हैं तो बैक्टीरिया फिर से फैल सकते हैं। इसके अलावा अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपकी स्थिति वैसे ही बनी रहती है या स्वास्थ्य में कोई नकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है।
मार्केट में डॉक्सिनेट (Doxinate) के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। डॉक्सिनेट (Doxinate) को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें। डॉक्सिनेट (Doxinate) का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। डॉक्सिनेट (Doxinate) को बाथरूम या ठंडी जगह में भी नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। ध्यान रखें कि बिना निर्देश के डोक्सिनेट को टॉयलेट या किसी नाले में नहीं फेंकना है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Rutoheal : रुटोहील क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=”183492″]
डॉक्सिनेट (Doxinate) का इस्तेमाल करने से पहले :
प्रेग्नेंसी या स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को डॉक्सिनेट इस्तेमाल करने से शारीरिक परेशानी हो सकती है। इसलिए इसके सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
और पढ़ेंः Acetaminophen : एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
निम्नलिखित गंभीर लक्षण नजर आने पर डॉक्सिनेट (Doxinate) का उपयोग बंद कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से परामर्श करेः
डॉक्सिनेट (Doxinate) के इस्तेमाल से होने वाली एलर्जीः
हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों में सभी इस तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्टस को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉक्सिनेट (Doxinate) के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें।
यहां पर कुछ दवाएं है जो इसके साथ परस्पर प्रभाव कर सकती हैं :
अगर किसी भी भोजन या अल्कोहल के साथ डॉक्सिनेट (Doxinate) का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
और पढ़ें : Sertaconazole : सेरटाकोंजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्सिनेट (Doxinate) का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
इन स्थितियों में बरतें सावधानीः
और पढ़ेंः Ivermectin: आइवरमेक्टिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्सिनेट (Doxinate) में मिश्रित रसायनः
डॉक्सिनेट (Doxinate) निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
अगर डॉक्सिनेट (Doxinate) की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।